महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने दिये प्रशिक्षण।


शहडोल -  सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शहडोल एवं मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक वी एस लालवानी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक एस सी माझी के मार्गदर्शन में सेंट आरसेटी कल्याणपुर शहडोल में स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को सॅाफ्ट टॅाय निर्माण का एक बैच 13 दिवसीय प्रशिक्षण 07 दिसम्‍बर से 19 दिसम्‍बर तक डीएसटी प्रशिक्षक श्रीमती सुषमा त्रिपाठी रीवा से दिलवाया गया प्रशिक्षण में टेडी बियर, डॉग, कैट, एलिफैन्‍ट, डक, बैग इत्यादि डिजाइनदार आ‍कर्षित खिलौने बनाने और उद्यमी विकास के बारे में जानकारी दी गयी प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण राष्ट्रीय अकादमी रुडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खिलौने से संबंधित परीक्षा परीक्षक आरती अग्रवाल एवं कृपा शंकर सुहाने द्वारा लिखित, मौखिक एवं प्रेक्टिकल परीक्षा ली गई एवं मूल्यांकन किया गया।

      कार्यक्रम में एस सी माझी अग्रणी बैंक प्रबंधक आर सेटी निर्देशक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को खुद का रोजगार स्‍थापित करने के लिए बैंक लोन के बारे जानकारी दी गयी कार्यक्रम में, राविन्‍द्र सिसोदिया एफएलसी, आरसेटी संकाय दुर्गेश कुमार गुप्‍ता, शुभांगी ताम्रकार और आरसेटी के स्‍टाफ उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां