राम लला सरकार के आशीर्वाद से सिंहदेव डिप्टी सीएम बनें विवेक सराठे-नरसिंहपुर

     राम लला सरकार के आशीर्वाद से सिंहदेव डिप्टी सीएम बनें विवेक सराठे-नरसिंहपुर



दुनिया के अद्भुत दिव्य संत श्री राम लला सरकार जिनकी हर भविष्यवाणी सत्य साबित होती है

चर्चा यह है कि श्री राम लला सरकार ने किसी व्यक्ति को यदि ‌कह दिया कि आप चुनाव जीतेंगे तो वही व्यक्ति चुनाव जीतता है ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं । अनजान लोगों के मात्र चेहरे देखकर ही उनके जीवन के भूत वर्तमान और भविष्य काल की बातें बता देते हैं ।  विगत दिनों ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने श्री राम लला सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया था जिसके कुछ ही दिन बाद टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनायें गये।


जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब भाजपा कांग्रेस सहित कई पार्टियों के बड़े नेता अद्भुत दिव्य संत श्री राम लला सरकार के पास आने वाले हैं

   श्री राम लला सरकार के भाजपा कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेता सभी उनके शिष्य हैं उनके जीवन में कभी किसी को लेकर कोई भी भेदभाव नहीं है चाहे वो किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति हो जो भगवान श्री राम के हैं वे सभी श्री राम लला सरकार के हैं उनके जीवन में लेशमात्र किंचित मात्र भी भेदभाव नहीं है।


देश में तेजी से सुर्खियों में दिव्य संत श्री राम लला सरकार आ रहे हैं।

Popular posts from this blog

भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह की फिल्म "बड़की दीदी" का टेलीविजन प्रीमियर 3 फरवरी को"..........

गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर, अमानक चावल की अनलोडिंग से परिवहनकर्ता से 18.71 लाख रूपये वसूली की गई कार्रवाई ...........

औषधि से कम नहीं है नीम, दूर करती है ये 6 बीमारियां