प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की बहनों को दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं.....

  प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की बहनों को दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं.....

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की बहनों को गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करते हुए दी बड़ी सौगात  इसके लिए उन्हें धन्यवाद.....

___________________

 भोपाल /हरदा। रक्षाबंधन के पवित्र पावन अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी है।* *उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को बड़ी सौगात दी है।प्रदेश की बहनों  को जो घरेलू गैस सिलेंडर 1106 रुपए का मिलता था उस पर₹200 कम करते हुए अब सिलेंडर 906 रुपए का और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो बहने पात्र है। उन्हे गैस सिलेंडर₹906 का मिलता था। अब उनको 706 रुपए का मिलेगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां