संपत्ति विरूपण के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी निगम के सम्पत्ति विरूपण दलों ने 709 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई ...

 संपत्ति विरूपण के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी निगम के सम्पत्ति विरूपण दलों ने 709 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई ....

    विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने शहर के सभी 21 जोन क्षेत्रों के अंतर्गत 85 वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय / अशासकीय भवनों आदि पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रचार / विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्यवाही करते हुए 709 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बोर्ड इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार / विज्ञापन सामग्री हटाई तथा 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई।

    निगम आयुक्त  फ्रैंक नोबल ए द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा संपत्ति विरूपण कर शहर की संपत्तियों को विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्त करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने बुधवार को सभी 21 जोनों के 85 वार्ड क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 275 फ्लैक्स / बैनर, 315 पोस्टर / पंपलेट तथा 119 अन्य प्रकार की सामग्री हटाने की कार्यवाही की साथ ही 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई । निगम की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां