जिले में विकास रथ यात्रा गाँव- गाँव व नगरीय निकायों पहुँच कर दे रहा शासन की योजनाओं की जानकारी ......

   जिले में विकास रथ यात्रा गाँव- गाँव व नगरीय निकायों पहुँच कर दे रहा शासन की योजनाओं की जानकारी ......


   शासन द्वारा जिले में भेजे गए विकास रथ शुक्रवार 16 सितम्बर को जिले के गांव- गांव व नगरीय निकायों में पहुंचकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है। इसी क्रम में 16 सितम्बर को जिले के ग्राम अट्ठाइसा, कौंड़िया, पलोटन गंज गाडरवारा और नगरीय निकाय तेंदूखेड़ा के विभिन्न वार्ड में पहुंचकर लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया। विकास रथ के माध्यम से मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, नरसिंहपुर ज़िले की विकास गाथा, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो- कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही है। ग्रामवासी भी विकास रथों से प्रचारित की जाने वाली जानकारी का लाभ ले रहे हैं।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां