Posts

Showing posts from July, 2023

नरेला के साथ पूरे प्रदेश में परिवर्तन तय: अजय सिंह मंत्री सारंग व सरकार पर जमकर निशाना साधा

Image
   नरेला के साथ पूरे प्रदेश में परिवर्तन तय: अजय सिंह मंत्री सारंग व सरकार पर जमकर निशाना साधा भोपाल 30 जुलाई। नरेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा निकाली जा नरेला परिवर्तन यात्रा रविवार को करोंद में समाप्त हुई। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधानसभा के  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल भैया" ने कहा कि अबकी बार परिवर्तन तय है।मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और नरेला का विधायक भी कांग्रेस से होगा।अपने संबोधन में अजय सिंह ने स्थानीय विधायक व मंत्री विश्वास सारंग और महापौर को बबली-बबलू बताया।सारंग को अपराधियों का संरक्षक बताते हुए सिंह ने कहा कि 3 महीने बाद मंत्री की जगह जेल में होगी। उन्होंने कहा कि शिवराज कुछ भी कर लें।छाता, जूता जो चाहे बांट लें,कोई भी प्रलोभन दें, उनका जाना तय है। शहर कांग्रेस कमेटी भोपाल के अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में जो परिवर्तन यात्रा निकाली गई है उसकी चिंगारी अब बुझने वाली नहीं है और सत्ता परिवर्तन की चिंगारी जनता के बीच जा...

बंटाढार और करप्शननाथ बताएं, मध्यप्रदेश को कितना पैसा देती थी कांग्रेस की सरकारः अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा- देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन

Image
  बंटाढार और करप्शननाथ बताएं, मध्यप्रदेश को कितना पैसा देती थी कांग्रेस की सरकारः अमित शाह  केंद्रीय गृहमंत्री ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा- देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश के गांव-गांव, नगर-नगर और हर गली-मोहल्ले तक विकास को पहुंचाया है। मि.बंटाढार और करप्शननाथ प्रदेश की जनता को यह बताएं कि 2004 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो मध्यप्रदेश को कितना पैसा देते थे? कांग्रेस की सरकार महज 2 लाख करोड़ रुपये देती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार 9 सालों से मध्यप्रदेश को 7.5 लाख करोड़ रुपये दे रही है। रेलवे और राजमार्गों के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये अलग से दिए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार, रीवा में नए एयरपोर्ट, जबलपुर में नए टर्मिनल, 4000 तालाब और कुल मिलाकर एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए पैसे दिए हैं। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाएगी। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने रविवार को इ...

सार्वभौमिक, सर्वस्पर्शी समरसता यात्रा का हर वर्ग गर्मजोशी से स्वागत करें प्रभारी मंत्री भदौरिया द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सागर में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा ।

Image
 सार्वभौमिक, सर्वस्पर्शी समरसता यात्रा का हर वर्ग गर्मजोशी से स्वागत करें प्रभारी मंत्री भदौरिया द्वारा प्रधानमंत्री  मोदी के सागर में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा । सागर से उमाकान्त विश्वकर्मा, कि रिपोर्ट........ सागर - सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ अरविंद सिंह भदौरिया ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में आगामी 12 अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सागर आगमन और कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की।   प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को बड़तूमा में संत शिरोमणि सतगुरू रविदास जी महाराज के लगभग 100 करोड़ लागत से बनने वाले मंदिर एवं कला संग्रहालय के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। भूमिपूजन के बाद वे ढाना हैलीपेड के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे।   बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्...

आज एक अगस्त को खुरई के संत रविदास उद्यान से आरंभ होगी समरसता यात्रा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा की समरसता यात्रा का रूट चार्ट जारी किया

Image
 आज एक अगस्त को खुरई के संत रविदास उद्यान से आरंभ होगी समरसता यात्रा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा की समरसता यात्रा का रूट चार्ट जारी किया   सागर - सागर के ग्राम बड़तूमा में विश्व के सबसे बड़े संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन समारोह हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र में समरसता यात्रा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित होगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर खुरई विधानसभा क्षेत्र की समरसता यात्रा का मार्ग तिथिवार जारी कर दिया गया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय द्वारा जारी किए गए अधिकृत समरसता यात्रा मार्ग के अनुसार 1 अगस्त को 11ः30 बजे खुरई के संत रविदास पार्क से समारोह पूर्वक समरसता यात्रा का कलश, अखाड़ों और गाजे बाजे के साथ शुभारंभ होगा।       समरसता यात्रा प्रभारी मूरतसिंह राजपूत पिपरिया व सहप्रभारी राजकुमार अहिरवार गढ़ौली द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार समरसता यात्रा का खुरई नगर के विभिन्न वार्डों में 12 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। खुरई नगर में पार्षद देशराज यादव को प्रभारी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नन्हीबाई अहिरवार  को सहप्रभारी बना...

बहुप्रतीक्षित मांग डूमर वारछी जैतवारा से साईंखेड़ा दुधी नदी पर पुल निर्माण की माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने की घोषणा

Image
 बहुप्रतीक्षित मांग डूमर वारछी जैतवारा से साईंखेड़ा दुधी नदी पर पुल निर्माण की माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने की घोषणा  क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग डूमर वारछी जैतवारा के मध्य से साईंखेड़ा को जोड़ने वाले दुधी नदी पर पुल निर्माण की मांग की घोषणा मुख्यमंत्री महोदय ने बनखेड़ी में कार्यक्रम के दौरान की, सर्वविदित है डूमर, वारछी, जैतवारा,सलैया, पुरैना अन्हाई,सुरेला,वेदर,टाट्रा, मलकजरा,सेमखेडा, जमुनिया,खैरी,करपा, निभोरा चांदोन सहित लगभग 50 गांव के नागरिक साईं खेड़ा में दुधी नदी पर पुल निर्माण की मांग पिछले 50वर्षो से कर थे, क्षेत्र के संवेदनशील सांसद राव उदयप्रताप सिंह जी, विधायक ठाकुर दास नागवंशी जी जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल जी, के प्रयास एवं चांदोन मंडल के युवा महामंत्री मदन पटेल डूमर की अथक प्रयासों से जिन्होंने गांव गांव जाकर प्रत्येक सरपंच एवं नागरिकों से समर्थन प्राप्त किया एवं मांग पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर माननीय सांसद  विधायक के  माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय जी तक पहुंचाया इसमें विशेष सहयोग बनखेड़ी मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल सरपंच संघ के प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष ए...

सदर तहसील में कानून गो प्राइवेट व्यक्ति रखकर सरकारी दस्तावेजों से करवा रहे खिडवाड़, नहीं है किसी का डर

Image
 सदर तहसील में कानून गो प्राइवेट व्यक्ति रखकर सरकारी दस्तावेजों से करवा रहे खिडवाड़, नहीं है किसी का डर   फतेहपुर* यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने हाल ही में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में किसी बाहरी व्यक्ति से फाइलें निष्पादित न कराएं। वहीं यह भी कहा कि अगर किसी भी विभाग से ऐसी जानकारी प्राप्त हो तो वह तत्काल सूचित करे और संबंधित विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।हालांकि यूपी के जनपद फतेहपुर के सदर तहसील में आरके.दफ्तर पर कानून गो के पद पर नियुक्त हुए गणेश प्रसाद तिवारी के द्वारा अपना कार्य तो किया नहीं जा रहा है जहां वह कार्य करने के लिए एक प्राइवेट व्यक्ति को रखे हुए हैं।जिससे कानून गो सरकारी दस्तावेजों के रख रखाव की सारी जिम्मेदारी दे रखे हैं और जो भी अवैध वसूली भी इसी व्यक्ति के द्वारा करवाई जाती है तथा कानून गो सरकारी दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ करा रहे हैं, वहीं विश्वनीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका कहना है कि हमे किसी का डर नहीं है जिसे जो दिखाई दे वह कर सकता है।आखिर ऐसी सब बातों ...

विधायक दिनेश राय मुनमुन 20 अगस्त को निकाली जाने वाली पवित्र कांवड यात्रा मे करेंगे सहभागिता ।

Image
 विधायक दिनेश राय मुनमुन  20 अगस्त को निकाली जाने वाली पवित्र कांवड यात्रा मे करेंगे सहभागिता । सिवनी:-  देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर जी के प्रिय श्रावण मास पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली पवित्र कांवण यात्रा मे इस वर्ष भी आगामी 20 अगस्त को निकाली जावेगी। जिसमें सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने समस्त श्रद्धालुगणों के साथ सहभागिता करेंगे। उक्ताशय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि श्री श्याममिलन पांडे द्वारा दी गई है।श्री श्याममिलन पांडे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां बैनगंगा के उदगम स्थल मुंडारा धाम से दिघौरी तक निकाली जाने वाली शिव भक्त कांवड़ियों की दो दिवसीय पवित्र कांवड यात्रा आगामी 20 अगस्त, दिन रविवार को प्रातः 09:00 बजे प्रारंभ होगी। जो अपने पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए प्रथम दिवस संध्या समय मातृधाम कातलबोडी पहुंचेगी। जो रात्रि भोजन प्रसाद व विश्राम के पश्चात 21 अगस्त को दिन सोमवार को प्रातः 07 बजे गुरुरत्नेश्वर धाम दिघौरी के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी समस्त श्रद्धालुगणों एवं सहयोगियों के साथ ...

नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मां और बेटे की मौके पर मौत, 3 लोग घायल

Image
 नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मां और बेटे की मौके पर मौत, 3 लोग घायल   शाजापुर। जिले के मध्य से निकलने वाले नेशनल हाईवे 52 पर भैरव डूंगरी के समीप हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। एक बाइक पर 5 लोग सवार थे। जिस पर दो महिला एक पुरुष और दो बच्चे शामिल थे। जिसे कंटेनर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मां बेटे ने दम तोड़ दिया, वही एक महिला और एक पुरुष और एक बच्चा घायल हूआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक कनासिया निवासी करण सिंह अपनी पत्नी हीरामणि एवं साली रचना और दो बच्चों के साथ सारंगपुर की तरफ जा रहा था। वहीं भेरू डूंगरी के समीप कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें रचना एवं उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वही करण और उसकी पत्नी हीरामणि और बच्ची को चोट आई है। थाने पर पदस्थ एएसआई रोशन सिंह तोमर ने बताया कि इस कंटेनर ने टक्कर मारी थी,उसे पकड़कर लालघाटी थाना में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

वृद्ध के शव को घर ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस, एंबुलेंस के लिए लगभग 6 घंटे भटकते रहे परिजन

Image
 वृद्ध के शव को घर ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस, एंबुलेंस के लिए लगभग 6 घंटे भटकते रहे परिजन नरसिंहपुर । प्रदेश में बार-बार मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीरे आये दिन सामने आती हैं ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिला अस्पताल में देखने मिला जहाँ वृद्ध की मृत्यु के बाद भी उसके परिजन लगभग 6 घंटे  एम्बुलेंस के लिए भड़कते रहे पर एम्बुलेंस नहीं मिली जिसके बाद मृतक के परिजन स्वस्थ विभाग अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचे ओर लिखित आवेदन देते हुए बताया कि परिवार में एक सदस्य की मौत के बाद जहाँ एक तरफ पूरा परिवार में दुःखी हैं वहीं दूसरी तरफ लगभग 6 घंटे से अधिक समय होने के बाद शव को घर ले जाने परिवार वालों को एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हुआ जिसके बाद परेशान परिजनों ने जैसे तैसे निजी वाहन के माध्यम से मृतक के शव को घर ले गए।    दरअसल नरसिंहपुर जिले के ग्राम खरेरी निवासी मल्लू धानक अपने ससुर कालूराम धानक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था जिसके इलाज के दौरान ही जिला अस्पताल आईसीयू वार्ड में कालूराम धारा की मौत हो गई मृतक के परिवार ने बताया कि उनकी मौत सुबह-सुबह ही हो गई थी जिसके बाद मृ...

सिर्फ 1 लाख में घर ले जाएं मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए फीचर्स

Image
 सिर्फ 1 लाख में घर ले जाएं मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए फीचर्स  भारत में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली कार है, मारुति बलेनो का अल्फा मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट सबसे लोकप्रिय है, और आप इसे आसानी से दो लाख रुपये तक कम पेमेंट में बुक कर सकते हैं, इसके बाद, ब्याज दर और आपको बलेनो अल्फा पर कितना लोन मिलेगा देखें, पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े- भारत में 10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में हैचबैक कार खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी बलेनो सर्वश्रेष्ठ है। नेक्सा डीलरशिप पर इस बेहतरीन हैचबैक को खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है क्योंकि इसमें बेहतरीन दिखने, नवीनतम फीचर्स और उच्चतम माइलेज है। आजकल कार फाइनैंस कराने का चलन भी आम है, इसलिए लोन लेकर मारुति बलेनो खरीदना बहुत आसान है। महज दो लाख रुपये कम करके मारुति बलेनो का सर्वश्रेष्ठ संस्करण अल्फा मैनुअल पेट्रोल घर ले जा सकते हैं। मारुति सुजुकी बलेनो की प्रारंभिक कीमत 6.61 लाख रुपये है मारुति सुजुकी बलेनो को भारत में चार ट्रिम लेवल के नौ संस्करणों (सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा) में बेचा जाता है, ...

अचानक क्यों बढ़ने लगे हैं आई फ्लू के मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Image
 अचानक क्यों बढ़ने लगे हैं आई फ्लू के मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय  आंखें हमारे शरीर का एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है जो ना केवल व्यक्ति की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि उसका व्यक्तित्व भी बताता है, आंखों से ही हमारे जीवन में रोशनी होती है इसलिए इंसान इसकी बहुत केयर करता है, लेकिन इन दिनों बहुत से लोग अपनी आंखों से ही परेशान है। इस समय एमपी यानी मध्य प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को निर्देश देते हुए जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं नेत्र संक्रमण से बचाव करने के लिए आमजन में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका प्रचार प्रसार किया जाये। भोपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश पिल्लाई ने से जानें इससे बचने के उपाय । नेत्र संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी  MP के अस्पतालों में इस समय आंखों के संक्रमण जैसे कंजेक्टीवाइटिस और आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट आई हॉस्पिटल्स में मरीज आंखों की समस्या लेकर पहुँच रहे हैं,  इसकी वजह ये है कि इस समय नेत्र संक्रमण, आई फ्लू तेजी से...

अगर आपके जमीन में है dp pole ट्रांसफार्मर तो नियमानुसार मिलेगा पैसा, ऐसे उठाएं फायदा

Image
 अगर आपके जमीन में है dp pole ट्रांसफार्मर तो नियमानुसार मिलेगा पैसा, ऐसे उठाएं फायदा  यदि आपके खेत में खंभे या डीपी (transformer) हैं, तो महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड (MSEB) आपको विशेष राशि देगा। यह लाभ उन किसानों के लिए है जिनके खेतों में डीपी लगी है और उन्हें इस नियम की न तो जानकारी है और न ही वे इसका लाभ उठा रहे हैं।तो आप अगर लाभ उठाना चाहते है तो खबर को लास्ट तक जरुर पढ़े। , भारत में कृषि एक महत्वपूर्ण उद्योग है और खेती किसानों की आय का मुख्य स्रोत है। खेतों में बिजली का उपयोग भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान देता है। लेकिन कई किसानों को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके खेतों में पोल ​​या डीपी (ट्रांसफॉर्मर) लगाने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड (एमएसईबी) द्वारा एक विशेष राशि प्रदान की जाती है। इससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. डीपी के लाभ के तहत भूमि किराया यदि किसी कंपनी को एक खेत से दूसरे खेत तक बिजली पहुंचाने के लिए खंभे, ट्रांसफार्मर, डीपी और पोल जोड़ने की आवश्यकता होती है, तो कंपनी किसानों के साथ भूमि किराया समझौता करती है। इस समझौते के तहत किसानों को धारा के ...

भोपाल में पत्रकारवार्ता, इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Image
  भोपाल में पत्रकारवार्ता, इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान श्री शाह भोपाल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे तथा इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह रविवार को सुबह 11.50 बजे विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से श्री शाह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल पहुंचेंगे जहां दोपहर 12.10 बजे से पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। मध्याह्न भोजन के उपरांत श्री शाह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 1.45 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से श्री शाह मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां से  शाह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हैलीकॉप्टर के द्वारा शाम 4.10 बजे भग...

लाड़ली बहन योजना फार्म भरने में महिलाएं ट्रेक्टर लेकर आए मामा पहले लालच दिया और अब गरीब महिलाएं ट्रेक्टर कहा लायेंगी ।

Image
    लाड़ली बहन योजना फार्म भरने में महिलाएं ट्रेक्टर लेकर आए मामा पहले लालच दिया और अब गरीब महिलाएं ट्रेक्टर कहा लायेंगी । मध्यप्रदेश। में लाड़ली बहन योजना नया मोड़ आया सामने मुख्यमंत्री ने पहले तो लालच देकर बिना ट्रैक्टर केही फॉर्म भरवा लिए हैं जिसके बाद योजना में फार्म भरने के लिए महिलाओं को ट्रेक्टर लाना होगा, मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,अब हम गरीब महिलाएं ट्रेक्टर कहा लायेंगी हमारे तो इतना पैसा नहीं है जो ट्रेक्टर ला सकते हैं, लाड़ली बहन योजना फिर से चालू की  लेकिन इस योजना में प्रदेश की समस्त महिलाएं ट्रेक्टर कहा से लेकर आयेगी आपको बता दें कि जब लाड़ली बहन योजना का फार्म भरने गई कई महिलाएं जहां यह देखने को मिला है कि लाड़ली बहन पोर्टल पर पता चला कि ट्रेक्टर के नंबर बताईए और ट्रेक्टर ही नहीं है तो नंबर कहां से बतायेगी और कहा जब ही आपका फार्म भरा जायेगा अब इस ट्रेक्टर की वजह से कई महिलाएं योजना का लाभ लेने में  आ रही बड़ी समस्या जिसको लेकर कई जिलों में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया है

ताजियों का निकला कारवां बड़वाह

Image
  ताजियों का निकला कारवां  बड़वाह     हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाये जाने वाले मोहर्रम पर शनिवार को नगर में आकर्षक और कलात्मक ताजियों का कारवाँ निकला। योमे आसुरा की 10 तारिख पर निकाले गए लगभग 25 से 30 ताजियों के जुलूस के पहले सुबह जामा मस्जिद में नमाज अता की गई। रास्ते मे जगह जगह सबिले सजाकर दूध पानी का शरबत भी वितरण किया गया। मुस्लिम समाज द्वारा आज रोजा रखकर इबादत की गई। मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज ने बताया कि सुबह नमाज अदा करने के बाद ताजिये इकबाल चौक, इंदौर रोड, मेन चौराहा से एम जी रोड होते हुए पुनः इकबाल चौक पहुंचेगे। जंहा ताजिये जियारत के लिए रखे जाएंगे। सदर अयाज ने पुलिस प्रशासन का कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के लिए आभार व इस्तकबाल भी किया।

खाटू श्याम का मंदिर बना आस्था का केंद्र बड़वाह

Image
  खाटू श्याम का मंदिर बना आस्था का केंद्र  बड़वाह इन दिनों निमाड़ क्षेत्र का एक छोटा सा गांव अब माचलपुर सरकार के नाम से  तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित होने की राह पर चल पड़ा है। महेश्वर रोड पर स्थित माचलपुर खुर्द में खाटू श्याम जी का मन्दिर दिन ब दिन भक्तों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। शनिवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की ग्यारस पर रात्रि 8 बजे मन्दिर में आसपास के क्षेत्रों से आये हजारों भक्तों ने भगवान खाटू श्याम जी आरती में शामिल होने एवम खाटू श्याम जी के दर्शन पूजन  का सौभाग्य प्राप्त किया। आरती के पश्चात श्याम जी ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इस दौरान हजारों महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ ने हारे का सहारा,खाटू श्याम हमारा के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। आरती के पश्चात शुक्ल पक्ष की ग्यारस के चंद्रमा की रोशनी में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। जिसमें भक्तों ने देर रात्रि तक भजनों का आनन्द लिया।

जन्मशताब्दी महोत्सव नरसिंहपुर मंगलम धर्म रथ का शुभारंभ किया गया,

Image
  जन्मशताब्दी महोत्सव नरसिंहपुर मंगलम धर्म रथ का शुभारंभ किया गया,    खबर मध्यप्रदेश जिला नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर से है जहां पर जन्म शताब्दी महोत्सव नरसिंहपुर मंगलम धर्म रथ का शुभारंभ किया गया इस मौके पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्रीअविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज चतुर्मास समिति के अध्यक्ष ब्रह्मचारी सुबुध्दानन्द जी महाराज ब्रह्मचारी अचलानंद जी महाराज सहित अन्य गुरु भक्त सम्मलित हुए और नरसिंहपुर मंगलम धर्म रथ को यात्रा के लिए रवाना किया मंगलम धर्म रथ यात्रा का शुभारंभ त्रिपुरालयम से किया गया जोकि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी द्विपीठाधिस्वर  श्रीस्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की समाधि स्थल से माँता भगवती महात्रिपुर सुन्दरी के मंदिर से होते हुए पुलिस चौकी झौतेश्वर, श्रीनगर जगदीश मंदिर, तरवारा, नंगवारा,कटकुही,निनाई पटी, उमरिया, सलैया, डुंगरिया, नेगुआ,  बम्हनी, धवई, बुढ़ेना एवं अन्य ग्रामो के लिए रवाना हुई।

भाजपा ने सिंधी समाज को सबसे ज्यादा धोखा दिया: कमलनाथ शिवराज जी, गाने-बजाने और मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता: कमलनाथ।

Image
 भाजपा ने सिंधी समाज को सबसे ज्यादा धोखा दिया: कमलनाथ आडवाणी जी के अपमान में भाजपा ने कोई कमी नहीं छोड़ी: कमलनाथ  मध्य प्रदेश के मतदाता बिकाऊ नहीं है, वे अपने भविष्य के लिए  बदलाव का फैसला ले चुके हैं:  कमलनाथ शिवराज जी, गाने-बजाने और मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता: कमलनाथ सिंधी समाज की सहयोग की भावना अनूठी है। यह समाज अपने भाइ-बंधुओं की मदद करने में आगे रहता है और यही कारण है कि आप सड़क पर कहीं चले जाइए सिंधी समाज का कोई मजदूर आपको नहीं मिलेगा। बीजेपी ने अगर किसी समाज को सबसे ज्यादा धोखा दिया है तो वह सिंधी समाज को दिया है। मैं, 2008 में सिंधी समाज की एक शादी में गया था। मैंने वहां कहा कि अगले साल चुनाव है और आपको कांग्रेस का साथ देना है, तो बहुत से लोगों ने मना कर दिया और कहा कि हम आडवाणी जी के साथ हैं, आज आप सबके सामने हैं कि आडवाणी जी कहां हैं? भाजपा ने आडवाणी जी के अपमान में कोई कमी नहीं छोड़ी। अब मप्र में चार माह बाद चुनाव हैं और मुझे पता है कि आप सभी अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बदलाव का फैसला ले चुके हैं, क्योंकि मप्र का मतदाता बिकाऊ नहीं है, वह अपना सम्म...

भाजपा के नेतृत्व में देश का नं.1 राज्य बनेगा मध्यप्रदेशः विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के फिर टाइगर स्टेट बनने पर मुख्यमंत्री, प्रदेश की जनता को दी बधाई

Image
    भाजपा के नेतृत्व में देश का नं.1 राज्य बनेगा मध्यप्रदेशः विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के फिर टाइगर स्टेट बनने पर मुख्यमंत्री, प्रदेश की जनता को दी बधाई  भोपाल। मि. बंटाढार की सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था, जिसे भाजपा की सरकार ने विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। विकास भी इस तरह से किया जा रहा है कि सामाजिक जीवन के सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास हो रहा है। इसी का परिणाम है कि जहां मध्यप्रदेश ने आर्थिक विकास दर में झंडे गाड़े हैं, वहीं प्रदेश टाइगर और लेपर्ड स्टेट के खिताब भी अपने नाम कर रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के एक बार फिर टाइगर स्टेट बनने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के वन अमले और प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कही।  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हम सभी के लिए अत्यंत प्रसन्नता और गर्व की बात है कि मध्यप्रदेश ने एक बार फिर टाइगर स्टेट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्र...

पुलिस के हित में की गई घोषणाओं के लिए पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया सीहोर,

Image
 पुलिस के हित में की गई घोषणाओं के लिए पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया सीहोर,  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस के हित में की गई घोषणाओं के लिए सलकनपुर हेलीपैड पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी की उपस्थिति में जिले के पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रमुख घोषणाएं सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह किया जाएगा। आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रूपए किया जाएगा। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान दिया जाएगा तथा नि:शुल्क भोजन भत्ता की दर 100 रूपए प्रतिदिन की जाएगी। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा। सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस...