मेहरा (डेहरिया) समाज ने दबंग की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन ........
मेहरा (डेहरिया) समाज ने दबंग की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन ........
नरसिंहपुर:-- मेहरा समाज के लोगों पर लगातार जिले में हो रही दुर्घटनाओं मारपीट एवं प्रताड़ना से तंग आकर मेहरा डेहरिया समाज एवं मेहरा महासंघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार चौरसिया एवं एसपी के नाम एडिशनल एसपी श्री पटेरिया जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सडूमर की घटना का जिक्र करते हुए दबंग सरपंच राव शैलेश सिंह जो विभिन्न धाराओं में अपराधी है साथ ही एससी एसटी एक्ट की धारा में भी अपराधी है और वह लगातार पुलिस के साथ फोटो वायरल कर के प्रेस वार्ता करके अपने आप को दबंग साबित कर रहा है और यह साबित कर रहा है कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा जिससे ग्रामीण मेहरा समाज में दहशत का माहौल है और उसके लोगों द्वारा लगातार दी जा रही धमकियां भी दहशत का कारण बन रही हैं इन सभी लगातार घट रही घटनाओं के कारण,शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर एवं पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके आज ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने में अध्यक्ष मेहरा डेहरिया समाज नरसिंहपुर श्री एलके डेहरिया (इंजीनियर) मेहरा महासंघ के जिला अध्यक्ष विनोद मेहरा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दशरथ मेहरा विनोद मेहरा लीलाधर मेहरा संतोष मेहरा कोंडिया रवि शंकर मेहरा विमल बानगात्री आदि मेहरा समाज के पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए।