सरकारी हॉस्पिटल के लिए नवनिर्मित आवास एक बड़ी सौगात है-विधायक

 सरकारी हॉस्पिटल के लिए नवनिर्मित आवास एक बड़ी सौगात है-विधायक 


 बड़वाह  =  शासकीय हॉस्पिटल परिसर में लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से नवनिर्मित 36 आवासों का सोमवार को शुभारंभ किया गया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक सचिन बिरला, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने आवासीय परिसर का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बड़वाह के सरकारी हॉस्पिटल के लिए नवनिर्मित आवास एक बड़ी सौगात है। विधायक सचिन बिरला ने नवनिर्मित आवासों का नामकरण श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवासीय परिसर रखने का सुझाव दिया। विधायक ने कहा कि अस्पताल में चार महिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी ताकि अस्पताल में महिला रोगियों को चिकित्सा में मदद मिल सके। दो ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक बूस्टर सांसद जी देंगे और एक बूस्टर विधायक निधि से देंगे। विधायक ने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी जनप्रतिनिधियों की राय का सम्मान करें। चिकित्सा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने आश्वस्त किया कि अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के  रिक्त पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की जाएगी।


       बिजगोन के नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के 26 ग्रामों में उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति हो चुकी है। इनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल परिसर में आवास आवंटित होने से मरीजों को शीघ्र चिकित्सा मिल सकेगी। सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सुराणा ने कहा  कि काटकूट में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध की जाए। बड़वाह की एंबुलेंस में लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाए। नावघाटखेड़ी में उपस्वास्थ्य केंद्र खोला जाए और चिकित्सक तथा  स्वास्थ्यकर्मी जनप्रतिनिधियों के सुझावों का सम्मान करें। भाजपा महामंत्री महिम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार प्रत्येक नागरिक के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए संकल्पबद्ध है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर ने कहा कि बड़वाह के शासकीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। जनपद सदस्य लक्ष्मण काग ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद, जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र माले, भाजपा नेता लादूराम साहू,  महेश गुर्जर, गणेश पटेल, धनलक्ष्मी शर्मा,विमला चौधरी, रजनी भंडारी, सुरभि वर्मा, अशोक तिवारी, नरहरी दांगी, बिट्टा भाटिया, यश चौरसिया, निखिलेश खंडेलवाल,ग णेश चौधरी, रमेश बाबा, मोनू वर्मा,सुरेंद्र पंड्या,भगवान पटेल, नरसिंह सुरागे, रवि एरन, अर्जुन केवट सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां