Posts

Showing posts from December, 2024

उज्जैन: तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा, तीन की मौत , कई घायल........

Image
  उज्जैन: तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा, तीन की मौत , कई घायल........ मध्यप्रदेश। उज्जैन में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। यह पिकअप वाहन मजदूरों से भरकर जा रहा था। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में 24 लोग सवार थे। चार से पांच मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। महिदपुर में घायलों का इलाज किया जा रहा है। यह हादसा महिदपुर के डेलची गांव में हुआ है। पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर रतलाम जा रहा था। बताया जा रहा है कि, यह हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ है। तेज रफ़्तार के कारण पिकअप वाहन सड़क से नीचे उतरा और पलट गया। जिन लोगों की मौत हुई वे वाहन के नीचे दब गए थे। हादसा होते ही स्थानीय लोग मदद के लिए आये और पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी गई। फिलहाल वाहन चालक फरार है। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों में जसोदा बाई, कंचन बाई और बाला राम शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों का उज्जैन के जिला अस्पताल ...

सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या, परिवहन विभाग घोटाले को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा दावा, मांगी सुरक्षा..........

Image
 सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या, परिवहन विभाग घोटाले को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा दावा, मांगी सुरक्षा.......... परिवहन विभाग में सैकड़ों करोड़ का घोटाला करने वाले सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। यह दावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया है। उन्होंने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताते हुए उसके लिए सुरक्षा की मांग भी की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - बीते दस साल से परिवहन में भाजपा के दो मंत्री थे। चेकपोस्ट पर आज भी वसूली की जा रही है। पहले 70 प्रतिशत मंत्री और अधिकारी खाते थे अब यह 100 प्रतिशत हो गया है। भाजपा क्राइम और करप्शन की सरकार है। जब भी सौरभ शर्मा आएगा कई राज खुलेंगे। इसी कारण आशंका है कि, उसकी हत्या हो सकती है। सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जानी चाहिए। जो लोग सत्ता में है वे सभी संदिग्ध हैं। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा था। इस छापेमारी में लोकायुक्त ने करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद आयकर विभाग और अंततः ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। छापेमारी से पहले ही सौरभ शर्मा दुबई भाग गया...

उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई, शीतलहर की संभावना, नये साल में ठंड का असर ग्वालियर&चंबल में ज्यादा...........

Image
  उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई, शीतलहर की संभावना, नये साल में ठंड का असर ग्वालियर&चंबल में ज्यादा........... भोपाल  प्रदेश में सोमवार को दिन का सबसे कम 18 डिग्री सेल्सियस तापमान टीकमगढ़ का दर्ज किया गया, जिससे टीकमगढ़ और नौगांव में सोमवार का दिन सबसे शीतल रहा। पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ चुका है इसके साथ ही हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। वहां से आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है। आगामी तीन से चार दिन तक रात के तापमान में गिरावट बनी रह सकती है। कई शहरों में शीतलहर चलने के आसार हैं। दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा मध्यप्रदेश में सोमवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा। सबसे ठंडा टीकमगढ़ रहा, जहां पारा 18 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव में 18.5 डिग्री, ग्वालियर-रीवा में 19 डिग्री, सीधी में 19.8 डिग्री, खजुराहो में 20.2 डिग्री और सतना में 20.3 डिग्री रहा। इसी तरह शिवपुरी में 21 डिग्री, जबलपुर में 21.6 डिग्री, उमरिया में 22 डिग्री, पचमढ़ी, मलाजखं...

आटे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने घरों का बजट बिगाड़ा, आटे की कीमतें 15 साल के उच्चतम स्तर पर.......

Image
  आटे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने घरों का बजट बिगाड़ा, आटे की कीमतें 15 साल के उच्चतम स्तर पर......... भारत में जहां गेहूं का आटा रोजमर्रा के भोजन का जरुरी हिस्सा है, वहां आटे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है. ये समस्या इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि आटे की कीमतें 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. कान्टार रिपोर्ट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के असर से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण इलाके हो रहे हैं. यहां परिवारों के खर्चे बढ़ गए हैं और FMCG सेक्टर की ग्रोथ भी इससे धीमी पड़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में FMCG सेक्टर की ग्रोथ 4 फीसदी रही है, जो पिछले साल के मुकाबले धीमी है. इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी FMCG का विकास धीमा होकर 4.5 परसेंट रह गया है. खास बात है कि गेहूं के आटे का दाम इस धीमे विकास की सबसे बड़ी वजह बन गई है. 15 साल में सबसे महंगा गेहूं का आटा! आटे की कीमतें दिसंबर में 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, ये कीमत जनवरी 2009 के बाद सबसे ज्यादा है. आटे की कीमतों में इस बढ़ोतरी के असर से खाद्य महंगाई पर नियंत्रण पाने की सरकार की कोशिश...

उज्जैन लोकायुक्त का एक्शन: तहसीलदार मनीष जैन और बाबू 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप.........

Image
  उज्जैन लोकायुक्त का एक्शन: तहसीलदार मनीष जैन और बाबू 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप........... उज्जैन लोकायुक्त ने शुक्रवार को तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय में बाबू जय सिंह को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। मनीष जैन में सोनकच्छ में तहसीलदार के रूप में पदस्थ हैं। तहसील कार्यालय में ही उन्हें रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय में बाबू जय सिंह ने नामांतरण कराने के बदले सात हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिए थे। तहसीलदार और बाबू के खिलाफ शिकायत कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवींद्र दांगिया द्वारा दर्ज कराइ गई थी। कांग्रेस नेता रवींद्र दांगिया ने बताया कि, सोनकच्छ के पास ग्राम सांवेर स्थित एक प्लॉट के नामांतरण के लिए तहसीलदार मनीष जैन के अधीनस्थ स्टाफ ने सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने तहसीलदार और बाबू के खिलाफ एक्शन लिया। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने शुक्रवार को बाबू को रिश्वत के सात हजार रुपए दिए। इसके बाद बाबू ने तहसीलदार को सात हजार रुपए ले जाकर दे दिए।...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष प्रकाश सिंह ₹5 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए...........

Image
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष प्रकाश सिंह ₹5 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए...........  महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स नरसिंहपुर............. नरसिंहपुर से आकाश तिवारी की रिपोर्ट.............….   मध्य प्रदेश में भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन लगातार जा रही है , बावजूद इसके भ्रष्टाचारियों मामले में कोई कमी नजर नहीं आ रही है । आज़ का ताजा मामला समाने आया है जिसमें नरसिंहपुर जिले से महत्वपूर्ण अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों  पाएं , जहां जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ डॉक्टर आशीष प्रकाश सिंह को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । घूसखोरी अफसर फरियादी से शैली निकलवाने के नाम पर अपनी महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से रिश्वत ले रहा था । पूरी जानकारी............  जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर सीएमएचओ आशीष प्रकाश सिंह ने करेली में पदस्थ डॉक्टर अपूर्वा श्रीवास्तव की सैलरी निकालने के नाम पर अपने कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से 5000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत ...

सुशासन व वीर बाल दिवस के आयोजन हेतु भाजपा की जिला बैठक संपन्न..........

Image
    सुशासन व वीर बाल दिवस के आयोजन हेतु भाजपा की जिला बैठक संपन्न.......... नरसिंहपुर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नरसिंहपुर में आगामी 25 व 26 दिसम्बर को आयोजित सुशासन दिवस व वीर बाल दिवस के मण्डल व बूथ स्तर पर क्रियान्वयन हेतु जिला बैठक का आयोजन किया गया बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा की अध्यक्षता में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, महेंद्र नागेश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश प्रताप पटेल, जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक की शुरूआत महापुरूषो के चित्रो पर माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात नवनियुक्त सभी 22 मण्डलो के अध्यक्षो का स्वागत मंचस्त अतिथियों द्वारा किया गया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षो का आज की प्रथम जिला बैठक में स्वागत है आप सभी भाजपा के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रमुख ईकाई है। आप सभी पूर्ण ऊर्जा के साथ पार्टी द्वारा दिये गए कार्यो ...

बाबा महाकालेश्वर मंदिर में बड़ा भ्रष्टाचार, दो कर्मचारी गिरफ्तार, भगवान के भक्तों को भी नहीं छोड़ा........

Image
   बाबा महाकालेश्वर मंदिर में बड़ा भ्रष्टाचार, दो कर्मचारी गिरफ्तार, भगवान के भक्तों को भी नहीं छोड़ा........ उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंची है। मंदिर में सालों से जारी भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस की जांच में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके बैंक खातों में लाखों रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन पाया गया है।   दरअसल, भगवान महाकालेश्वर मंदिर में हर साल करीब 100 करोड़ रुपए की आय अर्जित होती है, जिसमें दान, लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन और अभिषेक की राशि शामिल है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से मंदिर की आमदनी में गिरावट दर्ज हो रही थी। जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि मंदिर के दो कर्मचारी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव श्रद्धालुओं से अवैध रूप से पैसा वसूल रहे थे। इनके बैंक खातों में लाखों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मिला है।   महाकालेश्वर मंदिर में भ्रष्टाचार की खबरें सामने आने के बाद सख्त कदम उठाए गए। दोषियों के खिलाफ एफआईआ...

MP के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ की राह होगी आसान, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की सूची.........

Image
MP के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ की राह होगी आसान, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की सूची. ......... ......... भोपाल....... मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने की राह आसान करने के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके. इस संबंध में रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेन की सूची भी जारी की गई है.पश्चिम रेल मंडल रतलाम के डीआरएम ने बताया कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसका ध्यान रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में  बलिया डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया- कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. उज्जैन होते हुए पहुंचेगी इंदौर यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया-कुंभ स्पेशल 22 एवं 25 जनवरी 2025 तथा 08 एवं 22 फरवरी 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलकर रतलाम मंडल के इंदौर , उज्जैन एवं शुजालपुर होते हुए अगले दिन बलिया पहुंचेगी.  इसी प्...

मंत्री पटेल ने प्रदेश भर से आए पंचायत प्रतिनिधियों से की मुलाकात........... गांवों का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता: मंत्री पटेल..

Image
  मंत्री पटेल ने प्रदेश भर से आए पंचायत प्रतिनिधियों से की मुलाकात........... गांवों का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता: मंत्री पटेल....... मंत्री पटेल ने प्रदेश भर से आए पंचायत प्रतिनिधियों से की मुलाकात पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि गांव का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता....... भोपाल............. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि गांव का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवन विहीन 1153 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि पुराने जर्जर पंचायत भवनों के संबंध में निर्णय लेने के लिए एक विशेष समिति गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आगामी पंचायत चुनाव तक कोई भी ग्राम पंचायत भवन विहीन न रहे। मंत्री पटेल ने गुरुवार को प्रदेश भर से आए पंचायत प्रतिनिधियों से निवास पर मुलाकात की।    मंत्री पटेल ने कहा कि पंचायतों को स्वावलंबी बनाने के लिए प्राथमिकताओं को चिन्हित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में शमशान घाट हो और साथ ही गौ-वंश संरक्षण के लिए व...

बस सुसनेर में पलटी… एक बच्ची की मौत, 20 लोग हुए घायल....

Image
  बस सुसनेर में पलटी… एक बच्ची की मौत, 20 लोग हुए घायल.......... राजगढ़......... आगर मालवा ज़िले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। इसमें 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। दिल्ली से इंदौर जा रही एक बस सुबह लगभग 7 बजे सुसनेर के पास पलट गई। हादसा उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552G पर किटखेड़ी मोड़ के पास हुआ। हादसे के बाद बस में फंसी बच्ची को जेसीबी की मदद से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायलों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ को गंभीर चोटों के कारण ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कलेक्टर, एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायज़ा लिया। कैसे हुआ हादसा हादसा सुबह करीब 7 बजे सुसनेर के पास किटखेड़ी मोड़ पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक़्त बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मदद के लिए आगे आकर घायलों को बस से बाहर निकाला। एक 6 साल की बच्ची बस के नीचे दब गई थी। जेसीबी मशीन की मदद से बस को हटाकर बच्ची को निकाला गया, लेकिन तब त...

होंडा और निसान एक बड़े मर्जर पर कर रहे विचार.........

Image
  होंडा और निसान एक बड़े मर्जर पर कर रहे विचार............. नई दिल्ली, जापान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑटोमोबाइल की दुनिया में अपनी अलग और दिग्गज पहचान रखने वाली दो कंपनिया (होंडा और निसान) अब एक साथ हाथ मिलाने की तैयारी में हैं. ग्लोबल मार्केट के अलावा घरेलू बाजार में चीनी और अमेरिकी कंपनियों ख़ास तौर पर टेस्ला और बीवाईडी से मुकाबला करने के लिए होंडा और निसान एक बड़े मर्जर पर विचार कर रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा और निसान के बीच संबंधों को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार बातचीत चल रही है. दोनों कंपनियां कई अलग-अलग पहलुओं पर विचार कर रही हैं जिसमें एक संभावित विलय भी शामिल है. यदि दोनों कपनियां एक साथ आती हैं तो ये ज्वाइंट वेंचर दुनिया की तीसरी सबसे बड़े ऑटो ग्रुप के रूप में उभर सकता है. यदि होंडा और निसान की ये साझेदारी मूर्तिरूप लेती है तो ज्वाइंट वेंचर ऑटो वर्ल्ड को एक नया स्ट्रक्चर देगा. होंडा और निसान के संयुक्त विलय से 54 बिलियन डॉलर की कंपनी बनेगी, जिसका वार्षिक उत्पादन 7.4 मिलियन वाहनों का होगा. जिससे यह टोयोटा और फॉक्सवैगन के बाद वाहन बिक्री के मामले म...

मध्यप्रदेश विधानसभा से लाडली बहना योजना का आया नया अपडेट, जल्द शुरू होगा नया रजिस्ट्रेशन...........

Image
  मध्य प्रदेश विधानसभा से लाडली बहना योजना का आया नया अपडेट, जल्द शुरू होगा नया रजिस्ट्रेशन........... भोपाल......... मध्य प्रदेश की चर्चित लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में बताया कि इस योजना में 20 अगस्त 2023 के बाद नया रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने इसकी जानकारी दी.बता दें कि सूबे की सियासत के चर्चा के केंद्र में रही इस योजना से सरकार पर बोझ भी पड़ रहा है. कुछ दिनों पहले सीएम मोहन यादव ने इसे स्वीकार किया था. मंत्री ने सदन में बताया कि ये योजना जारी है और पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है. उनसे ये सवाल कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पूछा था जिसका उन्होंने लिखित जवाब दिया. मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने शुरू की गई थी. इसके तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये उनके खाते में भेजती है. राज्य में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 1.29 है.कांग्रेस विधायक ग्रेवाल ने सदन में योजना स...

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ऑल सीजन टेंट में लग्जरी ग्लैम्पिंग का मिलेगा अनुभव : राज्य मंत्री लोधी.........

Image
   प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ऑल सीजन टेंट में लग्जरी ग्लैम्पिंग का मिलेगा अनुभव : राज्य मंत्री लोधी.........  चंदेरी इको रिट्रीट’ की शुरुआत 18 दिसंबर से : राज्य मंत्री लोधी स्त्री फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन पर दर्शक ले सकेंगे सेल्फी प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ऑल सीजन टेंट में लग्जरी ग्लैम्पिंग का मिलेगा अनुभव : राज्य मंत्री लोधी क्राफ्ट बाजार, फूड फेस्टिवल, स्थानीय कल्चरल परफॉरमेंस के साथ कर सकेंगे हेरिटेज वॉक : राज्य मंत्री लोधी देश के पहले क्रॉफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज “प्राणपुर” से खरीदे चंदेरी साड़ी भोपाल प्रसिध्द ऐतिहासिक नगर चंदेरी में एडवेंचर के रोमांच और लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लग्ज़री ग्लैपिंग के अनुभव के लिए ‘चंदेरी इको रिट्रीट’ की शुरुआत 18 दिसंबर से की जा रही है। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि ‘चंदेरी इको रिट्रीट’ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी चंदेरी को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का एक प्रयास है। चंदेरी इको रिट्रीट, पर्यटकों और आगंतुकों को चंदेरी की समृद्ध विरास...

प्रदेश में प्रगतिरत राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की मंत्री सिंह ने समीक्षा बैठक.........

Image
  प्रदेश में प्रगतिरत राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की मंत्री सिंह ने समीक्षा बैठक......... लोकनिर्माण से लोककल्याण भोपाल लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को भोपाल निवास कार्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में प्रगतिरत राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, और आगामी कार्य-योजनाओं की समीक्षा की। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बैठक में कहा कि प्रदेश में एनएचएआई की सभी प्रगतिरत परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर परियोजनाओं का पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है ताकि जनता को सुगम और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। मंत्री सिंह ने कहा की “निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सड़क सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाए।उन्होंने निर्माण संबंधी लंबित विषयों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के समयबद्ध निर्माण के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। मंत्री सिंह ने परियोजनाओं में वन अनुमति और भू-अर्जन संबंधी समस्यायों के समाधान के लि...

जनजातीय और क्षेत्रीय बोलियों में हो रहा है पुस्तकों का प्रकाशन: स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह..........

Image
  जनजातीय और क्षेत्रीय बोलियों में हो रहा है पुस्तकों का प्रकाशन: स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह.......... भोपाल स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रदेश में वर्ष 2025-26 शैक्षणिक सत्र में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य-पुस्तक शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही आसानी से सुलभ हो। मंत्री श्री सिंह सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पाठ्य-पुस्तकों के वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उनकी क्षेत्रीय बोलियों में पढ़ाये जाने की अनुसंशा की गई है। इसके अनुरूप प्रदेश में पाठ्य-पुस्तक निगम द्वारा बहु भाषा में जनजातीय और क्षेत्रीय बोलियों पर कहानी की किताबों का प्रकाशन किया जा रहा है। बैठक में पाठ्यक्रम तैयार करने और शिक्षकों की प्रशिक्षण व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। पाठ्य-पुस्तक निगम के अधिकारियों ने पिछले शैक्षणिक सत्र में पाठ्य-पुस्तकों के प्रकाशन और उनके वितरण व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्...

Forex मार्केट में 4.85 करोड़ की धोखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने गैंग के 5 वें सदस्य को किया गिरफ्तार.........

Image
 Forex मार्केट में 4.85 करोड़ की धोखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने गैंग के 5 वें सदस्य को किया गिरफ्तार......... गैंग के अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार भोपाल........ क्राइम ब्रांच इंदौर ने फॉरेक्स मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में गैंग के कुल 5 आरोपी नागपुर (महाराष्ट्र), रायपुर (छत्तीसगढ़), सूरत और भरूच (गुजरात) से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हाल ही में पकड़ा गया आरोपी हीरेन पटेल (37) गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर ठगी की रकम दुबई में गैंग के सरगनाओं तक पहुंचाता था। धोखाधड़ी का तरीका और घटना का विवरण फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां गैंग के सदस्यों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच दिया। आरोपी ने फरियादी को Mstock Max नामक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाया, जिसमें फर्जी प्रॉफिट दिखाया गया। शुरुआत में 10,000 रुपये के निवेश पर 40,000 रुपये का फर्जी प्रॉफिट दिखाकर उन्हें लालच दिया गया। इसके बाद फरियादी ने गैंग के बताए बैंक खातों में...

राजस्व विभाग के मैदानी कामकाज में आज गहरा सकता है संकट, पटवारी कर रहे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार.....

Image
  राजस्व विभाग के मैदानी कामकाज में आज गहरा सकता है संकट, पटवारी कर रहे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार......... रायपुर........ राजस्व विभाग के मैदानी कामकाज में आज में संकट गहरा सकता है. आश्वासनों के बावजूद बीत छह माह से पटवारी कार्यालयों में तकनीकी संसाधन मुहैया नहीं कराए जाने के खिलाफ ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार शुरू हो गया है. राजस्व पटवारी संघ ने इसके लिए पहले ही अल्टीमेटम सौंप चुका है. तकनीकी संसाधनों के अभाव में प्रदेश भर के पटवारी आज से ऑनलाइन कार्यों का बायकॉट करेंगे. इससे विभागीय कामकाज पर सीध असर पड़ना तय है. दूसरी तरफ मौजूदा धान खरीदी के सीजन में किसानों के खाते में किसी तरह की त्रुटि हुई, तो इसमें सुधार तक संभव नहीं हो पाएगा. इससे धान संकट के हालात भी खरीदी में तकनीकी पैदा होंगे. राजस्व पटवारी संघ ने ऑनलाइन कार्यों के बहिष्कार को लेकर राजस्व मंत्री और राजस्य सचिव समेत आला अफसरों को पहले ही अल्टीमेटम सौंप दिया है. इधर बहिष्कार की स्थिति में प्रदेश में रजिस्ट्री के कार्यों पर असर पड़ेगा. इसके अलावा भुईयां के कार्यों से लेकर भूमि सुधार जैसे काम पूरी तरह ठप पड़ सकते हैं. दूसरी त...

शहडोल भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी...........

Image
  शहडोल भारतीय जनता पार्टी ने अपने मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी........... शहडोल शहडोल में भाजपा ने संगठन महापर्व के दौरान 19 में से 16 मंडल अध्यक्षों की घोषणा रविवार की देर रात कर दी है। इनमें से 5 मंडल अध्यक्षों पर भाजपा संगठन ने दोबारा भरोसा जताया है। वहीं 3 मंडल चुनाव में गुटबाजी के कारण उनके परिणाम घोषित नहीं हो सके हैं। उम्मीद जताई जा रही है एक दो दिन के भीतर लंबित तीनों मंडलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इन तीनों मंडलों के अध्यक्षों के नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण शहडोल की सूची लंबित थी। वहीं भोपाल से संगठन और चुनाव अधिकारी पूरी सूची एक साथ जारी करने के पक्ष में थे, लेकिन स्थानीय नेताओं की मांग पर पार्टी ने विवादित मंडलों को छोड़कर शेष सूची जारी कर दी। तीनों विधानसभा में रिपीट हुए मंडल अध्यक्ष भाजपा संगठन द्वारा जारी सूची के अनुसार 5 मंडल अध्यक्षों को दोबारा मौका मिला है। इनमें ब्यौहारी और जैतपुर से 2-2 मंडल अध्यक्ष और जयसिंहनगर से एक मंडल अध्यक्ष का नाम शामिल है। इन पांचों मंडल अध्यक्षों को रिपीट करने में स्थानीय विधायकों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष की मुख...

आज पेश होने वाला यह बिल अब लोकसभा के कार्यसूची से हटा दिया, नहीं होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पेश............

Image
                 आज पेश होने वाला यह बिल अब लोकसभा के कार्यसूची से हटा दिया, नहीं होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पेश............ नई दिल्ली.......... बीते कुछ दिनों से देश में “वन नेशन, वन इलेक्शन” (एक राष्ट्र, एक चुनाव) के विषय पर चर्चा तेज हो गई है। इस विषय से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक आज लोकसभा में पेश किए जाने थे, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इन विधेयकों को स्थगित कर दिया गया है। आज पेश होने वाला यह बिल अब लोकसभा के कार्यसूची से हटा दिया गया है। सरकार ने क्यों बदला फैसला? इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यसूची में कहा गया था कि ये विधेयक सोमवार को संसद में रखे जाएंगे, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सरकार ने अचानक बिल पेश करने का फैसला क्यों बदला। फिलहाल, यह भी नहीं बताया गया है कि इन विधेयकों को कब लाया जाएगा। कब खत्म होगा शीतकालीन सत्र लोकसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, और यह देखना होगा कि सरकार इस बिल को इसी सत्र के दौरान पेश करती है या बाद में। सूत्रों के अनुसार, सरकार अब इन विधेयकों को तब...

वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल में क्या है, 2034 तक नहीं हो पाएंगे विधानसभा&लोकसभा के एक साथ चुनाव.........

Image
 वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल में क्या है, 2034 तक नहीं हो पाएंगे विधानसभा&लोकसभा के एक साथ चुनाव......... नई दिल्ली...... देशभर में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ करवाने की ओर मोदी सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद विधेयक को संसद के शीत सत्र के दौरान ही लोकसभा में पेश कर दिया जाएगा। बता दें कि एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनाई थी। 14 मार्च को समिति ने अपनी रीपोर्ट सौंप दी थी। एकसाथ चुनाव कराने के लिए प्रस्तावित विधेयक में संकेत यही मिलता है कि यह प्रक्रिया 2034 से लागू की जाएगी। विधेयक की कॉपी की बात करें तो अगर किसी लोकसभा या विधानसभा में समय से पहले चुनाव करना है तो संसद या फिर विधानसभा को भंग करना पड़ेगा। विधेयक में आर्टिकल 82 (A) को शामिल करने का प्रस्ताव है जिसके तहत सभी विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव साथ में कराए जाएंगे। इसके अलावा आर्टिकल 83 में भी संशोधन करना पड़ेगा। इसमें संसद के सदनों के कार्यकाल की बात कही गई है। इसके अलावा आर्टिकल 172 और 327 में भी संशोधन करना होगा। इन आर्टिकल म...