ताजियों का निकला कारवां बड़वाह

  ताजियों का निकला कारवां  बड़वाह


    हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाये जाने वाले मोहर्रम पर शनिवार को नगर में आकर्षक और कलात्मक ताजियों का कारवाँ निकला। योमे आसुरा की 10 तारिख पर निकाले गए लगभग 25 से 30 ताजियों के जुलूस के पहले सुबह जामा मस्जिद में नमाज अता की गई। रास्ते मे जगह जगह सबिले सजाकर दूध पानी का शरबत भी वितरण किया गया। मुस्लिम समाज द्वारा आज रोजा रखकर इबादत की गई। मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज ने बताया कि सुबह नमाज अदा करने के बाद ताजिये इकबाल चौक, इंदौर रोड, मेन चौराहा से एम जी रोड होते हुए पुनः इकबाल चौक पहुंचेगे। जंहा ताजिये जियारत के लिए रखे जाएंगे। सदर अयाज ने पुलिस प्रशासन का कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के लिए आभार व इस्तकबाल भी किया।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां