पोरबंदर के एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 लोगों की मौत.........
पोरबंदर के एयर एन्क्लेव में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 लोगों की मौत.........
अधिकारियों ने बताया कि क्रैश के दौरान घायल दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, एक व्यक्ति की कूदने से मौत हो गई.
गुजरात के पोरबंदर में रविवार, 5 जनवरी को कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Coast Guard Helicopter Crash) हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि क्रैश के दौरान घायल दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, एक व्यक्ति की कूदने से मौत हो गई. यह हादसा कोस्टगार्ड एयर एन्क्लेव यानी एयरपोर्ट पर हुआ है.
इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद सभी हेलीकॉप्टर सवार को पोरबंदर सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पोरबंदर के IG रेंज ने इस हादसे की पुष्टि की है.
भारतीय तटरक्षक के एक अधिकारी ने बताया कि कोस्ट गार्ड का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इस दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. पोरबंदर कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
ALH हेलीकॉप्टर
ALH हेलीकॉप्टर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है. ALH को "ध्रुव" नाम से भी जाना जाता है. इसे सेना और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया था. यह साल 2002 से सेवा में है. यह हेलीकॉप्टर सर्च ऑपरेशन और बचाव, परिवहन, एंटी-सबमरीन युद्ध जैसे मिशनों में सक्षम है.
सेना, नौसेना और वायुसेना सहित भारतीय सशस्त्र बल ध्रुव को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं. इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है. ALH एक मजबूत और सक्षम हेलीकॉप्टर है. लेकिन समय-समय पर इसमें तकनीकी खामियां और दुर्घटनाएं भी सामने आती रही हैं.
बता दें कि बीती 2 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरकर मुंबई जा रहा था. उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर शहर के रिहायशी इलाके बावधन के पास क्रैश हो गया था.