नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मां और बेटे की मौके पर मौत, 3 लोग घायल

 नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मां और बेटे की मौके पर मौत, 3 लोग घायल

  शाजापुर। जिले के मध्य से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर भैरव डूंगरी के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। एक बाइक पर 5 लोग सवार थे। जिस पर दो महिला एक पुरुष और दो बच्चे शामिल थे। जिसे कंटेनर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मां बेटे ने दम तोड़ दिया, वही एक महिला और एक पुरुष और एक बच्चा घायल हूआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार जारी है।


जानकारी के मुताबिक कनासिया निवासी करण सिंह अपनी पत्नी हीरामणि एवं साली रचना और दो बच्चों के साथ सारंगपुर की तरफ जा रहा था। वहीं भेरू डूंगरी के समीप कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें रचना एवं उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वही करण और उसकी पत्नी हीरामणि और बच्ची को चोट आई है। थाने पर पदस्थ एएसआई रोशन सिंह तोमर ने बताया कि इस कंटेनर ने टक्कर मारी थी,उसे पकड़कर लालघाटी थाना में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां