गोटेगांव में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का भव्य स्वागत.....……....

 गोटेगांव में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का भव्य स्वागत.....……....

आकाश तिवारी की रिपोर्ट...........



महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स  प्रतिनिधि, नरसिंहपुर: गोटेगांव के श्री राम मंदिर में गुरूवार का दिन भक्तिमय और ऐतिहासिक रहा, जब द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन। शंकराचार्य महाराज ने भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना कर भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर भक्तों ने भाव विभोर होकर शंकराचार्य महाराज की पादुकाओं का पूजन किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। मंदिर परिसर भक्तिमय मंत्रोच्चारण और जयकारों से गूंज उठा। शंकराचार्य महाराज ने अपने प्रवचन में सभी भक्तों को धर्म, सत्य और आत्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और अपनी शुभ आशीष से सभी को कृतार्थ किया। इस पावन अवसर पर नगर वासियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। 

भिक्षा, साधुओं की परंपरा का निर्वहन.................

गोटेगांव के श्री राम मंदिर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने सनातन परंपरा के अनुसार भिक्षा ग्रहण कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। साधु, संतों की विनम्र जीवन शैली और भिक्षा ग्रहण की परंपरा को निभाते हुए उन्होंने भगवान श्री राम के चरणों में श्रद्धा समर्पित की। मंदिर प्रांगण में भिक्षा ग्रहण करते समय उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत और भावपूर्ण दृश्य का साक्षी बनने का सौभाग्य पाया। भिक्षा ग्रहण के पश्चात शंकराचार्य जी महाराज ने धर्म, संयम और विनम्रता का महत्व बताते हुए भक्तों को सत्कर्म और साधना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। भिक्षा ग्रहण के बाद महाराज श्री ने सभी भक्तों को धर्म, सत्य और विनम्रता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे शंकराचार्य महाराज जबलपुर के लिए रवाना हो गए।




आगवानी पर हुआ भव्य स्वागत............

  गोटेगांव में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के आगमन पर श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम प्रस्तुत किया। श्री राम मंदिर में पूजन अर्चन के पश्चात जब शंकराचार्य अपने शिष्य के निवास पहुंचे, तो ढोल, नगाड़ों और भव्य आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां