पूर्व बीआरसीसी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे आरोपित....

    पूर्व बीआरसीसी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे आरोपित....


रीवा। रीवा जिले के त्योंथर तहसील में पदस्थ पूर्व  बीआरसीसी विनोद पांडे के साथ मारपीट करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में मारपीट करने वाले लोग स्थानीय विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक साल पुराना है जो अब सामने आया है। आरोप है कि इस घटना के बाद उल्टा विधायक के दबाव पर कलेक्टर द्वारा बीआरसी को उनके पद से हटाकर अन्य स्थान पर पदस्थ कर दिया गया था।

विद्यालय के निरीक्षण के दौरान हुई थी घटना

पूर्व बीआरसीसी विनोद पांडे ने बताया कि उक्त वीडियो डेढ़ साल पुराना है। उस समय वह त्योंथर में बीआरसीसी पद पर पदस्थ थे। उनके द्वारा बसहट विद्यालय का निरीक्षण कार्य किया जा रहा था जिससे विद्यालय में समूह का संचालन करने वाले रतन पांडे व पीयूष पांडे निवासी बसहट नाराज हो गए। जब बीआरसीसी घर लौट रहे थे तो उन्हें बसहट के समीप रोककर उन पर रतन पांडे डंडे से मारपीट करने लगा जबकि पीयूष पांडे पूरे घटना की वीडियो बना रहा था।


पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई

उक्त वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बीआरसीसी के साथ पहले मारपीट की गई, अपहरण करने की कोशिश भी की गई थी, हालांकि स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद बीआरसीसी को उनके चंगुल से छुड़ा दिया गया था। हालांकि घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत चाकघाट थाने में की थी, लेकिन मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने केवल कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि वह स्थानीय विधायक के रिश्तेदार हैं।


कलेक्टर ने उल्टा उन्हें हटवा दिया

बीआरसीसी बताते हैं कि उक्त मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराने का खामियाजा उन्हें घटना के ठीक 15 दिन बाद भुगतना पड़ा था। विधायक उक्त मामले को लेकर इतना नाराज हुए कि तत्काल उन्होंने कलेक्टर से बातचीत कर उन्हें बीआरसीसी के पद से हटाकर उन्हें रायपुर सोनौरी हाई सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ करा दिया था। रिश्तेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उनके द्वारा कमलनयन पांडे को बीआरसीसी बनवा दिया गया था। इतना ही नहीं उक्त घटना में आरोपितों के विरुद्ध संगीन धाराओं का प्रयोग नहीं किया गया था।


शिकायत वापस लेने बनाया दबाव पीड़ित का आरोप है कि उक्त मामले में जिस तरह की कार्रवाई की जानी थी उससे हटकर सामान्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को कमजोर कर दिया गया है, मामला के आरोपित स्थानीय विधायक के रिश्तेदार होने के कारण लगातार केस वापस लेने की धमकी थी। बीआरसीसी विनोद पांडे प्रयागराज जिले के कोराओं तहसील अंतर्गत ग्राम कोलसरा के रहने वाले हैं। 

इनका कहना है

उक्त मामले में गत 30 जुलाई को चालान कर दिया गया है आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की गई थी वह जमानत पर हैं। ऋषभ सिंह बघेल, थाना प्रभारी, चाकघाट

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां