सागर,जीवन के प्रत्येक पल को आनन्द से व्यतीत करना ही सार्थक है - डाॅ0 प्रतिभा तिवारी ..…...

 सागर,जीवन के प्रत्येक पल को आनन्द से व्यतीत करना ही  सार्थक है - डाॅ0 प्रतिभा तिवारी ..….....


स्वामी विवेकानन्द विष्वविद्यालय सागर, भारतीय स्त्री शक्ति मध्यप्रदेष एवं सरस्वती उ0 मा0 विद्यालय मोतीनगर सागर के संयुक्त तत्वाधान में कौशल विकास से स्वावलम्बन की ओर विचारधारा को समाहित करते हुए कार्यशाला का आयोजन कियागया। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय स्त्री शक्ति मध्यप्रदेष की प्रदेषउपाध्यक्ष, डाॅ0प्रतिभा तिवारी नेे छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा, हमें यदि जीवन को सार्थक बनाना है तो उसके प्रत्येक पल को आनन्द से आत्मसात करना होगा,आपने लक्ष्मी बाई जयन्ती का भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि हम इतिहास में यदि लक्ष्मी बाई को देखे तो सहज ही ज्ञात होगा कि कितनी कठिन परिस्थिति में भी रानी ने अपनी मर्यादा को बचाए रखा अंग्रेजों से युद्ध किया अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर घोड़े पर सवारी की। तलवार चलाना भी सीखा एवं युद्ध कौषल प्राप्त किया। आज भी हमारी हर छात्राओं को उसी साहस और शौर्य की अवष्यकता है कि उन्हें अपने अन्दर के ‘‘हुनर’’अर्थात् कौशल को विकसित करना होगा जिससे हमारे अन्दर आत्मविष्वास पैदा हो जाएऔर जीवन में हमारा कौषल हमें स्वावलम्बन की दिषा प्रदान करें। मुख्य अतिथि जुपीटर स्कूल सागर (म0प्र0) की श्रीमतीश्वेता शर्मा जी ने कहा - हम मोबाईल का प्रयोग करते है हमें नितनूतन जानकारी भी मिलती है लेकिन हमें वही जानकारी लेनी है जो जीवन के लिए श्रेयस्कर हो हमें नैतिक मूल्यों का ध्यान रखना होगा तभी समाज में हम आदर्ष स्थापित कर सकेंगें। विषिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य, मनीष खरे ने कहा - छात्राओं के लिए तो नैतिक आचरण कासदैव पालन करना ही आवष्यक है हमें अपनी वीरांगनाओं के चरित्र का पठन-पाठन भीकरना चाहिए जिससे हम अपने गौरवषाली इतिहास से अवगत हो सकें और उसका अनुकरणकरें। विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं प्रबंधन की डाॅ0 सुनीता दीक्षित जी ने आभार ज्ञापित किया। विभागाध्यक्ष, श्रीमती शैलबाला बैरागी तथा प्राध्यापक, श्रीमती ज्योति गौतम ने कार्यषाला में साबुन बनाना, टाई एण्ड डाई तथा बुटिकप्रिन्ट का प्रषिक्षण दिया। इसी कार्यषाला के अन्तर्गत विष्वविद्यालय में संचालित आपदाप्रबंधन विभाग के ए के सिंह द्वारा ‘‘अग्नि सुरक्षा’’ का भी प्रषिक्षण देकर सावधानियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर  रजिया,श्रीमती मुस्कान बैरागी,  सुमन तिवारी,  मंजू,  अंतिमा शर्मा,कैप्टन पी0के0 दत्ता जी के साथ सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें। छात्राओं ने आनन्दपूर्वक प्रषिक्षण ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजन श्री अल्पेष याषिका द्वारा किया गया। कल्याणमंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां