छात्रों की सुविधाओं के लिए बीएसएस माइक्रो फाइनेंस ने किया फर्नीचर भेंट विद्यार्थी को दिए गए और कई अन्य उपहार........

    छात्रों की सुविधाओं के लिए बीएसएस माइक्रो फाइनेंस ने किया फर्नीचर भेंट विद्यार्थी को दिए गए और कई अन्य उपहार........

      खबर रतलाम से जहां बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी  द्वारा ग्राम बंजली के शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पलसोडा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जन जागृति शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलायें मुख्य रूप से से उपस्थित रही । मुख्य अतिथि के रूप में जोनल मैनेजर संदीप सिंह ठाकुर , एरिया मैनेजर राजेश प्रजापति , ब्रांच मैनेजर कुंदन सिर्वी , एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । जो कि बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओं में जागृति लाने लाने गांव गांव में जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं , साथ ही ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर कंपनी द्वारा लोन उपलब्ध भी कराई जा रहे हैं, विगत सन् 1997 से यह कंपनी कार्यरत हैं। इसी इसी क्रम में ग्राम बंजली एवं पलसोड़ा के के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए फर्नीचर भेंट किया गये।

     जोनल मैनेजर संदीप सिंह ठाकुर ने बताया । हम समझ में जागरूकता लाने का कार्य निरंतर करते रहते हैं और समाज किस तरह बढ़ उसे निरंतर बढ़ाने का कार्य हमारी कंपनी बस माइक्रो फाइनेंस करती रहती है । हम निरंतर  समाज की सेवा में लगे रहते हैं । हम महिलाओं को वित्तीय लाभ पहुंचाते हैं जिससे महिलाएं  सशक्त होती हैं और निरंतर बढ़ती है।



Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां