आगामी लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठकर करेंगें......

  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंगार का 4 फरवरी से 7 फरवरी तक ग्वालियर उज्जैन एवं भोपाल का संयुक्त द्वारा......... 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी  भंवर जितेंद्र सिंह , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंगार 4 फरवरी से 7 फरवरी तक ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल में आसन्न लोकसभा चुनाव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु संयुक्त दौरा करेंगे।


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी  राजीव सिंह ने बताया कि  भंवर सिंह,  पटवारी और  सिंगार आगामी 4 फरवरी को सुबह 10:00 बजे ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक करेंगे। नेतात्रय उसी दिन दोपहर 12:00 बजे ग्वालियर में ही गुना लोकसभा, दोपहर 1:00 बजे भिंड लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे और दोपहर 2:30 बजे ग्वालियर में ही ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना लोक सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और नेतात्रय उसी दिन रात्रि में उज्जैन पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। राजीव सिंह ने बताया कि श्री भंवर सिंह,  पटवारी और  सिंगार 5 फरवरी को सुबह 10:00 बजे उज्जैन में उज्जैन  उज्जैन लोकसभा, 11:00 बजे मंदसौर लोकसभा, 12:00 बजे रतलाम लोकसभा, दोपहर 1:00 बजे धार लोकसभा, दोपहर 2:00 बजे इंदौर लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे, तत्पश्चात उज्जैन में ही उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


इसी तरह नेतात्रय 6 फरवरी को सुबह 10:00 बजे भोपाल में भोपाल लोकसभा स्तरीय, 11:15 बजे भोपाल में ही होशंगाबाद, 12:30 बजे बैतूल लोकसभा, 1:45 बजे राजगढ़ लोकसभा, 3:00 बजे देवास लोकसभा, 4:15 बजे विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे और 5:30 बजे विधायक दल की बैठक लेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम भोपाल में रहेगा। 


 राजीव सिंह ने बताया कि नेतात्रय 7 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से भोपाल में भारत जोड़ो में न्याय यात्रा समन्वय समिति की बैठक लेंगे, तत्पश्चात वे दोपहर 12, 1.30, 3.00, 4.30 और 5.30 बजे क्रमश: प्रदेश युवक कांग्रेस,  प्रदेश सेवादल, महिला कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और विभाग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे।


 सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन बैठकों  में स्थानीय संबंधित क्षेत्र के लोकसभा प्रभारी, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला प्रभारी सह प्रभारी, विधायक एवं प्रत्याशी 2023, जिला संगठन मंत्री, मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्ष, समस्त मोर्चा संगठन, विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां