सदर तहसील में कानून गो प्राइवेट व्यक्ति रखकर सरकारी दस्तावेजों से करवा रहे खिडवाड़, नहीं है किसी का डर

 सदर तहसील में कानून गो प्राइवेट व्यक्ति रखकर सरकारी दस्तावेजों से करवा रहे खिडवाड़, नहीं है किसी का डर 


 फतेहपुर* यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने हाल ही में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में किसी बाहरी व्यक्ति से फाइलें निष्पादित न कराएं। वहीं यह भी कहा कि अगर किसी भी विभाग से ऐसी जानकारी प्राप्त हो तो वह तत्काल सूचित करे और संबंधित विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।हालांकि यूपी के जनपद फतेहपुर के सदर तहसील में आरके.दफ्तर पर कानून गो के पद पर नियुक्त हुए गणेश प्रसाद तिवारी के द्वारा अपना कार्य तो किया नहीं जा रहा है जहां वह कार्य करने के लिए एक प्राइवेट व्यक्ति को रखे हुए हैं।जिससे कानून गो सरकारी दस्तावेजों के रख रखाव की सारी जिम्मेदारी दे रखे हैं और जो भी अवैध वसूली भी इसी व्यक्ति के द्वारा करवाई जाती है तथा कानून गो सरकारी दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ करा रहे हैं, वहीं विश्वनीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका कहना है कि हमे किसी का डर नहीं है जिसे जो दिखाई दे वह कर सकता है।आखिर ऐसी सब बातों से एक सवालिया प्रश्न चिन्ह यह खड़ा होता है कि आखिर ऐसे लोगों पर किन लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है,जिससे जिम्मेदार विभाग भी अनजान बना बैठा हुआ है ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां