अब भ्रष्टाचारियों की खेर नहीं अब फोन पर हो सकेगी भ्रष्टाचारियों की शिकायत.......... मोहन सरकार का निर्णय, भोपाल से जारी हुआ टोल फ्री नंबर, बनाई गई रणनीति............


 अब भ्रष्टाचारियों की खेर नहीं  अब फोन पर हो सकेगी भ्रष्टाचारियों की शिकायत..........

मोहन सरकार का निर्णय, भोपाल से जारी हुआ टोल फ्री नंबर, बनाई गई रणनीति............

नाम गोपनीय रहने का है प्रावधान-एसपी ...........


भोपाल/ जबलपुर (महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स )। अब जबलपुर सहित प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से  भ्रष्टाचारियों की शिकायत फ़ोन कार दर्ज हो सकती है । प्रदेश की मोहन सरकार इस मामले में सख्त नजर आ रही है। प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने पहली बार रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों को सुनने और उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ऐसा पहली बार है, जब मप्र लोकायुक्त पुलिस ने भी अपने नंबर इस तरह से सार्वजनिक किए हैं। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने जानकारी दी है कि रिश्वत मांगने वालों की सूचना अब 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है। यह  भी तय किया गया है कि हर बड़े सरकारी दफ्तर के बाहर लोकायुक्त पुलिस द्वारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें रिश्वतखोरी की शिकायत के लिए इन नंबरों का प्रचार किया जा रहा है।जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने जय लोक से चर्चा के दौरान बताया कि यह नया विकल्प प्रदेश के सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। भोपाल में इसके लिए पृथक से सेल बनाया गया है। इस टोल फ्री और लैंड लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद सम्बंधित क्षेत्र  के अधिकारियों तक जाँच के लिए शिकायत पहुँचेगी। शिकायतकर्ता चाहेंगे तो उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। नाम गोपिया रखने कि बात पोस्टर में स्पष्ट रूप से उल्लेखित की जाएगी।



45 दिन में 72 छापे......

विगत 45 दिन का आकड़ा देखें तो मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने लगभग 72 भ्रस्टाचारियों और रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्यवाही की है। वर्तमान समय में हर क्षेत्र में लोकायुक्त की कार्यवाही की संख्या में इजाफा हुआ है। यह कार्यवाही पहले के आकड़ों से कहीं ज्यादा है।अब तो लोकायुक्त की कार्यवाही एक साथ कई शहरों में एक साथ सम्पादित हो जाती है। लोकायुक्त विभाग के कार्य करने की प्रक्रिया और गति पहले से अधिक बाद गई है।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां