घर-घर जा कर दें जनआक्रोष यात्रा का निमंत्रण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने दिये निर्देश, चंदिया मे बैठक संपन्न ...
घर-घर जा कर दें जनआक्रोष यात्रा का निमंत्रण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने दिये निर्देश, चंदिया मे बैठक संपन्न ...
•उमरिया। कांग्रेस की जनआक्रोष यात्रा के दौरान आगामी 25 सितंबर को चंदिया मे एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसे मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) संबोधित करेंगे। सभा मे चंदिया और बिलासपुर तहसील सहित समस्त बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। कार्यकर्ता घर-घर जा कर जनता को इसकी जानकारी दें तथा उन्हे कार्यक्रम के लिये आमंत्रित करें, ताकि यह सभा ऐतिहासिक और यादगार बन सके। उक्त आशय के उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने गत दिवस चंदिया मे आयोजित एक बैठक मे व्यक्त किये। उन्होने बताया कि कांग्रेस की जन आक्रोष यात्रा उमरिया से रवाना होकर 25 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे चंदिया पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष अस्पताल तिराहे के समीप होने वाली जनसभा मे शामिल होंगे। श्री सिंह ने कहा कि बीते 18 वर्षो से प्रदेश मे काबिज भाजपा सरकार के कुशासन से लोगों मे जिस तरह का आक्रोष है, उसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव मे दिखना तय है। ऐसी परिस्थिति मे प्रत्येक कांग्रेसजन मुस्तैद रहे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करें।
•सौंपे गये पृथक-पृथक दायित्व
बैठक मे जन आक्रोष यात्रा को सफल बनाने के संबंध मे व्यापक चर्चा के सांथ पदाधिकारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर यात्रा के सहप्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री इंजी. विजय कोल, ब्लाक अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मोहन साहू, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, पूर्व प्रत्याशी ध्यान सिंह, वासुदेव उंटिया, वरिष्ठ नेता मयंक सिंह, मुख्तियार खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, ब्लाक अध्यक्ष राघव अग्रवाल मोनू, सत्येंद्र सिंह, शशि शेखर अग्रवाल राजा, धीरेन्द्र सिंह, गणेश मिश्रा, ललन सिंह, वंशरूप शर्मा, दिशांक प्रताप सिंह, मनोज द्विवेदी, चंदन सिंह, छोटेलाल सिंह, महेश प्रसाद जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह, कुन्नीलाल बैगा, राहुल लालभवानी, रघनंदुन सिंह, अयाज खान, सतीष सिंह, इशरत खान, इरशद अहमद, झल्लू कोल, धीरज यादव, विजय प्रताप सिंह, कन्हैया राय, निर्मल सोनी, गुलाब सिंह, अजीज मो., अरशद अंसारी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।