सरपंच राव शैलेश सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँचे ग्रामीण, सौपा ज्ञापन .....
सरपंच राव शैलेश सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँचे ग्रामीण, सौपा ज्ञापन .....
नरसिंहपुर । ग्राम सडूमर के अनेकों ग्रामीणजनों ने एसपी को ज्ञापन सौपकर झूठी शिकायत करने वाले गांव के ही मेहरा परिवार के खिलाफ शिकायत करते हुए सरपंच राव शैलेश सिंह के विरुद्ध की झूठी शिकायत रद्द करनें और पूरे मामलें की उचित जांच की मांग की है ग्रामवासियों ने बताया कि सडूमर सरपंच के खिलाफ SC, ST एक्ट के तहत झूठी मारपीट का मामला दर्ज किया हैं साथ ही 3 साल पुरानी बंदूक वाली एक वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरस की जा रही हैं और सरपंच पर अनर्गल आरोप लगाए गए है सेवा भाव से ग्रामविकास में लगें सरपंच पर लगें आरोपों के विरोध में ग्रामीण बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँच सरपंच के समर्थन करते हुए आवेदन सौपा ओर पूरे मामले की उचित जांच की मांग की।