कटनी से पन्ना 350 पाव देशी शराब ला रहे दो आरोपियों को दो बाइक सहित आबकारी टीम ने पकड़ा ..........

कटनी से पन्ना 350 पाव देशी शराब ला रहे दो आरोपियों को दो बाइक सहित आबकारी टीम ने पकड़ा .......... मध्य प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत पन्ना जिले में कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध शराब की धर-पकड़ जारी है । इसी दौरान पन्ना आबकारी टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । दो मोटर साईकल सहित दो आरोपियों सहित 350 पाव देशी सादा मदिरा जप्त की गयी है । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है । विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली कि कटनी से मोटर साईकल से चार व्यक्ति थैलों में भरकर अवैध शराब लेकर पन्ना की तरफ आ रहे है । सूचना की पुष्टि होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी । उनके दिए निर्देश दो टीम गठित कर प्राप्त सूचना अनुसार अलग-अलग जगहों पर घेराबंदी के लिए लगाया गया । पन्ना-कटनी मार्ग से जंगल में कुछ अंदर पन्ना-बराछ मार्ग पर दोनो बाइक खड़ी कर चारों व्य...