Posts

Showing posts from September, 2023

बुंदेलखंड में वर्चस्व का संग्राम राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के महारथियों में चुनावी जंग: विधायक कुंवर विक्रम सिंह (नाती राजा) की लोकप्रियता से बौखलाए पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) जन आक्रोश यात्रा में विरोध किया

Image
 !!.बुंदेलखंड में वर्चस्व का संग्राम राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के महारथियों में चुनावी जंग: विधायक कुंवर विक्रम सिंह (नाती राजा) की लोकप्रियता से बौखलाए पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) जन आक्रोश यात्रा में विरोध किया उत्पन्न, मुन्ना राजा घर के रहे ना घाट के, कांग्रेस के शीर्ष ने तत्व तक पहुंची शिकायत.!!  मध्य प्रदेश विधानसभा में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार और राजनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर पहुंचे विधायक कुंवर विक्रम सिंह (नाती राजा) की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। विक्रम सिंह (नाती राजा) पूरे बुंदेलखंड में कांग्रेस के कद्दाबर नेता बने हुए हैं। छतरपुर जिले में उनकी लोकप्रियता इतनी है कि भारतीय जनता पार्टी तो छोड़ कांग्रेस का ही एक कुनबा उनका विरोध करने पर उतारू हो गया है l बीते रोज पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में जड़ आक्रोश यात्रा राजनगर विधानसभा पहुंची थी। जन आक्रोश यात्रा में विधायक कुंवर विक्रम सिंह (नाती राजा) की जनता का सैलाब देखकर पूर्व केंद्रीय मंत्रीअरुण यादव गदगद हो गए, तो वही छतरपुर विधानसभ...

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान के दौरान गोटेगांव नगरीय क्षेत्र में एक दर्जन दुकानदरों पर जुर्माना तथा कान फाडु तेज आबाज वाले 04 दो पहिया (बुलेट) चालाकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

Image
     पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे  ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान के दौरान गोटेगांव नगरीय क्षेत्र में एक दर्जन दुकानदरों पर जुर्माना तथा कान फाडु तेज आबाज वाले 04 दो पहिया (बुलेट) चालाकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही एवं सायलेंसर जप्त।....          जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अभिनव पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस, नगरपालिका एवं गोटेगांव थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को सामान को रोड पर न रखने, वाहनों को दुकान के सामने रोड न रखने की समझाईस दी जा रही है एवं जिन दुकानदरों द्वारा समझाईस को बाद भी निर्देशों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।   अभियान के दौरान गोटेगांव के व्यस्तम क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही, एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु किया गया जागरूक :-* अभियान के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश...

कलेक्टर एवं एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण.........

Image
 कलेक्टर एवं एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण.........    नरसिंहपुर = कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफ़ना एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को नरसिंहपुर के मुशरान वन के समीप बनाये जा रहे कृत्रिम विसर्जन कुंड,बरमान कला एवं बरमान खुर्द के विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने विसर्जन की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक चाक चौबंद बनाने व विसर्जन मार्ग की साफ़ सफ़ाई के पुख़्ता इंतज़ाम करने के लिए निर्देशित किया।         अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान विसर्जन कुंड के चारों ओर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था,घाटों के समीप पर्याप्त बेरिकेडिंग,तैराक,कंट्रोल रूम,होमगार्ड का बल,लाइफ जैकेट,बोट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।प्रतिमा विसर्जन के लिए नावों का उपयोग नहीं किया जाए।विसर्जन प्रारंभ होने के पूर्व से लेकर विसर्जन समाप्ति तक स्थानीय अमला मुस्तैदी से मौजूद रहें। इसके लिए पृथक से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायें।

श्वेताम्बर जैन समाज में सामूहिक क्षमावणी व स्वामी वात्सल्य के साथ पर्युषण पर्व संपन्न. .........

Image
  श्वेताम्बर जैन समाज में सामूहिक क्षमावणी व स्वामी वात्सल्य के साथ पर्युषण पर्व संपन्न. .........   सनावद। श्वेताम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर  लोढ़ा परिवार की बहू नैनीसा सौमिल लोढ़ा के तेले तप की अनुमोदना में श्रीसंघ सनावद का स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम लोढ़ा परिवार की यजमानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजजनों ने एकत्रित होकर क्षमावणी के साथ अनेक मनोरंजक खेलों का भी आनंद लिया। संघ की श्राविका अनिता भागचंद लोढ़ा ने  प्रतियोगिताएं कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। बेस्ट कपल ड्रेसिंग अवार्ड में प्रथम डॉ. सुरेश-हेमा रांका, द्वितीय भूपेन्द्र - मीना लाठिया, वेलड्रेस सिंगल में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरुष वर्ग में मोनिल जैन व हेमंत गोलेच्छा एवं महिला वर्ग में तरीषा जैन व सेजल पारेख विजेता रहे। इसी तरह स्ट्रा रिंग गेम में प्रथम जोड़ी शैलेष लाठिया- हेमंत गोलेच्छा द्वितीय जोड़ी- शिवानी बाफना- अमृता जैन, तृतीय जोड़ी  शीतल लाठिया-श्वेता गोलेच्छा की रही। इसके अलावा तंबोला गेम भी खेला गया। सभी समाज जनों ने आठ दिवसीय धर्म आराधना के पश्चात नवम दिवस आनंद...

मैं भले ही प्रदेश के लिए मंत्री हूं, लेकिन सुरखी के लिए आपका जनसेवक ही रहूंगा : गोविंद सिंह राजपूत भाजपा ने संत रविदास के सिद्धांतों को साकार कर पक्का मकान, अन्न और खुशहाल जीवन दिया है : प्रदीप लारिया

Image
     मैं भले ही प्रदेश के लिए मंत्री हूं, लेकिन सुरखी के लिए आपका जनसेवक ही रहूंगा : गोविंद सिंह राजपूत भाजपा ने संत रविदास के सिद्धांतों को साकार कर पक्का मकान, अन्न और खुशहाल जीवन दिया है : प्रदीप लारिया  - किला कोठी में अनुसूचित जाति वर्ग का सम्मान समारोह संपन्न *भोपाल।* आज सभी देवतुल्य समाजजनों को मेरा प्रणाम। यह सम्मेलन कोई राजनीति के लिए नहीं बुलाया है, बल्कि आपको सम्मानित करने के लिए बुलाया है। यह सम्मान बराबरी का सम्मान है। जब ईश्वर ने मनुष्य में भेदभाव नहीं किया तो हम और आप कौन होते है, भेदभाव करने वाले। मैंने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की, क्योंकि संबंध जात से नहीं, बल्कि निभाने से बनते हैं। इसी को परिवार कहते हैं। वैसे भी हम आपके सेवक हैं, आपकी सेवा के लिए संकल्पित हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं। आपने ही मुझे मंत्री बनाकर भेजा है। मैं भले ही प्रदेश के लिए मंत्री हूं, लेकिन सुरखी के लिए आपका जनसेवक गोविंद ही रहूंगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मेलन के दौरान कही।     गुरूवार को किला ...

जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनता का प्रेम ही भाजपा की ताक़त-कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर जनता आक्रोश निकाले - हर्ष सांघवी सांवेर और देवास पहुंची

Image
  जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनता का प्रेम ही भाजपा की ताक़त-कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर जनता आक्रोश निकाले - हर्ष सांघवी सांवेर और देवास पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत  जगह जगह मंचो से कार्यकर्ताओ व जनता ने की पुष्प वर्षा  राष्ट्रीय महासचिव और गुजरात के गृह मंत्री ने माँगा जनता से आशीर्वाद ...  सांवेर/देवास। जनता ने जिस अपनत्व भाव और आत्मीयता से भारतीय जनता पार्टी की इस जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया है। जनता के इस स्नेह और हर जगह उमड़ रहें जन सैलाब को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होगी। जनता का यह प्रेम ही भारतीय जनता पार्टी की ताक़त है, इसी ताक़त के बूते केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण के मिशन पर काम कर रहें है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और गुजरात सरकार के गृह मंत्री श्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के अंत...

घर-घर जा कर दें जनआक्रोष यात्रा का निमंत्रण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने दिये निर्देश, चंदिया मे बैठक संपन्न ...

Image
  घर-घर जा कर दें जनआक्रोष यात्रा का निमंत्रण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने दिये निर्देश, चंदिया मे बैठक संपन्न ... •उमरिया। कांग्रेस की जनआक्रोष यात्रा के दौरान आगामी 25 सितंबर को चंदिया मे एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसे मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) संबोधित करेंगे। सभा मे चंदिया और बिलासपुर तहसील सहित समस्त बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। कार्यकर्ता घर-घर जा कर जनता को इसकी जानकारी दें तथा उन्हे कार्यक्रम के लिये आमंत्रित करें, ताकि यह सभा ऐतिहासिक और यादगार बन सके। उक्त आशय के उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने गत दिवस चंदिया मे आयोजित एक बैठक मे व्यक्त किये। उन्होने बताया कि कांग्रेस की जन आक्रोष यात्रा उमरिया से रवाना होकर 25 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे चंदिया पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष अस्पताल तिराहे के समीप होने वाली जनसभा मे शामिल होंगे। श्री सिंह ने कहा कि बीते 18 वर्षो से प्रदेश मे काबिज भाजपा सरकार के कुशासन से लोगों मे जिस तरह का आक्रोष है, उसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव ...

पशुओं के उपचार के लिए 1961 पर संपर्क की अपील भोपाल...

Image
  पशुओं के उपचार के लिए 1961 पर संपर्क की अपील भोपाल...           जिले के सभी पशुपालकों से आह्वान किया गया कि यदि उनके पशु किसी भी बीमारी से ग्रस्त होते हैं अथवा उन्हें समय पर टीकाकरण नहीं हुआ है तो वे टोल फ्री नंबर 1962 पर अनिवार्य रूप से संपर्क कर पशुओं का उपचार और टीकाकरण करवाएं।

कांग्रेस ने गुना की हमेशा की उपेक्षा, भाजपा के शासन में हुआ चहुंमुखी विकास गुना में मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो एवं जनसभा में मांगा जनता का समर्थन मुख्यमंत्री ने की घोषणा- गुना बनेगा नगर निगम और खुलेगा मेडिकल कॉलेज.......

Image
  कांग्रेस ने गुना की हमेशा की उपेक्षा, भाजपा के शासन में हुआ चहुंमुखी विकास गुना में मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो एवं जनसभा में मांगा जनता का समर्थन  मुख्यमंत्री ने की घोषणा- गुना बनेगा नगर निगम और खुलेगा मेडिकल कॉलेज....... गुना। कांग्रेस ने गुना जिले की हमेशा उपेक्षा की है। सवा साल की कमलनाथ सरकार में भी गुना का किसी तरह का विकास नहीं हुआ। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने गुना के विकास को जानबूझकर रोककर रखा था। गुना का सबसे ज्यादा विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। यह विकास आगे भी जारी रहेगा। गुना को नगर निगम बनाया जाएगा और यहां मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। शहर के विसक में कोई बाधा नहीं आएगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के गुना पहुंचने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद, श्री जयभान सिंह पवैया एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इससे पहले भारी बारिश के बीच गुना शहर में रोड शो हुआ, जिसमें जनता ने यात्रा का भव्य ...

नरसिंहपुर जिले पहुंची भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा मुंगवानी में असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री की आमसभा विवेक सराठे....

Image
    नरसिंहपुर जिले पहुंची भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा मुंगवानी में असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री की आमसभा विवेक सराठे.... भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा नरसिंहपुर जिले पहुची जो गोटेगांव, नरसिंहपुर, गाडरवारा व तेन्दूखेड़ा विधानसभा के विभिन्न स्थानो से होते हुए 221 किमी का सफर तय कर राजमार्ग चौराहे से सागर जिले में प्रवेश करेगी। वहीं आज पहले दिन भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा गोटेगांव विधानसभा के मुगवानी पहुची जहा असम के सीएम हैमंता विश्वा शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते, सांसद उदय प्रताप, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल एंव गोटेगांव प्रत्याशी महेंद्र नागेश सहित अन्य भाजपाई बडे ही काफिले के साथ यात्रा मे सामिल हुए । वहीं मुंगवानी मे सभा को संबोधित करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी 5,000 साल पुरानी संस्कृति को तोड़ा है वही उन्होने धर्मातरण कराने की बात करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए मीडिया से बात करते हुए राहुल गाधी पर असम के सीएम हैमंता विश्वा शर्मा ने निशाना साधत...

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के स्थायी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ से की मुलाकात राज्य निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने बतायी अपनी पीड़ा कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी के साथ न्याय होगा ..........

Image
 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के स्थायी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ से की मुलाकात  राज्य निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने बतायी अपनी पीड़ा कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी के साथ न्याय होगा .......... नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की 25 साल पुरानी जायज़ मांगें कांग्रेस पूरी करेगी। हम स्थायी और सभी दैनिक वेतन भोगी की न्यायसंगत मांगें वचन पत्र में शामिल करने के लिये वचनबद्ध है।  नगरीय निकाय कर्मचारियों के संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से मुलाक़ात कर बताया कि वे अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं। शासन की किसी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलता, मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई, अनुकंपा नियुक्ति से भी ये कर्मचारी वंचित हैं। 20-25 साल से भाजपा सरकार के झूठे आश्वासनों के शिकार कर्मचारियों को कमलनाथ जी ने सभी न्यायसंगत माँगे पूरी करने का वचन दिया है। वहीं जल संसाधन, लोक निर्माण व लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों के संगठन राज्य निर्माण विभाग कर्मचारी संघ ने भेंट कर बताया कि स...

गणेशोत्सव पंडालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए विशेष इंतजाम भोपाल ............

Image
   गणेशोत्सव पंडालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए विशेष इंतजाम भोपाल ............ गणेशोत्सव त्यौहार तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किए हैं। कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झॉंकियों में बिजली साज-सज्जा,नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें। कंपनी के निकटतम जोन कार्यालय/वितरण केन्द्र में निर्धारित प्रपत्र में सही,संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। बिजली कंपनी के portal.mpcz.in पर जाकर भी अस्थाई कनेक्शनके लिए आवेदन किया जा सकता है, लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं, आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शनकी रसीद अवश्य लें, रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झॉंकी के साम...

देवदूत बने एनडीआरएफ- एसडीआरएफ के जवान बड़वाह में आपदा पीड़ित क्षेत्रो में जान पर खेलकर बचाई 35 जिंदगीया- सांसद पाटिल ........

Image
 देवदूत बने एनडीआरएफ- एसडीआरएफ के जवान बड़वाह में आपदा पीड़ित क्षेत्रो में जान पर खेलकर बचाई 35 जिंदगीया- सांसद पाटिल ........ बड़वाह। बीते शनिवार को लगातार बारिश से बड़वाह एवं आसपास के क्षेत्रो में बाढ़ जैसे हालात बने। एक तरफ जहां बाँध द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर बढ़ने पर मोरटक्का पुल पूरा जलमग्न हो गया। तो वही दूसरी तरह चोरल एवं पढाली नदी भी उफान पर थी। मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। गांव से लेकर शहर तक हर जगह पानी भर गया। देवदूत  बने NDRF- SDRF के जवान बड़वाह शहर के निचली  बस्तियो और नर्मदा किनारे बसे गांव, आश्रमो  से संत -महात्माओं व गांव के लोगों को इस भयंकर आपदा पीड़ित क्षेत्रो में जवानों ने अपनी जान पर खेलकर 35 लोगों का रेस्क्यू कर उनको बाहर निकाला और राहत सामग्री उपलब्ध कराई। टीम ने बड़वाह  शनिवार शाम को ही डेरा डाला ओर रविवार सुबह तक लोगो को बाहर निकालने में लगी रही      एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने सामाजिक सरोकार का संदेश दिया उनके घर मे उनकी पत्नी प्रेग्नेंट अवस्था में थी तब भी राहुल बड़वाह मैं लोगों क...

जिले में विकास रथ यात्रा गाँव- गाँव व नगरीय निकायों पहुँच कर दे रहा शासन की योजनाओं की जानकारी ......

Image
   जिले में विकास रथ यात्रा गाँव- गाँव व नगरीय निकायों पहुँच कर दे रहा शासन की योजनाओं की जानकारी ......    शासन द्वारा जिले में भेजे गए विकास रथ शुक्रवार 16 सितम्बर को जिले के गांव- गांव व नगरीय निकायों में पहुंचकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है। इसी क्रम में 16 सितम्बर को जिले के ग्राम अट्ठाइसा, कौंड़िया, पलोटन गंज गाडरवारा और नगरीय निकाय तेंदूखेड़ा के विभिन्न वार्ड में पहुंचकर लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया। विकास रथ के माध्यम से मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, नरसिंहपुर ज़िले की विकास गाथा, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो- कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही है। ग्रामवासी भी विकास रथों से प्रचारित की जाने वाली जानकारी का लाभ ले रहे हैं।

चेतना मप्र " द्वारा विराट कवि सम्मलेन सुखदेव भवन गाडरवारा में आयोजित राजा शर्मा..........

Image
    चेतना मप्र " द्वारा विराट कवि सम्मलेन सुखदेव भवन गाडरवारा में आयोजित राजा शर्मा..........   हिंदी सप्ताह समारोह के तहत साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों की संस्था *चेतना मप्र* द्वारा विराट कवि सम्मलेन सुखदेव भवन गाडरवारा में आयोजित हुआ जिसमे राष्ट्रीय स्तर के कुशल कवि सम्मलेन संचालक शशिकांत यादव देवास (हास्य व्यंग ) विख्यात कवि राम गीत फेम अमन अक्षर , हास्य सम्राट डा अनिल चौबे वाराणसी , हास्य कवि मुकेश शांडिल्य टिमरनी , गीत गजल के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवियत्री विभा सिंह लखनऊ , वीर रस के ओजस्वी कवि अभय निर्भीक अयोध्या , एवं गाडरवारा की माटी के लाल कवि प्रशांत कौरव अपने काव्य पाठ से राष्ट्रीयता की अलख जगाई।

मेरी गिरदावरी - मेरा अधिकार" में अब किसान निश्चिंत होकर अपनी फसल की जानकारी MPKISAN App के माध्यम से कर सकेंगे दर्ज.......

Image
  "मेरी गिरदावरी - मेरा अधिकार" में अब किसान निश्चिंत होकर अपनी फसल की जानकारी MPKISAN App के माध्यम से कर सकेंगे दर्ज.......      भोपाल "मेरी गिरदावरी- मेरा अधिकार" में अब किसान निश्चिंत होकर अपनी फसल की जानकारी MPKISAN App के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। इस जानकारी का उपयोग फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, भावांतर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण में किया जायेगा। किसान की इस जानकारी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं पटवारी से सत्यापन होगा। मेरी गिरदावरी-मेरा अधिकार में किसान को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है कि वे अपने खेत से ही स्वयं फसल की जानकारी एमपीकिसान एप पर दर्ज कर अपने आप को रजिस्टर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। किसान एप पर लॉगिन कर फसल स्व-घोषणा, दावा आपत्ति आप्शन पर क्लिक कर अपने खेत को जोड़ सकते हैं। खाता जोड़ने के लिये प्लस ऑप्शन पर क्लिक कर जिला/तहसील/ग्राम/खसरा आदि का चयन कर एक या अधिक खातों को जोड़ा जा सकता है। खाता जोड़ने के बाद खाते के समस्त खसरा की जानकारी एप में उपलब्ध होगी। उपलब्ध खसरा की जानकारी में से किसी भी ...

कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय भोपाल में 72 घंटे से चल रहा मंथन पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश विधानसभा प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बैठक में है । ....

Image
 बड़ी खबर.......          कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय भोपाल में 72 घंटे से चल रहा मंथन पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश विधानसभा प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बैठक में है ।....... कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय भोपाल में 72 घंटे से चल रहा मंथन पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश विधानसभा प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बैठक में है मौजूद रीवा जिले के आठो विधानसभा सीट में जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों से हुई वन टू वन चर्चा के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट करते हुए तैयारी करने के दिए गए निर्देश विधानसभा प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं रीवा से राजेंद्र शर्मा सेमरिया से सत्यनारायण शर्मा त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी राज मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना सिरमौर से राजमणि पटेल गुढ़ से कपिध्वज सिंह मनगंवा से शीला त्यागी देवतालाब से जयवीर सिंह इन नाम की सहमत घोषणा होना बाकी।

अभियान एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर वाले वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 15 बाइक्स (बुलेट) के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही, निकाले गए वाहनों से साइलेंसर।

Image
   ‘‘अभियान एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर वाले वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 15 बाइक्स (बुलेट) के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही, निकाले गए वाहनों से साइलेंसर।         पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से अभिनव पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध को समझाईस देना एवं समझाईस के उपरान्त सुधार न आने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है। साथ ही नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों को समझाइस देने के उपरान्त भी जिन वाहन चालकों में सुधार नही हुआ उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है।    पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर (दो पहिया वाहन) के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 15 बाइक्स (बुलेट) एवं कान फाडु सायलेंसर लगाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 75,000 रूपये समन शुल्क...

शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर प्राइवेट एंबुलेंस को नरसिंहपुर पुलिस ने दी हिदायत........

Image
 शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर प्राइवेट एंबुलेंस को नरसिंहपुर पुलिस ने दी हिदायत........          शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर मैं मरीजों द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस वालों की लगातार शिकायत करने पर  पुलिस   अधीक्षक महोदय अमित कुमार द्वारा शिकायत पर संज्ञान लिया गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया कि सभी प्राइवेट एंबुलेंस वालों को बुलाकर उनका आपराधिक रिकॉर्ड चेक करें और हिदायत दे और गलत पाए जाने पर कार्रवाई करें दरअसल परिजनों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि प्राइवेट एंबुलेंस    वाले मरीज को सीधे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर चले जाते हैं ।               शासकीय अस्पताल से रेफर करवाए बिना मरीजों एवं उनके  परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी जीस पर थाना प्रभारी कोतवाली में सभी एंबुलेंस वालों को बुलवाकर अपराधिक रिकॉर्ड चेक करउनका वेरिफिकेशन चेक किया एवं उनको हिदायत दी आगे शिकायत आने पर कार्रवाई करने की भी बात कही ।

खेती के लिए पानी और बिजली की कमी न रहे : मुख्यमंत्री श्री चौहान ........

Image
 खेती के लिए पानी और बिजली की कमी न रहे : मुख्यमंत्री श्री चौहान ........ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हो रही सामान्य से कम वर्षा को देखते हुए आगामी माहों में सिंचाई के लिए पानी और बिजली की उपलब्धता की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली के निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहीं भी स्टाफ के अभाव में बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके साथ ही कंट्रोल रूप व्यवस्था को भी हर समय सक्रिय रखा जाए। बैठक में आगामी माहों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की मांग और आपूर्ति प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रबी सीजन में खेती के लिए पानी और बिजली की कमी न रहें। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास श्री अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भगवान शनि हाथी पर सवार नरसिंह स्वरूप किए धारण हाथीपोल उदयपुर में भगवान सूर्य को निगलते हुए विराजमान: दर्शन मात्र से होती इच्छाएं पूर्ण.!! ✍️

Image
  !!.भगवान शनि हाथी पर सवार नरसिंह स्वरूप किए धारण हाथीपोल उदयपुर में भगवान सूर्य को निगलते हुए विराजमान: दर्शन मात्र से होती इच्छाएं पूर्ण.!! पंकज पाराशर✍️ भगवान सूर्य पुत्र शनि पाप करने वालों को दंड देते हैं तो अच्छे कर्म करने वालों को प्रत्येक प्रकार की सुख-सुविधाएं प्रदान करते हैं। जिस व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा हो जाती है वह शनिदेव के कुप्रभावों से बच जाता है। उदयपुर के हाथीपोल में शनि देव अपनी अद्भुत प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध हैं।इस मंदिर में शनि अपने पिता सूर्यदेव को निगलने की मुद्रा में हैं। यहां पर लाखो लोग शनि की पूजा करने आते हैं।  यह मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है। तत्कालीन महाराणा फतेहसिंह ने इस मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी। कहा जाता है कि शनिदेव की दृष्टि किसी पर नहीं पड़नी चाहिए। इस बात का ध्यान रखते हुए यहां स्थापित प्रतिमा में शनिदेव की दोनों आंखें साईड में हैं। शनिदेव हाथी पर विराजमान नरसिंह स्वरूप धारण किए हैं। इस प्रतिमा की विशेष बात यह कि इसमें शनिदेव भगवान सूर्यदेव को निगलते हुए दिखाई दे रहे हैं।     कहा जाता है कि शनिदेव की दृष्टि से आज तक देव...