वृद्ध के शव को घर ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस, एंबुलेंस के लिए लगभग 6 घंटे भटकते रहे परिजन
वृद्ध के शव को घर ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस, एंबुलेंस के लिए लगभग 6 घंटे भटकते रहे परिजन
नरसिंहपुर । प्रदेश में बार-बार मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीरे आये दिन सामने आती हैं ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिला अस्पताल में देखने मिला जहाँ वृद्ध की मृत्यु के बाद भी उसके परिजन लगभग 6 घंटे एम्बुलेंस के लिए भड़कते रहे पर एम्बुलेंस नहीं मिली जिसके बाद मृतक के परिजन स्वस्थ विभाग अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचे ओर लिखित आवेदन देते हुए बताया कि परिवार में एक सदस्य की मौत के बाद जहाँ एक तरफ पूरा परिवार में दुःखी हैं वहीं दूसरी तरफ लगभग 6 घंटे से अधिक समय होने के बाद शव को घर ले जाने परिवार वालों को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुआ जिसके बाद परेशान परिजनों ने जैसे तैसे निजी वाहन के माध्यम से मृतक के शव को घर ले गए।
दरअसल नरसिंहपुर जिले के ग्राम खरेरी निवासी मल्लू धानक अपने ससुर कालूराम धानक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था जिसके इलाज के दौरान ही जिला अस्पताल आईसीयू वार्ड में कालूराम धारा की मौत हो गई मृतक के परिवार ने बताया कि उनकी मौत सुबह-सुबह ही हो गई थी जिसके बाद मृतक के शव को घर ले जाने के लिए जिला अस्पताल में एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई ग्रामीण धानक परिवार काफी परेशान होते रहे ।
लेकिन कुछ व्यवस्था ना होने के चलते वह स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंचे जहां से कोई संतुष्टि जनक जवाब ना मिलने के चलते मृतक के परिजन मल्लू धानक ने एसपी ऑफिस पहुंच लिखित आवेदन देते हुए जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है और इन समस्याओं पर तत्काल निराकरण किया जाए जिससे दूर दूर से आए ग्रामीणों को ऐसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े