शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर प्राइवेट एंबुलेंस को नरसिंहपुर पुलिस ने दी हिदायत........

 शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर प्राइवेट एंबुलेंस को नरसिंहपुर पुलिस ने दी हिदायत........

         शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर मैं मरीजों द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस वालों की लगातार शिकायत करने पर  पुलिस   अधीक्षक महोदय अमित कुमार द्वारा शिकायत पर संज्ञान लिया गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया कि सभी प्राइवेट एंबुलेंस वालों को बुलाकर उनका आपराधिक रिकॉर्ड चेक करें और हिदायत दे और गलत पाए जाने पर कार्रवाई करें दरअसल परिजनों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि प्राइवेट एंबुलेंस    वाले मरीज को सीधे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर चले जाते हैं ।               शासकीय अस्पताल से रेफर करवाए बिना मरीजों एवं उनके  परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी जीस पर थाना प्रभारी कोतवाली में सभी एंबुलेंस वालों को बुलवाकर अपराधिक रिकॉर्ड चेक करउनका वेरिफिकेशन चेक किया एवं उनको हिदायत दी आगे शिकायत आने पर कार्रवाई करने की भी बात कही ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां