स्थानीय जैन कॉलोनी में मालवाहक ट्रकों के आवागमन के कारण यहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सनावद

       स्थानीय जैन कॉलोनी में मालवाहक ट्रकों के आवागमन के कारण यहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सनावद 


         " सनावद "  जैन कॉलोनी में विद्युत तार खतरनाक ढंग से पोल से काफी नीचे झूल रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब लोडिंग ट्रक में भरा सामान विद्युत तारों से टकराता है तो विद्युत तारों में स्पार्क के कारण चिंगारियां निकलती हैं। इस कारण ट्रक में आग लग सकती है। अथवा तार टूटकर सड़क पर गिर सकते हैं और सड़क पर चलने वाले लोगों के उपर गिर सकते हैं। जिससे यहां कभी भी भयावह दुर्घटना घटित हो सकती है। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट के लोडिंग ट्रक जैन कॉलोनी के कोने से पलटाए जाते हैं। इस कारण कोलोनीवासी में भय का वातावरण व्याप्त है। जैन कॉलोनी की महिलाओं ने नगरपालिका में नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला और सीएमओ विकास डाबर को ज्ञापन सौंप कर जैन कॉलोनी में  मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।


ज्ञापन में यह मांग भी की गई थी की जैन कॉलोनी के प्रवेश स्थल पर लोहे के पोल लगाए जाएं ताकि भारी वाहन कॉलोनी में नहीं आ पाएं। किंतु नगरपालिका प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जैन कॉलोनी के वासियों अनिता जैन, निधि जैन, सीमा जैन, सारिका मंत्री, रजनी भूच, रजनी पहाड़िया, अंगूर बला जैन, रचना जटाले, गरिमा पाटनी, मीना अजमेरा, सारिका जैन, सुरेखा जैन, मंदा भुंच, ललिता मंत्री, निधि भुच, जयश्री जैन, मंजू पाटनी ने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां