थाना हनुमान गंज पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, एक तीन पहिया वाहन ई रिक्शा कीमती 2,10,000/- रूपये का मशरूका बरामद .......
थाना हनुमान गंज पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, एक तीन पहिया वाहन ई रिक्शा कीमती 2,10,000/- रूपये का मशरूका बरामद .......
भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए वाहन चोर से एक तीन पहिया वाहन बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्रवाही:-* दिनांक 15/10/23 को सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे माल मुल्जिम की तलाश पतारशी करने तथा संदिग्धो पर सतत निगाह रखने हेतु पुलिस टीम को चिन्हित स्थानो पर लगाया गया इसी दौरान संदेही ई रिक्शा क्रमांक MP 04 RB 3244 को सुन्दर नगर कबाडखाना रोड पर घेराबंदी कर पकडकर पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछा तो संदेही ने अपना नाम समीम उर्फ नजीर खान पिता सलीम खान उम्र 30 साल निवासी मुकद्दस नगर गाँधी नगर हनुमानगंज भोपाल का होना बताया पूछताछ पर संदेही ने कब्जे मे मिले ई रिक्शा क्रमांक MP 04 RB 3244 थाना हनुमानगंज क्षेत्र बाल बिहार मार्केट से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी समीम उर्फ नजीर खान पिता सलीम खान उम्र 30 साल निवासी मुकद्दस नगर गाँधी नगर हनुमानगंज भोपाल की निशादेही पर चोरी का ई रिक्शा को बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरणः
आरोपी समीम उर्फ नजीर खान पिता सलीम खान उम्र 30 साल निवासी मुकद्दस नगर गाँधी नगर हनुमानगंज भोपाल
*आरोपी का आपराधिक रिकार्डः* - 1.अप क्र .184/21 धारा 294,323,506,34 भादवि (थाना-गाँधीनगर)
2.अप.क्र 426/21 धारा 294,323,506,34 भादवि (थाना गाँधीनगर)
3.अप क्र.76/23 धारा 324 भादवि (थाना-गाँधीनगर)
4.अप क्र 764/23 धारा 379 भादवि (थाना-हनुमानगंज)
*भूमिका* - वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि जगन्नाथ परतैती कार्य.प्रआर.1030 मनीष मिश्रा ,आरक्षक 1893 मुकेश गवण्डे की सराहनीय भूमिका रही है।