व्यवहार न्यायालय मानपुर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
व्यवहार न्यायालय मानपुर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
आज व्यवहार न्यायालय मानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चेतना रूसिया जी कुशलेंद्रतिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मानपुर शिवशरण पटेल सचिव अधिवक्ता संघ मानपुर वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद चतुर्वेदी नागेंद्र कुमार पटेल उमाशंकर पटेल आर एस जसवाल दयाराम पटेल दरबारी लाल पटेल सतानंद पटेल राम गरीब चौधरी हीरालाल सूर्या एवं अन्य अधिवक्ता साथी तथा न्यायालय के कर्मचारी गण साक्ष्य लेखिका श्रीमती तनूजा मांदे सूरज सिंह रमेश कोल एवं थाना प्रभारी मानपुर भूपेंद्र पंत यस आई अजय सिंह बघेल अजय जाटव मिथिलेश पटेल एवं अन्य थाना के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण कुल 15 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान डोनेट कर मृत्यु की घड़ी में जीवन बचाने का संकल्प लिया गया है।