अभियान एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर वाले वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 15 बाइक्स (बुलेट) के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही, निकाले गए वाहनों से साइलेंसर।

   ‘‘अभियान एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर वाले वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 15 बाइक्स (बुलेट) के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही, निकाले गए वाहनों से साइलेंसर।

 

      पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से अभिनव पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध को समझाईस देना एवं समझाईस के उपरान्त सुधार न आने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है। साथ ही नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों को समझाइस देने के उपरान्त भी जिन वाहन चालकों में सुधार नही हुआ उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है।

   पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर (दो पहिया वाहन) के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 15 बाइक्स (बुलेट) एवं कान फाडु सायलेंसर लगाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 75,000 रूपये समन शुल्क वसूली किया गया एवं वाहनों से साइलेन्सर निकाले गये।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां