Posts

Showing posts from August, 2023

प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की बहनों को दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं.....

Image
  प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की बहनों को दी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं.....  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की बहनों को गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करते हुए दी बड़ी सौगात  इसके लिए उन्हें धन्यवाद..... ___________________  भोपाल /हरदा। रक्षाबंधन के पवित्र पावन अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी है।* *उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों को बड़ी सौगात दी है।प्रदेश की बहनों  को जो घरेलू गैस सिलेंडर 1106 रुपए का मिलता था उस पर₹200 कम करते हुए अब सिलेंडर 906 रुपए का और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो बहने पात्र है। उन्हे गैस सिलेंडर₹906 का मिलता था। अब उनको 706 रुपए का मिलेगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं।

एक दादी ने दुधमुंही पोती को जमीन पर दो बार पटककर मार डाला।

Image
   एक दादी ने दुधमुंही पोती को जमीन पर दो बार पटककर मार डाला। जिले के गांव भदाना में बेटे-बहू के साथ झगड़े में दादी ने दुधमुंही पोती को जमीन पर दो बार पटककर मार डाला। आरोप है इस दौरान बच्ची के दादा और चाचा ने मासूम के माता-पिता को पकड़ रखा था। आरोपियों ने बच्ची के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। बच्ची के पिता ने पहले मासूम की गिरने मौत होने की जानकारी दी थी। बाद में देर रात पुलिस को हत्या की शिकायत दी। पुलिस ने मासूम बच्ची के दादा-दादी व चाचा के खिलाफ हत्या व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव भदाना निवासी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार देर शाम को मजदूरी कर घर लौटे थे। जब वह अपने घर पहुंचे तो बिजली नहीं थी। उन्हें पता लगा कि उनके परिवार के सदस्यों ने कमरे की बिजली का तार हटा दिया है। वह बिजली का तार लगाने लगा। आरोप है कि इसी दौरान उनकी मां रोशनी, भाई जयभगवान उर्फ नान्हा व पिता रमेश ने उसे तार लगाने से रोका और झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद भाई जय भगवान ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पिता रमेश ने उनकी पत्नी पूनम को पकड़ लिया। पत्नी पूनम की गोद में तीन...

विदिशा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है 'पहले में मरूगा को लेकर आपस में लड़ रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने बचा ली जिंदगी ... आकाश तिवारी सह संपादक महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स .....

Image
     विदिशा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है 'पहले में मरूगा  को लेकर आपस में लड़ रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने बचा ली जिंदगी ... आकाश तिवारी सह संपादक महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स ..... अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी महिला इसलिए आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी बाद में इसका पति भी वहां आ गया. पुलिस ने दोनों को झगड़ते देखा तो दोनों को बातों में उलझाकर थाने ले आई.   विदिशा:   शराब की लत के आपने कई साइड इफेक्ट सुने होंगे, लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा से तो अलग ही मामला सामने आया है. यहां पति के शराब की लत से परेशान पत्नी ने आत्महत्या का फैसला ले लिया. पति को पता चला तो वो भी उसके साथ मरने की जिद पर अड़ गया. दोनों रेलवे ट्रैक पर भी पहुंच गए लेकिन वहां एक नया विवाद खड़ा हो गया. दोनों इस बात को लेकर लड़ने लगे कि पहले मैं मरूंगा. तभी वहां पुलिस पहुंच गई. फिर क्या हुआ ये आगे जानिए।  हुआ यूं  दो पुलिस वालों ने विदिशा कलेक्ट्रेट रेलवे ट्रैक पर एक दंपत्ति को लड़ते हुए देखा. पुलिस वाले उनके पास पहुंच गए. पुलिस वालों को लगा कि शाय...

ब्रेकिंग न्यूज़ स्टेशन थाना अंतर्गत चली गोली , अधिकारी नहीं कर रहे पूर्ण पुष्टि .......

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ स्टेशन थाना अंतर्गत चली गोली , अधिकारी नहीं कर रहे पूर्ण पुष्टि ....... खबर नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपुर बड़ा के पेट्रोल पंप के पास हुई गोली चालन की घटना में एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करेली बस्ती निवासी ललित पिता पुरुषोत्तम जाटव 32 वर्ष शनिवार को मंगवानी थाना अंतर्गत जंगल में स्थित राजा बाबू नामक स्थान पर गया हुआ था। जहां से बाइक द्वारा वापस लौटते समय उसे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फायर कर दिया। जिससे उसे बांय पैर की जांघ में गोली लगना बताया गया है। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया। इनका कहना है ........... एडिशनल एसपी का कहना है कि  घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है । उनका कहना है कि ललित के साथ तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट की है वह इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि गोली चलने की कोई घटना हुई है। हालांकि चर्चा यही है कि किसी ने युवक को गोली मारी है जो उसकी जांघ में आकर लगी।

अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति नहीं कर सकते पत्रकारिता... पुलिस चुनाव से पूर्व करे सत्यापन…. रीवा शहर में एक फर्जी पत्रकार पकड़ा गया पुलिस ने भी संजीदगी दिखाई और तत्काल कार्रवाई की गई जिसके पास तीन विभिन्न नामों से आईडी मिली.....

Image
  अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्ति नहीं कर सकते पत्रकारिता... पुलिस चुनाव से पूर्व करे सत्यापन…. रीवा शहर में एक फर्जी पत्रकार पकड़ा गया पुलिस ने भी संजीदगी दिखाई और तत्काल कार्रवाई की गई जिसके पास तीन विभिन्न नामों से आईडी मिली..... आईडी —- की अनुमति कौन देता है आई डी रखने का अधिकार किसे है, कितने लोगों की आईडी सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली से एप्रूव है,, भारत सरकार दृश्य एवं श्रव्य सूचना प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली से चैनलों को प्रसारित करने की अनुमति के साथ आईडी का मोनो स्वीकृति के बाद चैनल उसी अनुरूप आईडी तैयार कर संवाददाता को नियुक्ति उपरांत आईडी जारी की जाती है,,लेकिन वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि न कहीं पंजीकरण,न खबर प्रकाशन,, इंटरव्यू लेने का अधिकार प्राप्त न होने के बाद भी स्वयं भू चैनल के नाम से स्वयं भू आईडी बना ली जाती है, और चल दिए राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार बन कर वार्ता करने सट्टा, शराब, जुए के अड्डे की तलाश में,, कानून व्यवस्था भी अनदेखी कर ऐसी भीड़ को पत्रकार मान लिया करती है जबकि पुलिस को हर वर्ष ऐसे लोगों का सत्यापन करना चाहिए जो उनके वरिष्ठ अधिकारियों के...

🚔 महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में किया जा रहा सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग ............

Image
     🚔 महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में किया जा रहा सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग ............  महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा क्षेत्र में पुलिस के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्य करने वाले शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की आज दोपहर विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व DCP डॉ. विनीत कपूर,  DCP HQ श्री सुधीर अग्रवाल, ADDL DCP श्रीमती शालिनी दीक्षित, AIG श्रीमती ऋचा चौबे एवं सामुदायिक पुलिसिंग में सक्रिय भूमिका निभाकर महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में विशेष योगदान देने वाले सामाजिक संगठन उदय, आरंभ, संगिनी, उड़ान, मुस्कान के पदाधिकारी मौजूद रहे।    उक्त बैठक में भोपाल पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा हेतु सामुदायिक पुलिसिंग क्षेत्र में किए गए कार्यो तथा प्रयासों की समीक्षा की गई। सामुदायिक पुलिसिंग, महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा पर जोर दिया।  पूर्व DCP डॉ. श्री विनीत कपूर ने बताया कि किस तरह से सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग महिला एवं बाल सुरक्षा में किया जा सकता है। भोपाल पुलिस ...

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को चुनौती वाली याचिका निरस्त....

Image
 मध्य प्रदेश  पटवारी परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को चुनौती वाली याचिका निरस्त....     जबलपुर। हाई कोर्ट ने प्रदेश में पटवारी परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका निरस्त कर दी। प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू व जस्टिस अमरनाथ केसरवानी की युगलपीठ ने साफ किया याचिकाकर्ताओं ने पात्रता के लिए न्यूनतम अंक हासिल नहीं किए हैं। लिहाजा, याचिका पोषणीय नहीं है। जबलपुर निवासी शिवम शुक्ला ने याचिका दायर कर पटवारी  ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने को चुनौती दी गई थी।याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि पिछले तीन वर्षों में हाई कोर्ट कई प्रकरणों में शासन को अंतरिम निर्देश दिए हैं कि ओबीसी को 27 नहीं वरन 14 प्रतिशत आरक्षण ही दिया जाए। इसके बावजूद सरकार ने जनवरी में विज्ञापन जारी कर पटवारी सहित अन्य पदों पर होने वाली नियुक्तियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया है। हाई कोर्ट को अवगत कराया गया कि पटवारी परीक्षा के बाद चयन सूची जारी कर दी गई है, लेकिन नियुक्ति नहीं दी गई है। ओबीसी की ओर से विशेष अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकु...

पूर्व नरसिंहपुर कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज… लोकायुक्त मुख्यालय के निर्देश पर मामला रजिस्टर्ड… आकाश तिवारी की रिपोर्ट सह संपादक महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स ...

Image
   पूर्व नरसिंहपुर कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज… लोकायुक्त मुख्यालय के निर्देश पर मामला रजिस्टर्ड… आकाश तिवारी की रिपोर्ट सह संपादक महाशक्ति एजुकेशन टाइम्स ...  पूर्व कलेक्टर नरसिंहपुर के ऊपर हुई एफआईआर दर्ज आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा करवाई गई एफआईआर ज्ञात हो कि वेदप्रकाश मध्यप्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी। जून 2020 से सितंबर 2021 तक करीब 15 महीने नरसिंहपुर कलेक्टर रहे हैं। नरसिंहपुर में ही भ्रष्टाचार के मामले में करेली निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रमाकांत कौरव की शिकायत पर हुआ है अपराध दर्ज। दर्ज अपराध में 3 से 7 साल तक कि सजा का है प्रावधान।

सरपंच राव शैलेश सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँचे ग्रामीण, सौपा ज्ञापन .....

Image
 सरपंच राव शैलेश सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँचे ग्रामीण, सौपा ज्ञापन .....    नरसिंहपुर । ग्राम सडूमर के अनेकों ग्रामीणजनों ने एसपी को ज्ञापन सौपकर झूठी शिकायत करने वाले गांव के ही मेहरा परिवार के खिलाफ शिकायत करते हुए सरपंच राव शैलेश सिंह के विरुद्ध की झूठी शिकायत रद्द करनें और पूरे मामलें की उचित जांच की मांग की है ग्रामवासियों ने बताया कि सडूमर सरपंच के खिलाफ SC, ST एक्ट के तहत झूठी मारपीट का मामला दर्ज किया हैं साथ ही 3 साल पुरानी बंदूक वाली एक वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरस की जा रही हैं और सरपंच पर अनर्गल आरोप लगाए गए है सेवा भाव से ग्रामविकास में लगें सरपंच पर लगें आरोपों के विरोध में ग्रामीण बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुँच सरपंच के समर्थन करते हुए आवेदन सौपा ओर पूरे मामले की उचित जांच की मांग की।

प्रकृति किसी से भेद नहीं करती, तो हम प्रकृति में भेद कैसे कर सकते हैं-राज्य अतिथि पूज्य महंत बालक दास जी महाराज ===========

Image
 प्रकृति किसी से भेद नहीं करती, तो हम प्रकृति में भेद कैसे कर सकते हैं-राज्य अतिथि पूज्य महंत बालक दास जी महाराज =========== महंत श्री बालक दास जी महाराज ने बताया कि प्रकृति किसी के साथ भेद या पक्षपात नहीं करती। नदी सभी को जल देती है, पेड़ सभी को फल- फूल- औषधी देते हैं। सूर्य सभी को प्रकाश देता है। ठीक उसी प्रकार ईश्वर ने सभी को एक जैसा बनाया है, फिर हम उस प्रकृति व परमपिता परमेश्वर को मनाने वाले लोगों के साथ भेदभाव कैसे कर सकते हैं। महंत श्री बालक दास जी महाराज स्नेह यात्रा के दौरान नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम बुढ़ेना में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।       महंत श्री बालक दास जी ने कहा कि भारत के महान संत महात्मा जैसे महर्षि बाल्मीकि जी, महर्षि वेदव्यास जी, महर्षि विश्वामित्र जी, कालिदास जी, संत शिरोमणि रविदास जी, कबीर दास जी, संत नामदेव जी, मीरा बाई आदि जाति बंधन से परे हैं।विश्व के लिए पूजनीय हैं। उनका ज्ञान, शास्त्र के उपदेश  ही हम सब को एकात्मभाव से रहने की प्रेरणा दे रही है।       स्नेह यात्रा में महंत श्री अमृतानंद ने बताया कि एक दूसरे म...

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर प्रदेश कार्यालय में मनाया उत्सव

Image
  चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर प्रदेश कार्यालय में मनाया उत्साह  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर उत्सव मनाया गया। इस गौरवमयी पल के साक्षी बनें चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर प्रसन्नता व्यक्त की। पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयघोष के साथ चन्द्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर खुशियां मनायी। प्रदेश कार्यालय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ज्योति टॉकिज पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया और उनका मुंह मीठा कराया। श्री शर्मा ने चंद्रमा के दक्षिणी धु्रव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर देश के वैज्ञानिकों तथा देश-प्रदेश की ...

भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया है : गोविंद सिंह राजपूत

Image
  भाजपा ने कुशवाहा समाज को सम्मानित और आगे बढ़ाने का काम किया है : गोविंद सिंह राजपूत-  जिसने समाज को सम्मान दिया है, हमें उसका साथ देना है : नारायण सिंह कुशवाहा - सुरखी विधानसभा के कुशवाहा समाज का सम्मान समारोह होटल रॉयल पैलेस में आयोजित हुआ   भोपाल।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सम्मेलनों के जरिए समाजजनों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में कुशवाहा समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज के मान-सम्मान में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। कुशवाहा समाज बोर्ड का गठन और लवकुश भगवान जी के मंदिर के लिए 10 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरे एक अनुरोध पर आप सबके लिए स्वीकृत कर दी। इस फैसले से कुश...

मेहरा (डेहरिया) समाज ने दबंग की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन ........

Image
  मेहरा (डेहरिया) समाज ने दबंग  की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन ........ नरसिंहपुर:-- मेहरा समाज के लोगों पर लगातार जिले में हो रही दुर्घटनाओं मारपीट एवं प्रताड़ना से तंग आकर मेहरा डेहरिया समाज एवं मेहरा महासंघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार चौरसिया एवं एसपी के नाम एडिशनल एसपी श्री पटेरिया जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सडूमर की घटना का जिक्र करते हुए दबंग सरपंच राव शैलेश  सिंह जो विभिन्न धाराओं में अपराधी है साथ ही एससी एसटी एक्ट की धारा में भी अपराधी है और वह लगातार पुलिस के साथ फोटो वायरल कर के प्रेस वार्ता करके अपने आप को दबंग साबित कर रहा है और यह साबित कर रहा है कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा जिससे ग्रामीण मेहरा समाज में दहशत का माहौल है और उसके लोगों द्वारा लगातार दी जा रही धमकियां भी दहशत का कारण बन रही हैं इन सभी लगातार घट रही घटनाओं के कारण,शीघ्र गिरफ्तारी की मांग  को लेकर एवं पीड़ित  को शीघ्र  न्याय  मिल  सके आज ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने में अध्यक्ष मेहरा डेहरिया समाज नरसिंहपुर श्री एलके डेहरिया (इंजीनियर...

ब्लाक कांग्रेस वेंकटनगर की बैठक हुई संपन्न, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित पुष्पराजगढ विधायक ने कार्यकर्ताओं से किया जनसंवाद ....

Image
  ब्लाक कांग्रेस वेंकटनगर की बैठक हुई संपन्न, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित पुष्पराजगढ विधायक ने कार्यकर्ताओं से किया जनसंवाद .... आज पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी वेंकटनगर की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्को जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि दादा लालगया प्रताप सिंह जी, दादा धीरेंद्र सिंह भदोरिया जी के रूप में उपस्थित हुए ब्लाक वेंकटनगर के समस्त पदाधिकारियों द्वारा माननीय जी का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया माननीय विधायक जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  बिना संकोच के आप सभी समस्याओं को रखें। हर संभव समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। माननीय विधायक जी ने कहा पुरे मध्यप्रदेश की जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है आप सभी लोग कांग्रेस का साथ दे  कमलनाथ  को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए और कांग्रेस की पांच गांरटी योजना को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से संकल्प लें ब्लाक अध्यक्ष वेंकटनगर पुष्प...

कृषि विभाग एवं जिला सहकारी समितियों की गड़बड़ी के खिलाफ उज्ज्वल भारत पार्टी ने दिया ज्ञापन ....

Image
 कृषि विभाग एवं जिला सहकारी समितियों की गड़बड़ी के खिलाफ उज्ज्वल भारत पार्टी ने  दिया ज्ञापन ....     कृषि विभाग एवं जिला सहकारी समितियों एवं किसानों के बीमा करने बाली बीमा कंपनियों की गड़बड़ी के खिलाफ उज्ज्वल भारत पार्टी  का अनिश्चितकालीन धरना नरसिंहपुर के जनपद पंचायत लोक सेवा केन्द्र ग्राउंड में धरना प्रदर्शन चंल रहा है। किसानों के इस धरना का नेतृत्व उज्ज्वल भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने किया। यह धरना कृषि विभाग एवं जिला सहकारी समितियों के  द्वारा कथित तौर पर हो रही गड़बड़ी की जांच कराने की मांग को लेकर आयोजित किया गया है , एवं कलेक्टर को इन मांगों से संबंधित लिखित ज्ञापन भी सौंपा। इस धरना में उज्जवल भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा चंद्र पटेल,महासचिव विष्णु विश्वकर्मा,चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भीकम सिंह, राजेन्द्र पटेल हरि सिंह ठाकुर राम नरेश पटेल,योगेश विश्वकर्मा, राजा कुशवाहा, प्रदीप रजक मीडिया प्रभारी सुमित साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा चौरसिया, किसान नेता बाबू लाल पटेल देवेंद्र दुबे सहित अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुए।  किस...

पर्यटन क्षेत्र बहुति जलप्रपात के पास महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार ✍🏻विकास तिवारी .....

Image
  पर्यटन क्षेत्र बहुति जलप्रपात के पास महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार ✍🏻विकास तिवारी .....  मऊगंज। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में युवती के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना पर्यटन क्षेत्र बहुती जलप्रपात के समीप की बताई गई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। पीड़िता और आरोपित पूर्व के परिचित बताए जा रहे हैं। युवती ने खुद पहुंचकर कराई शिकायत घटना के संबंध में नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती थाने आई और उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पूर्व के परिचित युवक लकी सिंह सहित एक अन्य युवक ने बहुति जलप्रपात के समीप उसके साथ एक दिन पूर्व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने युवती द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में भी युवती की शिकायत पर हुई है ज...

पूर्व बीआरसीसी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे आरोपित....

Image
    पूर्व बीआरसीसी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे आरोपित.... रीवा। रीवा जिले के त्योंथर तहसील में पदस्थ पूर्व  बीआरसीसी विनोद पांडे के साथ मारपीट करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में मारपीट करने वाले लोग स्थानीय विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक साल पुराना है जो अब सामने आया है। आरोप है कि इस घटना के बाद उल्टा विधायक के दबाव पर कलेक्टर द्वारा बीआरसी को उनके पद से हटाकर अन्य स्थान पर पदस्थ कर दिया गया था। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान हुई थी घटना पूर्व बीआरसीसी विनोद पांडे ने बताया कि उक्त वीडियो डेढ़ साल पुराना है। उस समय वह त्योंथर में बीआरसीसी पद पर पदस्थ थे। उनके द्वारा बसहट विद्यालय का निरीक्षण कार्य किया जा रहा था जिससे विद्यालय में समूह का संचालन करने वाले रतन पांडे व पीयूष पांडे निवासी बसहट नाराज हो गए। जब बीआरसीसी घर लौट रहे थे तो उन्हें बसहट के समीप रोककर उन पर रतन पांडे डंडे से मारपीट करने लगा जबकि पीयूष पांडे पूरे घटना की वीडियो बना रहा था। पुलिस ने नहीं की थी कार...