जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिलती बेड पर चादरें

 जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिलती बेड पर चादरें




मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं नंबर वन  होने का ढोल पीटते नजर आते हैं । वही हम दूसरी और देखे तो इसके उलट मध्यप्रदेश के जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटीलेटर पर नजर आती है ।


   नरसिंहपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों को वेड में बिछाने के लिए चादर नहीं मिल रही है। जिससे मरीज बिना चादर ही बेडों पर लेट रहे हैं।

    जिला अस्पताल की ओपीडी में कई मरीज आते है। रोजाना इमरजेंसी के पास बने कैजुअल्टी वार्ड में पांच से मरीज वार्ड में भर्ती हो जाते है। इन मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के  बने  में मरीजों को बेडों पर चादरें नहीं दी जा रही है। इससे मरीज बिना चादर बेड पर लेट रहे हैं। कुछ मरीज तो घर से चादरें ला रहे हैं। जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है। 

इनका कहना है .......


   सिविल सर्जन  मुकेश जैन  ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए कोई कमी नहीं है। आपके द्वारा हमें सूचना मिली है , कि ऐसे दोषियों को कर्मचारियों पर  लापरवाही कर्मियों आरती गढ़वाल के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी ।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां