नशा मुक्ति जन चेतना अभियान को लेकर ग्राम पंचायत देवरी कला में किया गया जन चौपाल का आयोजन......

 नशा मुक्ति जन चेतना अभियान को लेकर ग्राम पंचायत देवरी कला में किया गया जन चौपाल का आयोजन......

 एक एक व्यक्ति को नशा मुक्त कर पाये, तो अभियान सफल गौरव चाटे......

नरसिंहपुर से आकाश तिवारी की रिपोर्ट........... 





नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत देवरी कला गांव में आज नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका के निर्देशन में जनचौपाल का आयोजन किया गया जिसमें थाना कोतवाली प्रभारी गौरव चाटे ने जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया वहीं जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई वही जन चौपाल में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।



  लगातार जिले में जन  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है नशा मुक्ति नरसिंहपुर नशा शरीर के साथ साथ मानसिक आर्थिक , सामाजिक , रूप से पतन करता है।  थाना प्रभारी गौरव चाटे ने नशा के प्रकारों व अपराधों पर प्रकाश डाला तथा जन चौपाल में महिलाओं से अपील की परिवार को अनुशासन, संस्कारित कर आप आगे आकार परिवार को नशा मुक्त कराए।*

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां