Posts

Showing posts from October, 2023

विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया गया रेलवे हॉस्पिटल डॉक्टर आर आर कुर्रे द्वारा .....

Image
 विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया गया रेलवे हॉस्पिटल डॉक्टर आर आर कुर्रे द्वारा .....    बेहतर हड्डियों के निर्माण#. जो मजबूत हड्डियों एवं फ्रैक्चर मुक्त भविष्य की नई के रूप में हड्डी स्वस्थ जीवन शैली जीने का महत्व देता है. सन1996.यूनाइटेट किन्डम की नेशनल ओस्टेपोरोसीस सोसायटी के द्वारा ऑस्टियोपोरोसिस के रोकथाम केऔर उपचार हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया. वर्तमान में दुनिया भर में 50 करोड़ ऑस्टियोपोरोसिस से सफर कर रहे हैं वर्तमान में दुनिया भर में 50 करोड लोग ऑस्टियोपोरोसिस से सफर कर रहे है.  विश्वस्तर पर.50वर्ष के आयु मे  .3मे से 1महिला .5मेसे 1पुरुष. ओस्टियोपोरोसिस फ्रैक्चर से पीड़ित है. महावारी के बाद  मनोपेज 5से 7वर्ष मे बोन डेंसिटी 20% कम हो जाता है. जिसे बुजुर्ग महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस  ज्यादा होता है.  ऑस्टियोपोरोसिस क्या है. हड्डियों में उत्तक के कमजोर होने के कारण फैक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है.  हड्डी कमजोर होने के कारण. कलाई  और कूल्हे की हड्डी का. रीड फैक्चर की संभावना बढ़ जाती है. यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ता है.। लक्षण.री...

गाँव के विकास से ही विधानसभा का विकास संभव है: विजयपाल सिंह विधायक .........

Image
    गाँव के विकास से ही विधानसभा का विकास संभव है: विजयपाल सिंह विधायक ......... नर्मदापुरम। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजयपाल सिंह, और उनके समर्थकों द्वारा सेमरीहरचंद क्षेत्र के अन्य गांव में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में जनता ने जिस तरह सहयोग दिया उससे मुझे दोगुनी ताकत से क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिला। श्री सिंह ने कहां की सोहागपुर की जनता जनार्दन ने दिखा दिया है कि वह विकास के साथ है सोहागपुर में इस बार चुनाव विकास के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए वह सारे पूरे किए। जनता जनार्दन ने दिखा दिया है कि वह विकास के साथ है। सोहागपुर में इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार विजयपाल सिंह ने जो भी वादे किए थे सारे वादे पूरे किए हैं। विधानसभा क्षेत्र में इतने ज्यादा काम हुए हैं शायद ही ऐसा कोई बड़ा काम हो जो बचा हो, सभी मतदाताओं से अपील है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट करें जिससे सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे ...

यश कुमार की फिल्म "सर्वगुण संपन्न" का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज ..........

Image
 यश कुमार की फिल्म "सर्वगुण संपन्न" का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज ..........  निर्देशक अजय श्रीवास्तव और सुपरस्टार यश कुमार की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर साथ आकर धमाल मचाने वाले हैं। आज उनकी नई फिल्म "सर्वगुण संपन्न" का फर्स्ट लुक आउट हो गया है, जिसमें यश कुमार और प्रियंका रेवरी नजर आ रही है। इस फिल्म का निर्माण अजय श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर से हुआ है, जिसका फर्स्ट लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।  आदिशक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के फर्स्ट लुक को खूब सराहा भी जा रहा है।  फिल्म का ट्रेलर जल्द ही कैप्टन वीडियो के ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज होने वाला है। फिल्म के फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद यश कुमार ने कहा कि या फिल्म एक बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है जिसमें संस्कार के साथ-साथ मनोरंजन के सारे इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं। फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर हुई है। यह फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज होगी तो दर्शक इसे खूब पसंद करने वाले हैं। फिल्म की कहानी ने मेरा दिल जीत लिया था जिसके बाद मैंने यह फिल्...

मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी 28 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर.............

Image
       मुख्यमंत्री  प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी 28 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर.............   मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व 28 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर, धार, खरगौन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा छिंदवाडा, जबलपुर, भोपाल, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक भोपाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर ग्रामीण, प्रदेश शासन के मंत्री नरोत्तम मिश्रा सीहोर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 अक्टूबर को प्रातः 11.20 बजे बुरहानपुर के नेपानगर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री चौहान दोपहर 1.10 बजे धार जिले के धरमपुरी एवं दोपहर 2.25 बजे खरगौन जिले के महेश्वर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। - प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 28 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे केन्द्री...

मीडिया सेंटर सिर्फ मीडिया सेंटर नहीं बल्कि मीडिया फ्रेंडली सेंटर होगा भाजपा सरकार में हुआ हर क्षेत्र में विकास, जीत के साथ जारी रहेगा विकास की रफ़्तार मोदी जी का एक ही मूल मंत्र ‘‘सबका साथ सबका विकास ’’- विष्णुदत्त शर्मा..............

Image
 ---------------------    मीडिया सेंटर सिर्फ मीडिया सेंटर नहीं बल्कि मीडिया फ्रेंडली सेंटर होगा भाजपा सरकार में हुआ हर क्षेत्र में विकास, जीत के साथ जारी रहेगा विकास की रफ़्तार  मोदी जी का एक ही मूल मंत्र ‘‘सबका साथ सबका विकास ’’- विष्णुदत्त शर्मा.............. उज्जैन,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ  को उज्जैन में पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल ने पार्टी नेताओं के साथ फीता काटकर मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के इस मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर जानकारी मिलेगी। यह मीडिया सेंटर सिर्फ मीडिया सेंटर नहीं बल्कि फ्रेंडली सेंटर होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का अहम रोल है। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनकल्याण के...

उमरिया प्रभारी राजेश पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों का भराया नामांकन .........

Image
 उमरिया प्रभारी राजेश पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों का भराया नामांकन।.........    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं उमरिया जिले के प्रभारी राजेश पटेल ने कई हजार कार्यकर्ताओं के साथ उमरिया जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बांधवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री सिंह एवं मानपुर विधानसभा से  तिलक राज सिंह का भराए नामांकन । उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह के मार्गदर्शन पर समस्त जिला पदाधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों के सहित ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सेक्टर प्रभारियों के साथ कई हजारों से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस भवन उमरिया से धूमधाम के साथ पदयात्रा उमरिया जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन भराया गया। उमरिया जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले 17 नवम्बर को निश्चित रूप से दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी सावित्री सिंह एवं तिलक राज सिंह भारी मतों से जीतेंगे एवं मध्य प्रदेश में कम...

पुलिस की कार्यवाहीः विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्थाई वारंटियों की धरपकड़ लगातार जारी माह अगस्त से आज दिनांक तक वर्षो पुराने प्रकरणो में फरार कुल 97 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश .....

Image
  पुलिस की कार्यवाहीः विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्थाई वारंटियों की धरपकड़ लगातार जारी माह अगस्त से आज दिनांक तक वर्षो पुराने प्रकरणो में फरार कुल 97 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश .....    पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री मति निवेदिता नायडू द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया का पदभार ग्रहण करते ही आगामी म. प्र. वि. स. चुनाव 2023 एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित प्रकरणो के निकाल हेतु फरार आरोपियों / वारंटियो की गिरफ्तारी करने के लिये ठोस कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा । उक्त निर्देशो के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया/पाली के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी द्वारा अपनी दक्षता के साथ कार्यवाही करते हुये माह अगस्त से आज दिनांक तक वारंटियों की धरपकड हेतु जिले एवं जिले के बाहर टीम रवाना की गई उक्त टीम द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य कर वर्षो पुराने प्रकरणो में फरार ( कुछ प्रकरण 20 वर्ष से अधिक पुराने) कुल 97 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर मान...

आचार संहिता के उल्लंघन की तुरंत शिकायत के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेेस ने जारी किये हेल्पलाईन नंबर .........

Image
 आचार संहिता के उल्लंघन की तुरंत शिकायत के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेेस ने जारी किये हेल्पलाईन नंबर ......... मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में कहीं भी हो रही आचार संहिता के उल्लंघन के तुरंत शिकायत करने के लिए हेल्प नंबर जारी किये हैं जो 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेंगे।  प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री के.के. मिश्रा ने बताया कि 9039014141, 8982714141, 9039241414 और 8982494141 मोबाईल नंबर कांग्रेस पार्टी ने जारी किये हैं। इन नंबरों पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत तुंरत दर्ज करायी जा सकेगी। यह सभी फ़ोन नम्बर्स कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के लिए हेल्प लाईन नम्बर्स हैं, जो 24 घंटे चालू रहेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि इन उक्त नंबरों को आप अपने माध्यम से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाए, जिससे आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की शिकायत तुरंत दर्ज की जा सके और चुनाव आयोग से कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज करायी जा सके।

थाना हनुमान गंज पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, एक तीन पहिया वाहन ई रिक्शा कीमती 2,10,000/- रूपये का मशरूका बरामद .......

Image
 थाना हनुमान गंज पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, एक तीन पहिया वाहन ई रिक्शा कीमती 2,10,000/- रूपये का मशरूका बरामद .......   भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए वाहन चोर से एक तीन पहिया वाहन बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।      घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्रवाही:-*  दिनांक 15/10/23 को सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे माल मुल्जिम की तलाश पतारशी करने तथा संदिग्धो पर सतत निगाह रखने हेतु पुलिस टीम को चिन्हित स्थानो पर लगाया गय...

ब्रेकिंग न्यूज़ गाडरवारा विधानसभा 121 से बीजेपी को मिला बड़ा झटका पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह पटेल ने दिया इस्तीफा।...

Image
   ब्रेकिंग न्यूज़ गाडरवारा विधानसभा 121 से बीजेपी को मिला बड़ा झटका पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह पटेल ने दिया इस्तीफा।...  गाडरवारा से राजा शर्मा की रिपोर्ट ....... गाडरवारा ।। विधानसभा 121 से बीजेपी द्वारा विधानसभा से टिकट कटने के बाद से नाराज पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौतम सिंह पटेल ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया है इससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है गाडरवारा विधानसभा में भीषण चुनाव को मध्ये नजर रखते हुए बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ,क्योंकि गौतम सिंह पटेल के अत्यधिक समर्थक होने से बीजेपी को अच्छा खासा नुकसान देखने को मिल सकता है। कल हो सकते हैं शामिल कांग्रेस में, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में शामिल होंगे। कांग्रेस ने अभी भी गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार की टिकट कन्फर्म नही किया गया है।।

बलवीर नगर बस्ती की महिलाओं को बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर किया जागरूक ........ ...

Image
      बलवीर नगर बस्ती की महिलाओं को बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर किया जागरूक ........ ... भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विगत वर्ष से निरंतर बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों, बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 13/10/23 को भोपाल पुलिस द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत (सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत) अभियान के तहत  बलवीर नगर (कमला नगर) में बालक-बालिकाओं एवं परिजनों को एकत्रित कर बाल विवाह का अर्थ समझाते हुये बाल विवाह के कारणों एवं दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। साथ ही बाल विवाह रोकने के उपाय एवं बाल विवाह संबंधित कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया एवं बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त बाल अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा तथा सायबर सुरक्षा के टिप्स बताकर जागरूक किया गया l उक्त कार्यक्रम में भोपाल पुलिस से निरी. शाहिदा सुल्तान (महिला सुरक्षा शा...

नरसिंगपुर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जाँच .........

Image
 नरसिंगपुर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जाँच .........            आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही जिला परिवहन अधिकारी डॉ जितेंद्र शर्मा एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सभी निजी छोटे, बड़े और सभी व्यवसायिक वाहनों से सर्च लाइट व हूटर सायरन आदि निकलवाये।यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

भोपाल । समस्त जोन क्षेत्रों में कार्यवाही कर निगम अमले ने 2024 फ्लेक्स, बैनर, झंडे, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 197 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई ...........

Image
भोपाल । समस्त जोन क्षेत्रों में कार्यवाही कर निगम अमले ने 2024 फ्लेक्स, बैनर, झंडे, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 197 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई ...........      विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही और अधिक सख्ती से की जा रही है इसी तारतम्य में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने शहर के सभी 21 जोन के अंतर्गत 85 वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय / अशासकीय भवनों आदि पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रचार / विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्यवाही करते हुए 2024 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, झंडे, बोर्ड इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार/विज्ञापन सामग्री हटाई तथा 197 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई ।      निगम आयुक्त  फ्रैंक नोबल ए द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने तथा संपत्ति विरूपण कर शहर की संपत्तियों को विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्त करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने मंगलवार को सभ...

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा में नगरपालिका द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत की गई कारवाही ..........

Image
        नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा विधानसभा में नगरपालिका द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत की गई कारवाही .......... गाडरवारा से राजा शर्मा की रिपोर्ट ........…... गाडरवारा ।।विधानसभा निर्वाचन- 2023 की कार्यवाही स्वतंत्र, निश्पक्ष, सुचारू रूप से संपन्न करने और निर्वाचन प्रक्रिया में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से देखा मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा-5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सर्व साधारण को निर्देश प्रदान किये है। जिसमे नगरपालिका गाडरवारा द्वारा  शासकीय परिसंपत्तियों से, नारे पेम्पलेट, फ्लेक्स झण्डे हटाकर विरूपित करने की कारवाही जारी।शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर नारे लिखे जाने,पेम्पलेट, फ्लेक्स झंडे, इत्यादि पृवत्ति पर रोक लगाने हेतु लगातार कारवाही की गई।

संपत्ति विरूपण के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी निगम के सम्पत्ति विरूपण दलों ने 709 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई ...

Image
 संपत्ति विरूपण के विरूद्ध निगम की कार्यवाही निरंतर जारी निगम के सम्पत्ति विरूपण दलों ने 709 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बोर्ड आदि हटाये व 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई ....     विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने शहर के सभी 21 जोन क्षेत्रों के अंतर्गत 85 वार्ड क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय / अशासकीय भवनों आदि पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रचार / विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्यवाही करते हुए 709 फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, बोर्ड इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार / विज्ञापन सामग्री हटाई तथा 180 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई।     निगम आयुक्त  फ्रैंक नोबल ए द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा संपत्ति विरूपण कर शहर की संपत्तियों को विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्त करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने बुधवार को सभी 21 जो...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस श्राद्ध वाले ट्वीट पर कमलनाथ का पलटवार , कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सरकार पर पलटवार कहा .....

Image
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस श्राद्ध वाले ट्वीट पर कमलनाथ का पलटवार , कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सरकार पर पलटवार कहा .....   प्रिय शिवराज जी....ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए। बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है। श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।

कलेक्टर ने पाँच कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित न होने पर किया निलंबित भोपाल ......

Image
  कलेक्टर ने पाँच कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित न होने पर किया निलंबित भोपाल ......        भोपाल। कलेक्टर  आशीष सिंह ने पाँच कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगाई गई थी,उनके कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के निर्देश दिये। इनमें गोपाल प्रसाद शर्मा शीघ्र लेखक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण,शुभम जाधव सहायक ग्रेड 3 कार्यपालन यंत्री अनुरक्षण भोपाल,अमर यादव भृत्य बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ,मोहनलाल कश्यप भृत्य कार्यालय प्राचार्य पूर्व प्रशिक्षण एवं रमेश वानखेड़े मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय शामिल है।

साईंखेड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च....

Image
    साईंखेड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च... गाडरवारा से राजा शर्मा की रिपोर्ट ..........        गाडरवारा। गत मंगलवार की रात्रि विधानसभा चुनाव के संदर्भ में साईंखेड़ा में  नगर के मार्गो से एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च उपरांत आयोजित बैठक में एसडीएम श्रीमती ब्यारे द्वारा  बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है ऐसे में सभी राजनैतिक दल  एवं नागरिक आदर्श आचार संहिता का पालन करें । इस अवसर पर  सीएमओ ,अधिकारी गण  एवं पुलिस विभाग की टीम फ्लैग मार्च में शामिल रही ।

छात्रों की सुविधाओं के लिए बीएसएस माइक्रो फाइनेंस ने किया फर्नीचर भेंट विद्यार्थी को दिए गए और कई अन्य उपहार........

Image
    छात्रों की सुविधाओं के लिए बीएसएस माइक्रो फाइनेंस ने किया फर्नीचर भेंट विद्यार्थी को दिए गए और कई अन्य उपहार........       खबर रतलाम से जहां बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी  द्वारा ग्राम बंजली के शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पलसोडा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जन जागृति शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलायें मुख्य रूप से से उपस्थित रही । मुख्य अतिथि के रूप में जोनल मैनेजर संदीप सिंह ठाकुर , एरिया मैनेजर राजेश प्रजापति , ब्रांच मैनेजर कुंदन सिर्वी , एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । जो कि बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओं में जागृति लाने लाने गांव गांव में जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं , साथ ही ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर कंपनी द्वारा लोन उपलब्ध भी कराई जा रहे हैं, विगत सन् 1997 से यह कंपनी कार्यरत हैं। इसी इसी क्रम में ग्राम बंजली एवं पलसोड़ा के के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए फर्नीचर भेंट किया गये।      जोनल मैनेजर संदीप सिंह ठाकुर ने बताया । हम समझ में जागरूकता लाने का कार्य निरंतर करते ...

मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों एवं ईवीएम संचालन से जुड़ी जानकारियों का कर्मचारी ले रहे प्रशिक्षण ....... राजा शर्मा की रिपोर्ट .......

Image
 मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों एवं ईवीएम संचालन से जुड़ी जानकारियों का कर्मचारी ले रहे प्रशिक्षण ....... राजा शर्मा की रिपोर्ट ....... गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में मतदान दलों के सदस्यों का  प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। दो सत्रों में आयोजित   प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डी के पटैल,अनूप शर्मा, प्रतुल इंदुरख्या, सुशील शर्मा, सतीश नाईक, राजेश गुप्ता, वेणीशंकर पटैल, मोहन मुरारी दुबे,संतोष श्रीवास, मनीष शंकर तिवारी, गजेंद्र कौरव, सत्यम ताम्रकार, उत्तम वर्मा, विनीत नामदेव एवं सुनील सोनी द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री सहित मतदान संपन्न कराने एवं सामग्री जमा करने से  जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी मतदान दलों के सदस्यों को विस्तारपूर्वक  दी गई एवं उनके द्वारा कहा गया कि  मतदान  दलों  के सदस्य पूर्ण सक्रियता से प्रशिक्षण को हासिल करें जिससे कि गलतियों की गुंजाइश न रहे।  प्रशिक्षण का नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन ने  नि...

मोदी-मामा राज में रानी दुर्गावती जी की बेटियां सुरक्षित नहीं: साधना भारती

Image
भोपाल, 5 अक्टबूर 2023 सर्वप्रथम मैं आजादी की लौं को लावा बनाने वाली अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर उन्हें अपने श्रद्धा से शत्-ष्त नमन करती हूं।  नारी परामर्ष में मंत्री, गृहकार्य में दासी.........। नारी का सम्मान होना चाहिए जो व्यक्ति एक नारी का सम्मान नहीं कर सकता वह भारत माता का भी सम्मान नहीं कर सकता।  आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी जबलपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे। वीरांगना रानी दुर्गावती जी की शहादत को नमन कर रहे थे। परंतु रानी दुर्गावती जी के वंषजों के साथ अर्थात आदिवासियों के साथ जिस तरह का बर्बारतापूर्ण बर्ताव उनकी डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत मप्र में हो रहा है, उस पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोले? मोदी जी प्रधानमंत्री कम और भाजपा के प्रचार मंत्री की भूमिका ज्यादा निभाते हैं, आरएसएस की कठपुतली बन कर जुमलो से लोगों को बहलाते हैं।  प्रदेष में कंस मामा के राज में रानी दुर्गावती की बेटियां सुरक्षित नहीं है, एक 9 साल की आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन? महाकाल की नगरी में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का जिम्मेदार कौन? बीते द...

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को......

Image
  जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर  को राजा शर्मा ...... गाडरवारा। क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 2 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं के जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता के लिए क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के बच्चों के लिए शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक हेतु शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त प्रतियोगिता मे 5 व 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक एवं 2 बजे से 3:30 बजे तक की अवधि में छात्र छात्राएँ ओएमआर सीट पर प्रश्नों को हल करते हुए सही उत्तर पर गोला लगाएंगे। उक्त प्रतियोगिता में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड़ उपरांत विषयवार चयनित  कक्षा  2 एवं 3 के बच्चे हिंदी, अंग्रेजी व गणित, कक्षा 4 एवं 5 के बच्चे हिंदी,अंग्रेजी , गणित व पर्यावरण एवं कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राएँ हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी आदि विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। विद...