गाडरवारा का एनटीपीसी बना मौत का अड्डा , प्रशासन ने कि सही तरीके से जांच तो एनटीपीसी की उजागर होगी बडी लापरवाही..........🔥

 🔥🔥 गाडरवारा का एनटीपीसी बना मौत का अड्डा , प्रशासन ने कि सही तरीके से जांच तो एनटीपीसी की उजागर होगी बडी लापरवाही..........🔥🔥







  खबर गाडरवारा से जहां जिले प्रसिद्ध एनटीपीसी में लगातार लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है, क्यों तो एनटीपीसी कर्मचारियों की सुरक्षा की बात करता है और दूसरी तरफ एनटीपीसी द्वारा कई अनदेखी देखने को मिलती है । 2 दिन पूर्व एनटीपीसी में एक युवक ऊपर से गिरने से उसकी मौत हो गई कहां जा रहा है कि वह कोई सुरक्षित सेफ्टी उपकरण नहीं पहना हुआ था 
 लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर आज दिनांक तक शासन प्रशासन की ओर से न किसी जनप्रतिनिधियों में ध्यान नहीं दिया । जिसकी वजह से बाय हर वर्ष एनटीपीसी के अंदर से निकल रही लाशें एक होनहार युवा किसी के घर का चिराग बुझ गया अगर इसमें किसी ने राजनीति की तो भगवानों से कभी माफ नहीं करेगा । 


क्या पुलिस इन पहलुओं पर जांच करेगी क्या.........
अंदर की सच्चाई , मृतक मजदूर को शिफ्ट इंजाई ने ऊपर की बंद लाइट को सुधारने भेजा था। जिस का आदेश नोटिफिकेशन एनटीपीसी द्वारा जारी किया गया था। उसे डिलीट कर दिया गया आदेश से छेड़छाड़ हो गई इसकी जांच हो। 40 फुट उंचाई बताई जा रही जबकि घटना स्थल जहां है। 




        उसकी 60 मीटर 150 फुट उंचाई है, मृतक जहां सुधार कार्य कर रहा था। 150 फुट ऊपर से गिरने से मजबूत की मौत हुई, जिस सीढ़ियों से मृतक 150 फुट ऊपर गया उन सीढ़ियों पर कोयला पड़ा हुआ शायद पैर फिसलने से हादसा हुआ है, एनटीपीसी अंदर काम कर रहे मजदूरों पर काम करने का दवाब बनती है ‌ । और अनसेफ जगह बगैर सुरक्षा के काम करवाती है , इसकी भी जांच हो बेरोजगार युवा पीढ़ी रोजगार के चक्कर में एनटीपीसी में काम तो करते हैं लेकिन उनकी जिंदगी भगवान भरोसे चलती है पुलिस प्रशासन जन प्रतिनिधियों से आशा करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो । और फिर ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो जिसमें कोई मजदूर की जान चली जाए या जान से हाथ धोना पड़े । 
एनटीपीसी अधिकारी देते हैं कर्मचारियों पर दबाव.........…
 एनटीपीसी अधिकारी देते हैं कर्मचारियों पर दवा सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकारी जब कोई मजदूर के जाने का समय होता है तभी उसे काम दे देता है इसके चलते कर्मचारी जल्दबाजी करते हैं और घटना के शिकार होते हैं ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां