श्वेताम्बर जैन समाज में सामूहिक क्षमावणी व स्वामी वात्सल्य के साथ पर्युषण पर्व संपन्न. .........

  श्वेताम्बर जैन समाज में सामूहिक क्षमावणी व स्वामी वात्सल्य के साथ पर्युषण पर्व संपन्न. ......... 

 सनावद। श्वेताम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर  लोढ़ा परिवार की बहू नैनीसा सौमिल लोढ़ा के तेले तप की अनुमोदना में श्रीसंघ सनावद का स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम लोढ़ा परिवार की यजमानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजजनों ने एकत्रित होकर क्षमावणी के साथ अनेक मनोरंजक खेलों का भी आनंद लिया। संघ की श्राविका अनिता भागचंद लोढ़ा ने  प्रतियोगिताएं कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। बेस्ट कपल ड्रेसिंग अवार्ड में प्रथम डॉ. सुरेश-हेमा रांका, द्वितीय भूपेन्द्र - मीना लाठिया, वेलड्रेस सिंगल में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरुष वर्ग में मोनिल जैन व हेमंत गोलेच्छा एवं महिला वर्ग में तरीषा जैन व सेजल पारेख विजेता रहे। इसी तरह स्ट्रा रिंग गेम में प्रथम जोड़ी शैलेष लाठिया- हेमंत गोलेच्छा द्वितीय जोड़ी- शिवानी बाफना- अमृता जैन, तृतीय जोड़ी  शीतल लाठिया-श्वेता गोलेच्छा की रही। इसके अलावा तंबोला गेम भी खेला गया। सभी समाज जनों ने आठ दिवसीय धर्म आराधना के पश्चात नवम दिवस आनंद मंगल व आमोद प्रमोद के साथ बिताया।


Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां