Posts

Showing posts from December, 2023

बोले सीएम- शिक्षा है सशक्त और समर्थ राष्ट्र की आधारशिला..कौशाम्बी में महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image
कौशाम्बी,  हमें स्कूली बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ परंपरागत हस्तशिल्प और खेलकूद के क्षेत्र में आगे लाना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर अभी से प्रयास करना होगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में हम क्या नयापन दे सकते हैं, इसके शोध का केंद्र हमारे विद्यालयों को बनना होगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आलमचंद ग्राम स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक स्व. देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कही। उन्होंने 6 दशक पहले प्रख्यात अधिवक्ता देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा अपने पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित करने के लिए आलमचंद ग्राम में इंटर कॉलेज की स्थापना की सराहना की। उन्होंने इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव और उनके पूर्वज बाबू महेश्वरी प्रसाद को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि विद्यालय की शुरुआत जब की गई होगी, तब ये क्षेत्र काफी पिछड़ा रहा होगा। मगर मन में परोपकार, जनसेवा और पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हुए उनके नाम की अमरता...

महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने दिये प्रशिक्षण।

Image
शहडोल -  सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शहडोल एवं मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक वी एस लालवानी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक एस सी माझी के मार्गदर्शन में सेंट आरसेटी कल्याणपुर शहडोल में स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को सॅाफ्ट टॅाय निर्माण का एक बैच 13 दिवसीय प्रशिक्षण 07 दिसम्‍बर से 19 दिसम्‍बर तक डीएसटी प्रशिक्षक श्रीमती सुषमा त्रिपाठी रीवा से दिलवाया गया प्रशिक्षण में टेडी बियर, डॉग, कैट, एलिफैन्‍ट, डक, बैग इत्यादि डिजाइनदार आ‍कर्षित खिलौने बनाने और उद्यमी विकास के बारे में जानकारी दी गयी प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण राष्ट्रीय अकादमी रुडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में खिलौने से संबंधित परीक्षा परीक्षक आरती अग्रवाल एवं कृपा शंकर सुहाने द्वारा लिखित, मौखिक एवं प्रेक्टिकल परीक्षा ली गई एवं मूल...

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक संपन्न..

Image
      भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रगति, योजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।   भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त  नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महानिदेशक आई.टी. डॉ. नीता वर्मा, निदेशक ई.सी.आई. श्रीमती दीपाली मासिरकर, अनुसचिव श्री प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र शेखर, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, श्री कुमार विनीत के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में आगामी निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्य करने पर चर्चा की गयी। प्रदेश के बॉडर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए गए ताकि आगामी निर्वाचन के समय अनुकूल वातावरण बना रहे। आयोग की टीम द्वारा आईटी मॉनिटरिं...

जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख बांसगांव बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने महाविद्यालय की पुस्तिका का विमोचन भी किया।

Image
 *लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के बांसगांव स्थित जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख बांसगांव बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने महाविद्यालय की पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री जी ने महाविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता सुश्री एकता यादव व सुश्री शालिनी पाण्डेय को पुरस्कृत किया। उन्होंने बांसगांव स्थित दुर्गा मन्दिर मे पूजा-अर्चना की और पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण किया।        इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबू चतुर्भुज सिंह गोरखपुर के प्रमुख समाजसेवी थे। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख के रूप में लम्बे समय तक इस विकासखण्ड में अपनी सेवाएं दीं। वह विपरीत परिस्थितियों में भी समाज सेवा में अटल रहे। बाबू चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा की स्थापना का कार्यक्रम, उन्हीं के द्वारा स्थापित महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ है।  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबू चतुर्भुज सिंह हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़े...

श्री राय ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचकर देखी व्यवस्था, हुए संतुष्ट......

Image
 श्री राय ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच कर देखी व्यवस्था, हुए संतुष्ट...........  सालीचौका :  क्षेत्र के समाजसेवी *भाजपा नेता प्रखर राय* समय-समय पर विभिन्न विभागों संस्थाओं का दौरा निरीक्षण कर आम जनता से मिलकर उनका हाल जानते हैं इसी श्रंखला में शुक्रवार को श्री राय सुबह 9 बजे शासकीय अस्पताल सालीचौका निरीक्षण के लिये पहुँचे जहां उन्होंने सभी मेडिकल स्टाफ से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से  जानकरी ली तथा मरीजों का हालचाल जाना l श्री राय* अस्पताल की नई व्यवस्था और साफ सफाई देखकर काफी प्रभावित हुए और सभी चिकित्सक कर्मचारियों को इसकी मिठाई खिला कर बधाई दी l         स्टाफ द्वारा *प्रखर राय* को बताया गया कि ब्लडप्रेशर मशीन और अन्य कुछ उपकरणों की अस्पताल में आवश्यकता है *श्री राय* ने तत्काल बीपी मशीन आदि समान बुलाकर अस्पताल को भेंट की l श्री राय की अनोखी कार्यप्रणाली से क्षेत्र मे उनकी अलग छवी बनी हुई है l इस अवसर पर डॉक्टर हेमंत शर्मा, नेत्र चिकित्सा सहायक वीरेंद्र खत्री, नर्सिंग ऑफिसर बबली वर्मा, रीता खत्री, मोनिका खोबरागड़े, रागिनी पटेल, ...