विधायक दिनेश राय मुनमुन 20 अगस्त को निकाली जाने वाली पवित्र कांवड यात्रा मे करेंगे सहभागिता ।

 विधायक दिनेश राय मुनमुन  20 अगस्त को निकाली जाने वाली पवित्र कांवड यात्रा मे करेंगे सहभागिता ।


सिवनी:-  देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर जी के प्रिय श्रावण मास पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली पवित्र कांवण यात्रा मे इस वर्ष भी आगामी 20 अगस्त को निकाली जावेगी। जिसमें सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने समस्त श्रद्धालुगणों के साथ सहभागिता करेंगे। उक्ताशय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि श्री श्याममिलन पांडे द्वारा दी गई है।श्री श्याममिलन पांडे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां बैनगंगा के उदगम स्थल मुंडारा धाम से दिघौरी तक निकाली जाने वाली शिव भक्त कांवड़ियों की दो दिवसीय पवित्र कांवड यात्रा आगामी 20 अगस्त, दिन रविवार को प्रातः 09:00 बजे प्रारंभ होगी। जो अपने पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए प्रथम दिवस संध्या समय मातृधाम कातलबोडी पहुंचेगी। जो रात्रि भोजन प्रसाद व विश्राम के पश्चात 21 अगस्त को दिन सोमवार को प्रातः 07 बजे गुरुरत्नेश्वर धाम दिघौरी के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी समस्त श्रद्धालुगणों एवं सहयोगियों के साथ सहभागिता 

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां