श्री राय ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचकर देखी व्यवस्था, हुए संतुष्ट......

 श्री राय ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच कर देखी व्यवस्था, हुए संतुष्ट........... 


सालीचौका :

 क्षेत्र के समाजसेवी *भाजपा नेता प्रखर राय* समय-समय पर विभिन्न विभागों संस्थाओं का दौरा निरीक्षण कर आम जनता से मिलकर उनका हाल जानते हैं इसी श्रंखला में शुक्रवार को श्री राय सुबह 9 बजे शासकीय अस्पताल सालीचौका निरीक्षण के लिये पहुँचे जहां उन्होंने सभी मेडिकल स्टाफ से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से  जानकरी ली तथा मरीजों का हालचाल जाना l श्री राय* अस्पताल की नई व्यवस्था और साफ सफाई देखकर काफी प्रभावित हुए और सभी चिकित्सक कर्मचारियों को इसकी मिठाई खिला कर बधाई दी l

        स्टाफ द्वारा *प्रखर राय* को बताया गया कि ब्लडप्रेशर मशीन और अन्य कुछ उपकरणों की अस्पताल में आवश्यकता है *श्री राय* ने तत्काल बीपी मशीन आदि समान बुलाकर अस्पताल को भेंट की l

श्री राय की अनोखी कार्यप्रणाली से क्षेत्र मे उनकी अलग छवी बनी हुई है l इस अवसर पर डॉक्टर हेमंत शर्मा, नेत्र चिकित्सा सहायक वीरेंद्र खत्री, नर्सिंग ऑफिसर बबली वर्मा, रीता खत्री, मोनिका खोबरागड़े, रागिनी पटेल, संजना ठाकुर, लैब टेक्नीशियन गोविंद राजपूत, ड्रेसर अरविंद गोंड, वार्ड बॉय गिरीश बैरागी,  छोटू, रामू आदि उपस्थित रहे ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां