Posts

Showing posts from August, 2024

मध्‍य प्रदेश में क्रमोन्नति योजना में सरकार ने किया बदलाव, अब पदोन्नति छोड़ने वाले कर्मचारी को नहीं दिया जाएगा उच्चतर वेतनमान......

Image
  मघ्यप्रदेश  में क्रमोन्नति योजना में सरकार ने किया बदलाव, अब पदोन्नति छोड़ने वाले कर्मचारी को नहीं दिया जाएगा उच्चतर वेतनमान............ आकाश तिवारी की रिपोर्ट........ भोपाल......... भोपाल। प्रदेश में जिन कर्मचारियों को पद नहीं होने या अन्य कारण से पात्र होने के बाद भी पदोन्नति नहीं मिल पाती है, उन्हें क्रमोन्नति के माध्यम से उच्चतर वेतनमान का लाभ दिया जाता है। कई बार पारिवारिक परिस्थिति या अन्य कारण से कर्मचारी पदोन्नति लेने से इन्कार कर देते हैं।  ऐसे कर्मचारियों को अब सरकार उच्चतर वेतनमान का लाभ नहीं देगी। इसके लिए 22 वर्ष बाद 2002 के क्रमोन्नति संबंधी निर्देश में संशोधन किया गया है। हालांकि, अब क्रमोन्नति के स्थान पर समयमान वेतनमान की व्यवस्था लागू हो चुकी है। प्रदेश में पदोन्नति नियम 2002 के साथ क्रमोन्नति के निर्देश भी जारी किए गए थे। इसमें यह प्रावधान था कि ऐसे कर्मचारी, जिन्हें क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है, उनको जब उच्च पद पर पदोन्नत किया जाता है और वह ऐसी पदोन्नति लेने से इन्कार करता है तो उसे दिए गए क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ भी समाप्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ह...

सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग मामलों की संख्या 82 हजार के पार, अब तक सबसे ज्यादा............

Image
  सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग मामलों की संख्या 82 हजार के पार, अब तक सबसे ज्यादा............ नई दिल्ली.......  सुप्रीम कोर्ट में पेडिंग मामले 82 हजार से ज्यादा हो गए हैं। ये आंकड़ा अब का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। पिछले दस साल में इमसें आठ गुना का इजाफा हुआ है। वहीं, सिर्फ दो बार बढ़ते मामलों पर लगाम लगाई गई है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या 83 हजार के करीब है जो अब तक की सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 2009 में बढ़ाकर 26 से 31 कर दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट में लंबित केसेज में कोई कमी नहीं आ रही है। 2013 में सुप्रीम कोर्ट में लंबित केसेज 50 हजार से बढ़कर 66 हजार तक पहुंच गए थे। हालांकि 2014 में यह घटकर 63 हजार तक आ गए थे। उस वक्त सीजेआई पी सतसिवम और आरएम लोढ़ा थे। बाद में सीजेआई एचएल दत्तू के कार्यकाल के दौरान 2015 में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या 59 हजार थी। 2016 में सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसेज की संख्या 63 हजार तक पहुंची। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर थे। बाद में जस्टिस जेएस खेखर...

कंटेनर से सागर में 12 करोड़ के मोबाइल चोरी, लापरवाही करने पर टी .आई और एएसआई पर कार्रवाई, जानें मामला.........

Image
  कंटेनर से सागर में 12 करोड़ के मोबाइल चोरी, लापरवाही करने पर टी .आई और एएसआई पर कार्रवाई, जानें मामला......... आकाश तिवारी की रिपोर्ट........... सागर........... मध्य प्रदेश के सागर जिले में हाईवे पर खड़े कंटेनर से 12 करोड़ के मोबाइल चोरी हो गए। यह सभी मोबाइल एप्पल कंपनी के हैं। 15 अगस्त को यह वारदात लखनादौन-झांसी हाईवे पर बांदरी थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों ने ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।  कंटेनर (यूपी 14 पीटी 0103) एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर चेन्नई से दिल्ली जा रहा था। उसमें ड्राइवर और एक सिक्योरिटी गार्ड था। लखनादौन में गार्ड ने एक अन्य युवक को सहयोगी बताकर कैबिन में बैठा लिया। नरसिंहपुर के पास नींद आने लगी तो ड्राइवर ने साइड में कंटेनर लगाकर सो गया। दूसरे दिन जब आंख खुली तो हाथ-पैर बंधे थे। ड्राइवर ने जैसे-तैसे रस्सी खोली और नीचे उतरकर देखा तो गाड़ी का गेट खुला था और कार्टून खाली पड़े थे। मोबाइल भी गायब थे। उसने बांदरी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने लखनादौन में शिकायत करने को कहा। पुलिस कर्मियों पर कार्...

रिकवरी एजेंट गुंडों के गिरोह लगते हैं लोन वसूलने वाले ‘, सुप्रीम कोर्ट की तल्ख......

Image
  रिकवरी एजेंट गुंडों के गिरोह लगते हैं लोन वसूलने वाले ‘, सुप्रीम कोर्ट की तल्ख........ आकाश तिवारी की रिपोर्ट............ नई दिल्ली............ बैंकों के एजेंटों की तरफ से लोन समय पर भुगतान नहीं करने पर लोन लेने वाले व्यक्ति को प्रताड़ित किया जाता है. ऐसे मामले अक्सर विभिन्न मीडिया माध्यमों में आते रहते हैं. ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लोन लेने वाले व्यक्ति के पक्ष में फैसला सुनाया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने लोन वसूली वाली संस्था के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिया आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश.............. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बैंकों का लोन वसूलने वाली संस्थाएं गुंडों का गिरोह मालूम पड़ती हैं. ये संस्थाएं ताकत से लोन धारकों को सताती हैं. ऐसे में अगर संस्थाओं के खिलाफ शिकायत मिले तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में लोन लेने वाले व्यक्ति की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पुलिस को आरोपी लोन वसूली संस्था के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने लोन वसूली एजेंट से ...

प्रदेश के 4.50 लाख से अधिक कर्मचारी UPS के विकल्प का लाभ ले सकेंगे..........

Image
  प्रदेश के 4.50 लाख से अधिक कर्मचारी UPS के विकल्प का लाभ ले सकेंगे.......... भोपाल.......... मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्र सरकार की तरह ही एमपी के कर्मचारियों के लिए भी यूनिफाइड पेंशन योजना शुरू की जा रही है। वित्त विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। एमपी के कर्मचारियों को भी इस नई पेंशन योजना का विकल्प शामिल किया जाएगा। मध्यप्रदेश की सरकार अब अपने कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) का विकल्प देने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। प्रदेश के 4.50 लाख से अधिक कर्मचारी यूपीआइ के विकल्प का लाभ ले सकेंगे। अभी वे न्यू पेंशन योजना (एनपीएस) में शामिल हैं जो पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की मांग करते रहे हैं। प्रदेश में अभी नियमित और संविदा पर 9 लाख कर्मचारी हैं। इनमें से 4.50 लाख से अधिक कर्मचारी एनपीएस में शामिल हैं। बाकी की पात्रता ओपीएस की है। केंद्र की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने वित्त विभाग के से कहा है ओपीएस, एनपीएस और प्रस्तावित यूपीएस का अध्ययन कर लें। देखें कि यदि कर्मी ओपीएस चुनते हैं तो राज्य ...

पहली तिमाही में 6.7 फीसदी रही जीडीपी, RBI ने 7.1 फीसदी का जताया था अनुमान...…......

Image
  पहली तिमाही में 6.7 फीसदी रही जीडीपी, RBI ने 7.1 फीसदी का जताया था अनुमान...…...... नई दिल्ली..…..... देश की इकोनॉमी के लिए आज एक बुरी खबर आई है। फिस्कल ईयर 2025 की पहली तिमाही में GDP की ग्रोथ घटकर 6.7 फीसदी पर आ गई है। यह आंकड़ा पिछली 5 तिमाहियों में सबसे कम है। तिमाहियों में सबसे कम हो गई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी थी। भारत के सबसे अहम सेक्टर माने जाने वाला एग्रीकल्चर सेक्टर में बड़ी गिरावट आई है। अप्रैल-जून 2025 के बीच एग्रीकल्चर सेक्टर की ग्रोथ घटकर 2 फीसदी रही। जबकि फिस्कल ईयर 2024 की पहली तिमाही में यह 3.7 फीसदी थी। पिछले तीन साल के GDP ग्रोथ के डेटा को देखा जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2%, FY22-23 में 7.2% और FY21-22- में 8.7% की GDP ग्रोथ देखने को मिली थी। जुलाई में कोर सेक्टर ग्रोथ (Core Sector Growth) में भी गिरावट कच्चे तेल और नेचुरल गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों  (core infrastructure) की ग्रोथ रेट घटकर 6.1 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, यह मासिक आधार पर जून के 5.1 प्रतिशत से ज्यादा रही है।...

पेट्रोल&डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब..............

Image
  पेट्रोल&डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब.............. नई दिल्ली.............  देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। हां, अंतरराष्ट्री य बाजार में जरूर कच्चेय तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये,मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये, डीजल 89.97 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये,डीजल 91.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। ,अंतरराष्ट्री य बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.14 डॉलर यानी 0.18 फीसदी की उछाल के साथ 80.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.07 डॉलर यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 75.98 यूएस डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी में बदलाव नहीं  घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना मामूली गिर...

एसपी शर्मा क एक्शन, 20 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के मनमानी रवैया पर की कार्रवाई..........

Image
  एसपी शर्मा क एक्शन, 20 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के मनमानी रवैया पर की कार्रवाई.......... उज्जैन.........  आकाश तिवारी की रिपोर्ट........  उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह न हों और आम जनता के साथ अनावश्यक रूप से अभद्र व्यवहार न करें। इसके अलावा, बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित न रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद, कार्य में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के कारण 20 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने के साथ-साथ नगद और आर्थिक दंड भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला गुमशुदगी के प्रकरणों की जानकारी मांगी गई थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनि. सूबेदार सिंह दादोरिया (डी.सी.बी.) और सउनि. अभिनव प्रताप सिंह (प्रभारी ओ.एम. शाखा डीपीओ) उज्जैन ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण, उन्हें 500/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया...

खंडवा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया........

Image
  खंडवा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया........ खंडवा.......  खंडवा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारे ने युवक के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के समय युवक घर में अकेला था। मृतक की भाभी की तबियत खराब होने के चलते परिजन जिला अस्पताल में गए हुए थे। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक ने एक साल पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से युवती का परिवार उससे नाराज था। इसी के चलते युवती के भाई ने परिवार के अपमान का बदला लेने युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजनों ने युवती के भाई सहित उसके परिवार के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामली की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग है, जो हत्या के बाद से फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमली गांव में गुरुवार को रात युवक तीरथ पिता गेंदालाल सां...

रतलाम में बड़ा हादसा ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, 4 कर्मचारी झुलसे, इलाज के लिए सभी इंदौर रेफर..........

Image
  रतलाम में बड़ा हादसा ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, 4 कर्मचारी झुलसे, इलाज के लिए सभी इंदौर रेफर.......... आकाश तिवारी की रिपोर्ट.......... रतलाम......... रतलाम के मालवा ऑक्सीजन प्लांट में इंटरमीडिएट केमिकल को ट्रांसफर करते वक्त ब्लास्ट हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लांट में शुक्रवार सुबह हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारी झुलस गए। हाथ और चेहरे बुरी तरह झूलसने पर कर्मचारियों को रतलाम जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को इंदौर रेफर कर दिया है। एक की हालत ज्यादा गंभीर है। हादसे में ये कर्मचारी झुलसे........ जानकारी के मुताबिक, हादसे में कछावा की टैगोर कॉलोनी निवासी मुकेश (30) पुत्र रमेश, नयागांव के सुपडु (40) पुत्र पोपट, अंबिका नगर के रहने वाले कालूराम (50) पुत्र रामकिशोर कैथवास और डोसीगांव निवासी सचिन (35) पुत्र शंकर लाल झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।   पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी कर्मचारी 30 प्रतिशत तक झुलसे हैं। 30 प्रतिशत तक झुलसे सभी कर्मचारी...... हादसे में मुकेश (30) पुत्र रमेश कछावा निवास...

भारत में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप 20 वर्षों में सबसे ज्यादा: डब्ल्यूएचओ........

Image
  भारत में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप 20 वर्षों में सबसे ज्यादा: डब्ल्यूएचओ........ नई दिल्ली विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल में कहा है कि भारत में चांदीपुरा वायरस का वर्तमान प्रकोप 20 वर्षों में सबसे ज्यादा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, जून की शुरुआत से 15 अगस्त के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) के 245 मामले दर्ज किए, जिसमें 82 लोगों की मौत हो गई। भारत में वर्तमान में कुल 43 जिलों में एईएस के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें चांदीपुरा संक्रमण (सीएचपीवी) के 64 पुष्ट मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ ने 23 अगस्त को जारी किए गए ‘रोग प्रकोप समाचार’ में कहा, ”सीएचपीवी भारत में स्थानिक है और पहले भी इसका प्रकोप नियमित रूप से होता रहा है, लेकिन देश में चांदीपुरा संक्रमण का यह प्रकोप 20 वर्षों में सबसे बड़ा है।” उल्लेखनीय है कि गुजरात में हर चार से पांच साल में सीएचपीवी प्रकोप में वृद्धि देखी जा रही है। चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) रैबडोविरिडे परिवार का एक सदस्य है जो देश के पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भागों में खासकर मानसून के दौरान छिटपुट मामलों और प्रकोपों क...

रिपोर्ट्स: साल 2040 तक इस्लाम मानने वालों की संख्या पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर होगी............

Image
  रिपोर्ट्स: साल 2040 तक इस्लाम मानने वालों की संख्या पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर होगी............ न्यूयॉर्क......... दुनियाभर में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत तेजी से इस्लाम धर्म अपनाने वालों की संख्या बढ़ रही है. क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में जितने लोग इस्लाम छोड़ते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग इस्लाम कबूल कर लेते हैं. जी हां, जानिए इसकी वजह क्या है. अमेरिका...... दुनियाभर में इस्लाम का प्रचार-प्रसार तेजी से हो रहा है. प्यू रिपोर्ट के मुताबिक साल 2040 में इस्लाम मानने वालों की जनसंख्या दूसरे नंबर पर होगी. इसके साथ ही अमेरिका में इस्लाम धर्म मानने वालों की संख्या 2050 तक 8.1 मिलियन होगी. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 25 फीसदी मुसलमान धर्म परिवर्तन करके बने हैं. इस्लाम छोड़ने वालों की संख्या बता दें कि अमेरिका में इस्लाम छोड़ने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. डब्लूएसजे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल अमेरिका में 1 लाख लोग इस्लाम छोड़ रहे हैं. वहीं गिनीड बुक के मुताबिक 1990 से 2000 के बीच 125 करोड़ लोगों ने मुस्...

बिहार&कटिहार में महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाई, कारण तलाश रही पुलिस........

Image
  बिहार&कटिहार में महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाई, कारण तलाश रही पुलिस........ कटिहार........... दो महीने पूर्व साइबर थाना में पदस्थापित एक प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर ने ख़ुदकुशी कर ली थी। मरने से पहले मां को कॉल कर कहा था कि अब मैं मरने जा रही हूं। अब फिर एक महिला कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस वजह की तलाश कर रही है। बिहार में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने फन्दे से लटककर खुदकुशी कर ली। मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है।.......... मृतका की पहचान अनीता कुमारी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अनीता कुमारी थाना परिसर से सटे एक मकान में किराये पर रहती थी। उनके सहकर्मी पास के कमरे में रहते थे। वे लोग जब अपने कमरे के पास गए और अनीता को आवाज लगाया। लेकिन काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखने पर वह पंखे से झूलते नजर आई। तब उन लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

बिहार&गया में फिर पुल धंस ने से कई गांवों का संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त&व्यस्त...............

Image
  बिहार&गया में फिर पुल धंस ने से कई गांवों का संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त&व्यस्त............... गया............... मौसम विभाग के द्वारा जारी किये गये एडवाइजरी के बाद बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में बीती रात हुए मूसलाधार बारिश से सीमावर्ती क्षेत्रों के नदियों में उफान आ गया। वहीं गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के दिवनिया गांव मे गुलसकरी नदी पर बना पुल पानी की तेज धार में ध्वस्त हो गया। इसके बाद वहां गांव वालों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं पुल ध्वस्त होने से आस-पास लगभग 15 हजार की आबादी का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पानी के स्तर में बढ़ोतरी होने से गांव के आंगनबाड़ी केंद्र भवन में पानी घुस गया, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में रखे समान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों के शिकायत पर संवेदक ने पुल का करवाया था मरम्मत..…....  इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आठ साल पहले ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी कार्य प्रमंडल 2 के द्वारा लगभग 15 लाख की लागत से इस पुल को बनाया गया था। जिसकी लंबाई लगभग 15 फीट है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के समय उनलोगों ने यह सव...

चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री पद्मजा राव को तीन महीने की कैद, 40.20 लाख का जुर्माना....…....

Image
  चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री पद्मजा राव को तीन महीने की कैद, 40.20 लाख का जुर्माना....….... मंगलुरु............. मंगलुरु की एक अदालत ने अभिनेत्री पद्मजा राव को 40 लाख रुपये के चेक बाउंस के चार वर्ष पुराने एक मामले में तीन माह साधारण कैद और 40.20 रुपये लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी। प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट की आठवीं अदालत (आठवीं जेएमएफसी अदालत) ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई पूरी करते हुए यह फैसला सुनाया।  याचिका में आरोप लगाया गया कि अभिनेत्री पद्मजा राव ने ‘वीरू टॉकीज’ के मालिक एवं मंगलुरु निवासी वीरेंद्र शेट्टी से 40 रुपये लाख का कर्ज लिया था और गारंटी के तौर पर शेट्टी को एक चेक दिया था। इसमें कहा गया कि रुपये नहीं लौटाने पर जब शेट्टी ने चेक को 17 जून 2020 को भुगतान के लिए बैंक में जमा कराया तो पता चला कि अभिनेत्री के खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं है जिसके चलते चेक बाउंस हो गया। शेट्टी ने 30 जून 2020 को अभिनेत्री को 15 दिन के भीतर कर्ज चुकाने का नोटिस दिया लेकिन कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया। सुनवाई के दौरान पद्मजा ने दलील दी कि उ...

प्रदेश में लोकायुक्त और EOW में बड़ा बदलाव, राज्य और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले.........

Image
 प्रदेश में लोकायुक्त और EOW में बड़ा बदलाव, राज्य और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले......... भोपाल.......... मध्य प्रदेश के गृह विभाग में आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें 7 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में किया गया है. जिन अफसर के तबादले हुए हैं उनमें इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और मंडला में पदस्थ अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मंडला में 35वीं वाहिनी विजिबल में उप सेनानी के पद पर पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में जिम्मेदारी सौंप गई है. इसी तरह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल में पदस्थ राजेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंदौर में पदस्थ एसपी सव्यसाची सर्राफ को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय,  भोपाल बनाकर भेजा गया है. इसी तरह पुलिस अधीक्षक विशेष स्थापना लोकायुक्त संगठन भोपाल मनु व्यास को सेवाएं वा...

नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.......

Image
  नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव............. भोपाल........... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से निरंतर सम्पर्क स्थापित कर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे। आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की स्थापना में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्राथमिकता से आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आयुष, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉराजेश राजौरा तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोविड के बाद आयुर्वेद का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएं। इसमें उपचार और रोज...

1 लाख रुपये में मां&बाप ने ही बेच दिया 5 दिन का बच्चा, कैसे पकड़े गए 6 लोग..........

Image
  1 लाख रुपये में मां&बाप ने ही बेच दिया 5 दिन का बच्चा, कैसे पकड़े गए 6 लोग.......... ठाणे........... महज 5 दिन के अपने ही मासूम बच्चे को बेचने के आरोप में पुलिस ने पैरेंट्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 6 लोगों को दबोचा गया है। नागपुर पुलिस का कहना है कि 1.10 लाख रुपये में एक संतानहीन दंपति को बच्चा बेचा गया था। ऐंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग स्क्वॉयड के ऑपरेशन के दौरान यह मामला संज्ञान में आया है। पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के मामले में पैरेंट्स, खरीदने वाले कपल के अलावा दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। ये दोनों लोग इस डील में बिचौलिये की भूमिका में थे। इस मामले की जांच में सामने आया है कि दंपति ने एक ऐसे कपल को बच्चा बेच दिया, जिनकी कोई संतान नहीं थी। बच्चे को खरीदने वाले दंपति का कहना था कि वे कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं चाहते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए उन्होंने सीधे बच्चे का ही एक लाख रुपये में सौदा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चे को बेचने वाले परिवार समेत खरीदने वाली दंपति को भी अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ दयाराम गेंदरे और उसकी...

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को, नरोन्हा प्रशासन अकादमी में होगा समारोह...........

Image
  राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को, नरोन्हा प्रशासन अकादमी में होगा समारोह........... भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय का इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये शिक्षकों से आवेदन-नामांकन प्राप्त किये जाकर जिला चयन समिति एवं संभागीय चयन समिति की अनुशंसा प्राप्त की गई है। इस प्रक्रिया के बाद राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा कक्षा 1 से 8 प्राथमिक माध्यमिक श्रेणी में 8 शिक्षकों और कक्षा 9 से 12 उच्चतर माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षकों इस प्रकार कुल 14 शिक्षकों का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयन किया गया है। इन सभी शिक्षकों को समारोह में सम्मान राशि 25 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक दिवस के मौके पर होंगी शैक्ष...

नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम की याचिका पर सुनवाई की, स्कूल और कॉलेज के पास नहीं खुलेगा बार: हाईकोर्ट.........

Image
  नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम की याचिका पर सुनवाई की, स्कूल और कॉलेज के पास नहीं खुलेगा बार: हाईकोर्ट......... रांची ......... झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस.एस प्रसाद और जस्टिस ए.के राय की खंडपीठ में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से एसओपी कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। एसओपी में कहा गया है कि भविष्य में बार एंड रेस्टोरेंट में शराब बेचे जाने का लाइसेंस देते समय धार्मिक स्थल, स्कूल और कॉलेज का ध्यान रखा जाएगा। उसके पास बार संचालन के लिए लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। पूर्व में दिए गए लाइसेंस पर विचार किया जाएगा। लाइसेंस देते समय कानून व्यवस्था की जांच पड़ताल के बाद ही निर्धारित स्थान पर बार खोलने की अनुमति होगी। इसके बाद अदालत ने प्रार्थी से एसओपी पर सुझाव मांगा है। प्राथी के वकील ने कोर्ट को क्या बताया? इस दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता नवीन कुमार ने अदालत को बताया कि बार एंड रेस्टोरेंट के पास अपनी पार्किंग नहीं होती है। वाहन सड़क के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। आवासीय क्षेत्र में बार का लाइसेंस दिया ...

विगत माह पूर्व मे लूट,डकैती,चाकू बाजी करने व आदतन आरोपी का जिला प्रशासन के निर्देश पर घर को किया जमीदोज..........

Image
  विगत माह पूर्व मे लूट,डकैती,चाकू बाजी करने व आदतन आरोपी का जिला प्रशासन के निर्देश पर घर को किया जमीदोज........ सिंगरौली…......... बैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत बलियरी क्षेत्र मे विगत माह पूर्व मे 4 जून 2024 को जिसमें आरोपी सलमान खान पिता मुन्ना खान उम्र लगभग 27 वर्ष, रोहित भाट पिता स्व.बृहस्पति भाट 25 वर्ष और अरविन्द भाट पिता स्व.बृहस्पति भाट उम्र 23 वर्ष निवासी तीनो बलियरी के द्वारा लूट डकैती चाकू मारकर व्यापारी मुशी को घायल कर दिया गया था और वही बताते है कि तीनो आरोपी आदतन अपराधी थे जिसे आज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तीनो आरोपी का घर नगर निगम, राजस्व अमला, कोतवाली पुलिस की देखरेख में घर को पूरी तरह से जेसीबी मशीन लगाकर ढहाया गया । वही परिजनों का कहना है कि भाई और पुत्र की गतली किया हम लोग बेघर हो गये है बरसात मे कहा जाये और भाई और पुत्र की गलती से आज भूगतना पड़ रहा है । उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से सिंगरौली तहसीलदार रमेश कोल, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, नगर निगम उपयंत्री विशाल खत्री, आरआई सुखदेव कुशवाहा, पटव...

1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तनख्वाह पर चलेगी कैंची? हाईकोर्ट ने बदला था सरकार का आइडिया...........

Image
  1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तनख्वाह पर चलेगी कैंची? हाईकोर्ट ने बदला था सरकार का आइडिया........... आकाश तिवारी की रिपोर्ट........... जबलपुर: कर्मचारियों की तनख्वाह कम करने का मामला मोहन सरकार के लिए गले की फांस ना बन जाए, क्योंकि बहुत से संविदा कर्मचारियों ने हाईकोर्ट की शरण ली है. वहीं हाईकोर्ट ने इसके पहले इसी तरह के एक मामले में फैसला सुनाते हुए सरकार को आदेश दिया था कि जितने कर्मचारियों की तनख्वाह बीच में कम की गई है उन्हें पूरा पैसा एक साथ वापस दिया जाए. अब कर्मचारी इसी केस को आधार मानकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंचे हैं.इस मामले को कर्मचारियों ने बनाया है आधार गौर तलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतनमान में कटौती की है और इससे कर्मचारी सरकार के नाखुश हैं. अब आपको उस मामले के बारे में बताते हैं जिसे आधार बनाकर कर्मचारी कोर्ट पहुंचे हैं. दरअसल, साल 2020 में सिवनी की जिला अस्पताल में काम करने वाले 18 संविदा कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका का क्रमांक 11632/ 2020 है. इस याचिका पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज आलोक अ...