बलवीर नगर बस्ती की महिलाओं को बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर किया जागरूक ........ ...

      बलवीर नगर बस्ती की महिलाओं को बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर किया जागरूक ........ ...


भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विगत वर्ष से निरंतर बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों, बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में आज दिनांक 13/10/23 को भोपाल पुलिस द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत (सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत) अभियान के तहत  बलवीर नगर (कमला नगर) में बालक-बालिकाओं एवं परिजनों को एकत्रित कर बाल विवाह का अर्थ समझाते हुये बाल विवाह के कारणों एवं दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही बाल विवाह रोकने के उपाय एवं बाल विवाह संबंधित कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया एवं बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त बाल अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा तथा सायबर सुरक्षा के टिप्स बताकर जागरूक किया गया l


उक्त कार्यक्रम में भोपाल पुलिस से निरी. शाहिदा सुल्तान (महिला सुरक्षा शाखा) मय स्टाफ ,किरण पेन्ड्रो (एस.जे.पी.यू) मय स्टाफ, उनि. मोनिका गरवाल (आई.टी. सेल), सूबेदार ऋतुराज वारिवा एवं कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन से हर्षित ठाकुर, सलमान मंसुरी, स्वपनिल दूबे एवं NGO उदय सस्था से करुणा   उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां