कांग्रेस ने गुना की हमेशा की उपेक्षा, भाजपा के शासन में हुआ चहुंमुखी विकास गुना में मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो एवं जनसभा में मांगा जनता का समर्थन मुख्यमंत्री ने की घोषणा- गुना बनेगा नगर निगम और खुलेगा मेडिकल कॉलेज.......
कांग्रेस ने गुना की हमेशा की उपेक्षा, भाजपा के शासन में हुआ चहुंमुखी विकास गुना में मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो एवं जनसभा में मांगा जनता का समर्थन मुख्यमंत्री ने की घोषणा- गुना बनेगा नगर निगम और खुलेगा मेडिकल कॉलेज.......
गुना। कांग्रेस ने गुना जिले की हमेशा उपेक्षा की है। सवा साल की कमलनाथ सरकार में भी गुना का किसी तरह का विकास नहीं हुआ। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने गुना के विकास को जानबूझकर रोककर रखा था। गुना का सबसे ज्यादा विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। यह विकास आगे भी जारी रहेगा। गुना को नगर निगम बनाया जाएगा और यहां मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। शहर के विसक में कोई बाधा नहीं आएगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के गुना पहुंचने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद, श्री जयभान सिंह पवैया एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इससे पहले भारी बारिश के बीच गुना शहर में रोड शो हुआ, जिसमें जनता ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
*बहनों की जिंदगी बदला मेरा संकल्पः शिवराज सिंह चौहान*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने बहनों की पीड़ा मैंने बहुत करीब देखी है। गरीब बहनें हजार रूपए के लिए अपनों के सामने हाथ फैलाती थीं। बहनों की यह पीड़ा देखकर बहुत दुख होता था। तब मैंने तय किया है कि बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इसलिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई। आज बहनों के खाते में 1250 रूपए प्रति महीने भेजे जा रहे हैं। आगे यह राशि बढ़कर 3 हजार रूपए हो जाएगी। मैं भरी सभा में आपसे कहना चाहता हूं कि बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बहनों की जिंदगी बदलना मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया था कि कोई भी गरीब आवासबिहीन नहीं रहेगा। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई। आज जिनके नाम छूट गए हैं उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की जनता की परिवार की तरह करते हैं सेवाः रविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं हमेशा से ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरलता और विनम्रता का कायल रहा हूं। वे अपने कार्यों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। यही कारण है कि प्रदेश का प्रत्येक बच्चा, बूढ़ा, युवा व महिला सभी उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं को निराकरण का हर संभव प्रयास करते रहते हैं। हम सबकी मेहनत और अटूट विश्वास के कारण ही जो काम असंभव था वह संभव होने जा रहा है। जनवरी में श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और सभी के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में अब मैं उन घमंडियां संगठन के सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे श्रीराम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे और वे किस मुंह से जाएंगे, जो राम के अस्तित्व को ही नकारते आए हैं, सनातन को गाली देते आए हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें ऐसी बातें अन्य धर्म के बारे में बोलने की हिम्मत है, नहीं है। वे केवल सनातन की सॉफ्टनेस का फायदा उठाते हैं इसलिए कुछ भी अनर्गल बोलते रहते हैं लेकिन जिस दिन सनातन अपनी पर आ गया ना तो इनको कहीं मुंह छुपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी।
*चुनाव के समय कांग्रेस के बहकावे में मत आनाः जयभान सिंह पवैया*
पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सहप्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आज मैं आपके बीच इसलिए भी आया हूं कि आप वोट करने से पहले या वोटिंग के समय किसी के बहकावे में मत आ जाना। क्योंकि हमें जिस प्रकार से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आमजन का समर्थन मिल रहा है उसे देखकर कांग्रेस सदमे में है और उसे सदमे से बाहर निकालने के लिए वह भी अपने सहयोगी दलों के साथ आपके बीच आएंगे। उनके पास कोई मुद्दा तो है नहीं इसलिए अब आपके सामने बीजेपी के खिलाफ झूठ परोस कर आपको भड़काने का प्रयास करेंगे। लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना है और उनके झूठे वादों में नहीं फंसना है। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मध्य प्रदेश और देश में कांग्रेस डूबता हुआ सूरज है तो भाजपा उगता हुआ सूरज है। इसलिए उगते हुए सूरज को सभी नमन करते हैं। आप अपना वोट देकर विकास के रथ को आगे बढ़ाइए।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जगह-जगह स्वागत
जनसभा से पहले गुना नगर में रोड शो हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद एवं महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने रथ में सवार होकर जनता का अभिवादन किया। साथ ही जनता से पार्टी के लिए जनसमर्थन मांगा। भारी बारिश के बीच भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाडली बहनों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। सड़क पर नाच-गाकर शिवराज भैया स्वागत किया। लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर निकले और यात्रा का स्वागत करते रहे। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत, गुना सांसद श्री केपी सिंह, श्रीमती सीमा जाटव, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री रामबाबू, श्री गोविंद शर्मा, श्री मेहरबान सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री बृजगोपाल लोया सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।