नरेला के साथ पूरे प्रदेश में परिवर्तन तय: अजय सिंह मंत्री सारंग व सरकार पर जमकर निशाना साधा

नरेला के साथ पूरे प्रदेश में परिवर्तन तय: अजय सिंह मंत्री सारंग व सरकार पर जमकर निशाना साधा भोपाल 30 जुलाई। नरेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा निकाली जा नरेला परिवर्तन यात्रा रविवार को करोंद में समाप्त हुई। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल भैया" ने कहा कि अबकी बार परिवर्तन तय है।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और नरेला का विधायक भी कांग्रेस से होगा।अपने संबोधन में अजय सिंह ने स्थानीय विधायक व मंत्री विश्वास सारंग और महापौर को बबली-बबलू बताया।सारंग को अपराधियों का संरक्षक बताते हुए सिंह ने कहा कि 3 महीने बाद मंत्री की जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि शिवराज कुछ भी कर लें।छाता, जूता जो चाहे बांट लें,कोई भी प्रलोभन दें, उनका जाना तय है। शहर कांग्रेस कमेटी भोपाल के अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में जो परिवर्तन यात्रा निकाली गई है उसकी चिंगारी अब बुझने वाली नहीं है और सत्ता परिवर्तन की चिंगारी जनता के बीच जा...