गोटेगांव में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का भव्य स्वागत.....……....

गोटेगांव में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का भव्य स्वागत.....…….... आकाश तिवारी की रिपोर्ट........... महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स प्रतिनिधि, नरसिंहपुर: गोटेगांव के श्री राम मंदिर में गुरूवार का दिन भक्तिमय और ऐतिहासिक रहा, जब द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन। शंकराचार्य महाराज ने भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना कर भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर भक्तों ने भाव विभोर होकर शंकराचार्य महाराज की पादुकाओं का पूजन किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। मंदिर परिसर भक्तिमय मंत्रोच्चारण और जयकारों से गूंज उठा। शंकराचार्य महाराज ने अपने प्रवचन में सभी भक्तों को धर्म, सत्य और आत्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और अपनी शुभ आशीष से सभी को कृतार्थ किया। इस पावन अवसर पर नगर वासियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। भिक्षा, साधुओं की परंपरा का निर्वहन................. गोटेगांव के श्री राम मंदिर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने सनातन परंपरा के अन...