कलेक्टर एवं एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण.........

 कलेक्टर एवं एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण.........

   नरसिंहपुर = कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफ़ना एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को नरसिंहपुर के मुशरान वन के समीप बनाये जा रहे कृत्रिम विसर्जन कुंड,बरमान कला एवं बरमान खुर्द के विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने विसर्जन की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक चाक चौबंद बनाने व विसर्जन मार्ग की साफ़ सफ़ाई के पुख़्ता इंतज़ाम करने के लिए निर्देशित किया।

        अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान विसर्जन कुंड के चारों ओर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था,घाटों के समीप पर्याप्त बेरिकेडिंग,तैराक,कंट्रोल रूम,होमगार्ड का बल,लाइफ जैकेट,बोट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।प्रतिमा विसर्जन के लिए नावों का उपयोग नहीं किया जाए।विसर्जन प्रारंभ होने के पूर्व से लेकर विसर्जन समाप्ति तक स्थानीय अमला मुस्तैदी से मौजूद रहें। इसके लिए पृथक से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायें।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां