बहुप्रतीक्षित मांग डूमर वारछी जैतवारा से साईंखेड़ा दुधी नदी पर पुल निर्माण की माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने की घोषणा

 बहुप्रतीक्षित मांग डूमर वारछी जैतवारा से साईंखेड़ा दुधी नदी पर पुल निर्माण की माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने की घोषणा


 क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग डूमर वारछी जैतवारा के मध्य से साईंखेड़ा को जोड़ने वाले दुधी नदी पर पुल निर्माण की मांग की घोषणा मुख्यमंत्री महोदय ने बनखेड़ी में कार्यक्रम के दौरान की, सर्वविदित है डूमर, वारछी, जैतवारा,सलैया, पुरैना अन्हाई,सुरेला,वेदर,टाट्रा, मलकजरा,सेमखेडा, जमुनिया,खैरी,करपा, निभोरा चांदोन सहित लगभग 50 गांव के नागरिक साईं खेड़ा में दुधी नदी पर पुल निर्माण की मांग पिछले 50वर्षो से कर थे, क्षेत्र के संवेदनशील सांसद राव उदयप्रताप सिंह जी, विधायक ठाकुर दास नागवंशी जी जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल जी, के प्रयास एवं चांदोन मंडल के युवा महामंत्री मदन पटेल डूमर की अथक प्रयासों से जिन्होंने गांव गांव जाकर प्रत्येक सरपंच एवं नागरिकों से समर्थन प्राप्त किया एवं मांग पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर माननीय सांसद  विधायक के  माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय जी तक पहुंचाया इसमें विशेष सहयोग बनखेड़ी मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल सरपंच संघ के प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं चांदोन एवं बनखेड़ी मंडल के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए चांदोन मंडल के द्वारा समस्त ग्राम वासियों नागरिकों सरपंच संघ के प्रतिनिधियों आम नागरिकों समस्त ग्राम के सरपंच महोदय को चांदोन मंडल भाजपा परिवार के द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हैं ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां