नरसिंहपुर जिले पहुंची भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा मुंगवानी में असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री की आमसभा विवेक सराठे....

    नरसिंहपुर जिले पहुंची भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा मुंगवानी में असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री की आमसभा विवेक सराठे....

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा नरसिंहपुर जिले पहुची जो गोटेगांव, नरसिंहपुर, गाडरवारा व तेन्दूखेड़ा विधानसभा के विभिन्न स्थानो से होते हुए 221 किमी का सफर तय कर राजमार्ग चौराहे से सागर जिले में प्रवेश करेगी। वहीं आज पहले दिन भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा गोटेगांव विधानसभा के मुगवानी पहुची जहा असम के सीएम हैमंता विश्वा शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते, सांसद उदय प्रताप, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल एंव गोटेगांव प्रत्याशी महेंद्र नागेश सहित अन्य भाजपाई बडे ही काफिले के साथ यात्रा मे सामिल हुए । वहीं मुंगवानी मे सभा को संबोधित करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी 5,000 साल पुरानी संस्कृति को तोड़ा है वही उन्होने धर्मातरण कराने की बात करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए मीडिया से बात करते हुए राहुल गाधी पर असम के सीएम हैमंता विश्वा शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि जो हिन्दू का अपमान करता है सनातन का अपमान करता है और उसके बाद भी उसे गठबंधन मे जगह मिलती है तो सारे क्रियाकरम का ब्रेनबिहेम आपने आप ही हो जाता है।


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां