कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत अभियान ? ना साफ सफाई ना रखरखाव " बरमान ग्राम पंचायत " .........

कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत अभियान ? ना साफ सफाई ना रखरखाव " बरमान ग्राम पंचायत " .........

नरसिंहपुर से आकाश तिवारी की रिपोर्ट................



प्रतिनिधि नरसिंहपुर (महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स ) बरमान ग्राम पंचायत निर्मल स्वस्थ अभियान पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर रहा है । स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने के  उद्देश्य से दीवारों पर स्वच्छता के संदेश के साथ कई तरह की पेंटिंग बनाई गई है इस अभियान के बीच जब गरीबों की बस्तियां में बदहाली सामने आती है । तो यह अभियान महज एक दिखावा सा लगता है ।



 एक तरफ वाहनों के जरिए ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता के नगमे लोगों को सुनाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बरमान बस स्टैंड में उपस्थित सार्वजनिक शौचालय एवं हॉट बाजार में उपस्थित सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का आलम लगा हुआ है । शौचालय में कोई भी उचित व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा नहीं की गई है शौचालय का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हालत में है वही दूसरी तरफ आपत्तिजनक लोग शाम के समय वहां शराबियों का जमघट लग जाता है । सामुदायिक शौचालय में ना ही पानी की व्यवस्था है ,ना  ही लाइट की , लगता है पंचायत लोगों को ठेंगा दिखा रहा है और स्वच्छता के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है ।

महिलाओं को हो रही असुविधा.....................

बस स्टैंड में उपस्थित सार्वजनिक शौचालय है जहां पर दिन में हजारों यात्रियों एवं महिलाएं वहां से आती जाती रहती है । वहां शौचालय न होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसकी कई बार शिकायत भी की गई उसके उपरांत अभी तक कोई भी ग्राम पंचायत द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारी ने इस तरफ लौटकर नहीं देखा अब देखना होगा कि इसकी खबर चलने के बाद ग्राम पंचायत कुंभकरण की नींद से कब जागेगी।


समुदायिक शौचालय में रात में लगता है जमघट............

   समुदायिक शैचलाय बस स्टैंड पर रात के समय लगता है शराबियों का जमघट और वह शराब पीकर वहीं पर शराब की बोतल एवं पानी की बोतल वहीं पर छोड़कर चले जाते हैं जिससे शौचालय में गंदगी का आलम बना रहता है ।


 इनका कहना है..............

 *ग्राम पंचायत सचिव अरुण शर्मा ने कहा मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कुछ समय पश्चात सामुदायिक शौचालय का जल्दी जीणोद्धार किया जाएगा ।*

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां