मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को चुनौती वाली याचिका निरस्त....

 मध्य प्रदेश  पटवारी परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को चुनौती वाली याचिका निरस्त.... 

   जबलपुर। हाई कोर्ट ने प्रदेश में पटवारी परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका निरस्त कर दी। प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू व जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ ने साफ किया याचिकाकर्ताओं ने पात्रता के लिए न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं। लिहाजा, याचिका पोषणीय नहीं है। जबलपुर निवासी शिवम शुक्ला ने याचिका दायर कर पटवारी  ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को चुनौती दी गई थी।याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि पिछले तीन वर्षों में हाई कोर्ट कई प्रकरणों में शासन को अंतरिम निर्देश दिए हैं कि ओबीसी को 27 नहीं वरन 14 प्रतिशत आरक्षण ही दिया जाए। इसके बावजूद सरकार ने जनवरी में विज्ञापन जारी कर पटवारी सहित अन्य पदों पर होने वाली नियुक्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया है। हाई कोर्ट को अवगत कराया गया कि पटवारी परीक्षा के बाद चयन सूची जारी कर दी गई है, लेकिन नियुक्ति नहीं दी गई है। ओबीसी की ओर से विशेष अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर व विनायक शाह ने पक्ष रखा। उन्होंने याचिका निरस्त करने पर बल दिया।


रीवा। रीवा में गांजा की बड़ी खेप पुलिस ने ग्राहकों तक पहुंचने के पहले ही तस्कर सहित पकड़ ली है। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई गई घेरा बंदी के कारण एक युवक अवैध गांजे का परिवहन करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गए युवक के पास से तकरीबन 45 किलो अवैध गांजा मिला है युवक के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे कर दिया गया है।

*क्या था मामला

जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया है कि बीती रात तकरीबन 11 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामपुर नैकिन निवासी नवीन तिवारी प्रतिबंधित गांजा की बड़ी खेप लेकर रीवा पहुंचने वाला है। जहां पर उसके द्वारा अलग-अलग छोटे काउंटरों पर गांजे की खेप पहुंचानी है। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के विभिन्न थाना प्रभारी को सूचित किया गया। इसके साथ ही समान थाना प्रभारी के साथ गांजा तस्करों की घेराबंदी की गई। रात तकरीबन 3 बजे उक्त युवक को अतिथि रेस्ट हाउस के समीप कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 45 किलो गांजा बरामद किया गया है।


*कफ सिरप के नशे में था आरोपित

बताया गया है कि जिस समय युवक को पकड़ा गया था। उस समय वह काफी नशीली कफ सिरप के नशे में था । पुलिस ने युवक को पकड़कर समान थाने ले गए साथ ही पुलिस इस बात का इंतजार करती रही। युवक का कुछ नशा उतरा और वह पूछताछ कर सके।


पूछताछ जारी अन्य तस्करों के नाम आए सामने

मिली जानकारी में बताया गया है कि पकड़े गए युवक ने रीवा के कई तस्करों के नाम पुलिस के सामने उगल दिए हैं। अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी अन्य तस्करों के नाम उजागर नहीं किए हैं।

इनका कहना है

45 किलो प्रतिबंधित गांजा के साथ युवक को पकड़ा गया है। रात में युवक काफी नशे में था लिहाजा उससे पूछताछ नहीं हो सकी थी। अभी हम मामला दर्ज कर मामले के संबंध में उससे पूछताछ कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अन्य तस्करों के नाम भी सामने आ जाएंगे जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

*शिवाली चतुर्वेदी- नगर पुलिस अधीक्षक रीवा*

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां