कलेक्टर ने पाँच कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित न होने पर किया निलंबित भोपाल ......
कलेक्टर ने पाँच कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित न होने पर किया निलंबित भोपाल ......
भोपाल। कलेक्टर आशीष सिंह ने पाँच कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगाई गई थी,उनके कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के निर्देश दिये। इनमें गोपाल प्रसाद शर्मा शीघ्र लेखक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण,शुभम जाधव सहायक ग्रेड 3 कार्यपालन यंत्री अनुरक्षण भोपाल,अमर यादव भृत्य बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ,मोहनलाल कश्यप भृत्य कार्यालय प्राचार्य पूर्व प्रशिक्षण एवं रमेश वानखेड़े मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय शामिल है।