ब्रेकिंग न्यूज़ स्टेशन थाना अंतर्गत चली गोली , अधिकारी नहीं कर रहे पूर्ण पुष्टि .......

 ब्रेकिंग न्यूज़ स्टेशन थाना अंतर्गत चली गोली , अधिकारी नहीं कर रहे पूर्ण पुष्टि .......


खबर नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपुर बड़ा के पेट्रोल पंप के पास हुई गोली चालन की घटना में एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करेली बस्ती निवासी ललित पिता पुरुषोत्तम जाटव 32 वर्ष शनिवार को मंगवानी थाना अंतर्गत जंगल में स्थित राजा बाबू नामक स्थान पर गया हुआ था। जहां से बाइक द्वारा वापस लौटते समय उसे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायर कर दिया। जिससे उसे बांय पैर की जांघ में गोली लगना बताया गया है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया।

इनका कहना है ...........

एडिशनल एसपी का कहना है कि  घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है । उनका कहना है कि ललित के साथ तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की है वह इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि गोली चलने की कोई घटना हुई है। हालांकि चर्चा यही है कि किसी ने युवक को गोली मारी है जो उसकी जांघ में आकर लगी।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां