Posts

Showing posts from June, 2023

जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिलती बेड पर चादरें

Image
 जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिलती बेड पर चादरें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं नंबर वन  होने का ढोल पीटते नजर आते हैं । वही हम दूसरी और देखे तो इसके उलट मध्यप्रदेश के जिलों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटीलेटर पर नजर आती है ।    नरसिंहपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों को वेड में बिछाने के लिए चादर नहीं मिल रही है। जिससे मरीज बिना चादर ही बेडों पर लेट रहे हैं।     जिला अस्पताल की ओपीडी में कई मरीज आते है। रोजाना इमरजेंसी के पास बने कैजुअल्टी वार्ड में पांच से मरीज वार्ड में भर्ती हो जाते है। इन मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के  बने  में मरीजों को बेडों पर चादरें नहीं दी जा रही है। इससे मरीज बिना चादर बेड पर लेट रहे हैं। कुछ मरीज तो घर से चादरें ला रहे हैं। जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है।  इनका कहना है .......   ...

स्थानीय जैन कॉलोनी में मालवाहक ट्रकों के आवागमन के कारण यहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सनावद

Image
       स्थानीय जैन कॉलोनी में मालवाहक ट्रकों के आवागमन के कारण यहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सनावद           " सनावद "  जैन कॉलोनी में विद्युत तार खतरनाक ढंग से पोल से काफी नीचे झूल रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब लोडिंग ट्रक में भरा सामान विद्युत तारों से टकराता है तो विद्युत तारों में स्पार्क के कारण चिंगारियां निकलती हैं। इस कारण ट्रक में आग लग सकती है। अथवा तार टूटकर सड़क पर गिर सकते हैं और सड़क पर चलने वाले लोगों के उपर गिर सकते हैं। जिससे यहां कभी भी भयावह दुर्घटना घटित हो सकती है। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट के लोडिंग ट्रक जैन कॉलोनी के कोने से पलटाए जाते हैं। इस कारण कोलोनीवासी में भय का वातावरण व्याप्त है। जैन कॉलोनी की महिलाओं ने नगरपालिका में नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला और सीएमओ विकास डाबर को ज्ञापन सौंप कर जैन कॉलोनी में  मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। ज्ञापन में यह मांग भी की गई थी की जैन कॉलोनी के प्रवेश स्थल पर लोहे के पोल लगाए जाएं ताकि भारी वाहन कॉलोनी में नहीं...

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया निवारी जलाशय का निरीक्षण ,ग्राम वासियों से की चर्चा उमाकान्त विश्वकर्मा, की रिपोर्ट

Image
      कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया निवारी जलाशय का निरीक्षण ,ग्राम वासियों से की चर्चा उमाकान्त विश्वकर्मा, की रिपोर्ट         सागर - कलेक्टर दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ केसली विकासखंड के ग्राम निवारी पहुंचकर निवारी जलाशय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,अर्पित बिल्थरे सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।       कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि केसली विकासखंड के ग्राम निवारी, अमोदा, केकरा, चौकी के ग्रामवासियों ने शिकायत की थी कि पानी भराव के कारण जलाशय क्षतिग्रस्त हो सकता है। जिससे जलभराव की स्थिति निर्मित हो सकती है। जिस पर कलेक्टर दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निवारी जलाशय पहुंचे। जहां उन्होंने इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इंजीनियरों द्वारा संपूर्ण जलाश्य का अवलोकन किया गया है कहीं से भी जलाशय क्षतिग्रस्त की बात नहीं है। सभी लोग निश्चिंत रहें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से लगातार जलाशय की मॉनिटरिंग की जाएगी।       पुलिस अध...

सरकारी हॉस्पिटल के लिए नवनिर्मित आवास एक बड़ी सौगात है-विधायक

Image
 सरकारी हॉस्पिटल के लिए नवनिर्मित आवास एक बड़ी सौगात है-विधायक   बड़वाह  =  शासकीय हॉस्पिटल परिसर में लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से नवनिर्मित 36 आवासों का सोमवार को शुभारंभ किया गया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक सचिन बिरला, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने आवासीय परिसर का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बड़वाह के सरकारी हॉस्पिटल के लिए नवनिर्मित आवास एक बड़ी सौगात है। विधायक सचिन बिरला ने नवनिर्मित आवासों का नामकरण श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवासीय परिसर रखने का सुझाव दिया। विधायक ने कहा कि अस्पताल में चार महिला प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी ताकि अस्पताल में महिला रोगियों को चिकित्सा में मदद मिल सके। दो ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक बूस्टर सांसद जी देंगे और एक बूस्टर विधायक निधि से देंगे। विधायक ने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी जनप्रतिनिधियों की राय का सम्मान करें। चिकित्सा कार्य में लापरवाही बर...

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का जबरदस्त तरीके से हुआ स्वागत

Image
   नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का जबरदस्त तरीके से हुआ स्वागत          खबर मध्यप्रदेश जिला नरसिंहपुर से है जहां पर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी। यह ट्रेन भोपाल (रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन से जब नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो यहां मौजूद राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज दुबे, विक्रांत पटैल, सुदर्शन वैद्य, मंडल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, स्टेशन प्रबंधक पीके स्वामी, सहित यात्रियों, रेल सुरक्षा बल, आम नागरिकों ने बड़े उत्साह से ट्रेन का स्वागत किया। ढोल- नगाड़े बजाकर खुशी जाहिर की गई। स्टेशन पर भारत माता की जय के उदघोष भी लगाये गये।       विदित है कि भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच सरल और त्वरित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी तथा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन एवं धार्मिक स्थानो...

व्यवहार न्यायालय मानपुर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
 व्यवहार न्यायालय मानपुर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन        आज व्यवहार न्यायालय मानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चेतना रूसिया जी कुशलेंद्रतिवारी  अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मानपुर शिवशरण पटेल सचिव अधिवक्ता संघ मानपुर वरिष्ठ अधिवक्ता  अरविंद चतुर्वेदी  नागेंद्र कुमार पटेल उमाशंकर पटेल आर एस जसवाल दयाराम पटेल दरबारी लाल पटेल सतानंद पटेल राम गरीब चौधरी हीरालाल सूर्या एवं अन्य  अधिवक्ता साथी तथा न्यायालय के कर्मचारी गण साक्ष्य लेखिका श्रीमती तनूजा मांदे सूरज सिंह रमेश कोल एवं थाना प्रभारी मानपुर भूपेंद्र पंत  यस आई अजय सिंह बघेल अजय जाटव मिथिलेश पटेल एवं अन्य थाना के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण कुल 15 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में भाग  लेकर स्वेच्छा से रक्तदान डोनेट कर मृत्यु की घड़ी में जीवन बचाने का संकल्प लिया गया है।

राम लला सरकार के आशीर्वाद से सिंहदेव डिप्टी सीएम बनें विवेक सराठे-नरसिंहपुर

Image
     राम लला सरकार के आशीर्वाद से सिंहदेव डिप्टी सीएम बनें विवेक सराठे-नरसिंहपुर दुनिया के अद्भुत दिव्य संत श्री राम लला सरकार जिनकी हर भविष्यवाणी सत्य साबित होती है चर्चा यह है कि श्री राम लला सरकार ने किसी व्यक्ति को यदि ‌कह दिया कि आप चुनाव जीतेंगे तो वही व्यक्ति चुनाव जीतता है ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं । अनजान लोगों के मात्र चेहरे देखकर ही उनके जीवन के भूत वर्तमान और भविष्य काल की बातें बता देते हैं ।  विगत दिनों ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने श्री राम लला सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया था जिसके कुछ ही दिन बाद टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनायें गये। जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब भाजपा कांग्रेस सहित कई पार्टियों के बड़े नेता अद्भुत दिव्य संत श्री राम लला सरकार के पास आने वाले हैं    श्री राम लला सरकार के भाजपा कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेता सभी उनके शिष्य हैं उनके जीवन में कभी किसी को लेकर कोई भी भेदभाव नहीं है चाहे वो किसी भी धर्म जाति का व्यक्ति हो जो भगवान श्री राम के हैं वे सभी श्री राम लला सरकार के हैं...

नशामुक्ति पर शालाओं में व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

Image
   नशामुक्ति पर शालाओं में व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित  गाडरवारा। मप्र शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 26 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है जिसके तहत  स्कूल शिक्षा विभाग को 26 जून से 6 दिवसीय  गतिविधियां कराने का लक्ष्य दिया है । क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत शालाओ में बीईओ ए एस मसराम एवं बीआरसी डी के पटैल के मार्गदर्शन में शिक्षको द्वारा नशामुक्ति अभियान से जुड़े विविध कार्यक्रम कराए जा रहे है। अभियान के प्रथम दिन ग्राम कान्हरगांव ,खेरुआ आदि में नशामुक्ति से संबंधित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में शिक्षको ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से जुड़ी जानकारी दी। इसके अलावा ग्राम हीरापुर, उकासघाट छेनकछार, डंगहा, चीचली कन्या माध्यमिक शाला ,खला , साँवरी,रहमा,प्रेमपुर सहित अन्य शालाओ में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा ग्राम पनारी की शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों की पाती अपनो के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बच्...

पालीगंज के ASP की गाड़ी की हुई सड़क दुर्घटना, साइकिल सवार की मौत, चार पुलिसकर्मी हुए घायल

Image
   पालीगंज के ASP की गाड़ी की हुई सड़क दुर्घटना, साइकिल सवार की मौत, चार पुलिसकर्मी हुए घायल पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके पालीगंज एएसपी आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित की गाड़ी सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना एक की मौत भी हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित अपने पुलिसकर्मी के साथ अपने गाड़ी से बिक्रम नौबतपुर नहर मार्ग होते हुए पटना जा रहे थे. इस दौरान अचानक साइकिल सवार बीच में आ गया, जिसको बचाने के क्रम में साइकिल सवार को गाड़ी से टक्कर हो गई. इससे वह सड़क किनारे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस           घटना की सूचना मिलने के बाद पहले बिक्रम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित सहित चारों पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में बिक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. हालांकि घटना में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान और नौबतपुर थानाक्षेत्...

आपके किराएदार को आपके मकान का मिल सकता है मालिकाना हक.. अगर आपने कर दी ये गलती ।

Image
 आपके किराएदार को आपके मकान का मिल सकता है मालिकाना हक.. अगर आपने कर दी ये गलती ।     यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका भी है. लोग मकान खरीदकर उसे किराए पर लगा देते हैं. इससे अच्छी कमाई हो जाती है. कुछ मकान मालिक ऐसे भी हैं, जो कई सालों तक अपने मकान को किराएदार के भरोसे छोड़ भी देते है. उनका किराया हर महीने उनके खाते में भी पहुंच जाता है. लेकिन ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. मकान मालिक जान लें प्रॉपर्टी कानून कई बार इसके चलते मालिकों को अपनी संपत्ति से हाथ भी धोना पड़ जाता है. मकान मालिक की यह लापरवाही उसे भारी पड़ जाती है. यहीं मकान मालिक को सचेत रहने की जरूरत होती है. दरअसल, प्रॉपर्टी कानून में कुछ ऐसे कानून है, जिसकी वजह से किराएदार हक का दावा कर सकता है. आज हम आपको प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ ऐसे कानून के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी मकानमालिक को पता होना जरूरी है. कब किराएदार जता सकता है मालिकाना हक प्रॉपर्टी कानून में कुछ ऐसे नियम हैं, जहां लगातार 12 साल तक किसी प्रॉपर्टी पर रहने के बाद किरायेदार उस पर हक का दावा कर सकता है. हालांकि, इसकी शर्तें काफी कठिन है, ले...

बीटीआई स्कूल के शिक्षकों ने किया शालाओ का भ्रमण , अन्य स्कूलों में हुए नवाचारों की सीखने एवं संकुल की शालाओ की हकीकत जानने की दिशा में सार्थक पहल

Image
 बीटीआई स्कूल के शिक्षकों ने किया शालाओ का भ्रमण , अन्य स्कूलों में हुए नवाचारों की सीखने एवं संकुल की शालाओ की हकीकत जानने की दिशा में सार्थक पहल  गाडरवारा। बीते शनिवार को स्थानीय बीटीआई स्कूल के शिक्षकों ने प्राचार्य जयमोहन शर्मा के नेतृत्व में ग्राम रायपुर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का भ्रमण कर वहाँ हुए नवाचारों को देखा। रायपुर में प्राचार्य गजेंद्र कौरव ने शिक्षको को भव्य आकर्षक पेड़  पौधों से सुसज्जित  परिसर को दिखाया एवं विद्यालय परिसर में बने भव्य मंदिरों एवं प्रार्थना कक्ष को दिखाया। उंन्होने विद्यालय में बनी प्रयोगशालाओ एवं कक्षाओं को भी दिखाया। उन्होंने शिक्षको को बताया कि विद्यालय में सभी छात्र छात्राएँ निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के जैसे गणवेश पहनकर एवं परिचय पत्र लगाकर आते है। रायपुर में भव्य एवं आकर्षक नवाचारों से युक्त विद्यालय को देखकर शिक्षको ने प्रसन्नता जताई। उल्लेखनीय है कि  शिक्षको ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपने संकुल के अधीनस्थ आने वाले विद्यालयों शासकीय हाईस्कूल बरहटा एवं प्राथमिक शाला केंकरा की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।।इस अवसर...

अब शहर में पोस्टर वॉर: सीएम चौहान को लेकर विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल, भाजपा ने सौंपा आवेदन बड़वाह

Image
               अब शहर में पोस्टर वॉर: सीएम चौहान को लेकर विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल, भाजपा ने सौंपा आवेदन बड़वाह  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बनाये गए एक विवादित पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने एवम गणगौर घाट क्षेत्र में दीवारों पर इन पोस्टरों को लगाने को लेकर भाजपा के नेता आक्रोशित होकर थाने पंहुच गए। थाने पर इस विवादित पोस्ट को लेकर भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर व अन्य भाजपा नेताओं  ने एक आवेदन एसडीओपी विनोद दीक्षित को देकर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। भाजपा द्वारा दिये आवेदन में बताया गया कि सोमवार की रात्रि को सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की गई है जिसमे 50% लाओ फोन पे काम कराओ एवम नीचे एक्सेप्टेड मामा लिखा हुआ है। इस पोस्ट को फोन पे के स्कैनर की तरह डिजाइन कर इसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाया है। भाजपा नेताओ ने कहा है कि  इस पोस्ट से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है तथा सभी कार्यकर्ता इसका विरोध करते है। एवम इससे ...

नरसिंहपुर गोटेगांव रोड पर हुआ भीषण हादसा वसुंधरा गैस एजेंसी का बताया जा रहा है ट्रक ।

Image
    नरसिंहपुर गोटेगांव रोड पर हुआ भीषण हादसा वसुंधरा गैस एजेंसी का बताया जा रहा है ट्रक ।      खाली गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया अभी अभी कुछ मिनिट पहले की घटना,अनियंत्रित ट्रक जा टकराया पेड़ से ड्राईवर स्टेरिंग में फंसा हुआ है । वाहन चालक की मौके पर हुई मौत स्टेरिंग में फंसा  ड्राइवर फंसा हुआ है ट्रक के अंदर खाली गैस सिलेंडर खेत में बिखरे

दर्शन एजूकेशन फाउंडेशन की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
     दर्शन एजूकेशन फाउंडेशन की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिल्ली,  - दर्शन एजूकेशन फाउंडेशन जो कि एक लाभ न कमाने वाला शिक्षा संस्थान है जोकि उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करता है और साथ ही साथ समाज-कल्याण कार्यों को भी बढ़ावा देता है। इस संस्थान की ओर से 26 जून, 2023 को कृपाल आश्रम, दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की प्रारंभिक शिक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन दिल्ली सरकार के डायरेक्टर ऑफ एजूकेशन के उच्च अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, ;आई.ए.एस.द्ध के द्वारा किया गया।  अपने उदघाटन भाषण में  हिमांशु गुप्ता ने शिक्षा के मूलभूत स्तर पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर देते हुए कहा कि यह बच्चों की शिक्षा और उनके सामाजिक और व्यक्तिगत विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किस प्रकार प्रारंभिक शिक्षा बच्चों में आवश्यक कौशल, ज्ञान और मूल्य की वृद्धि करती है, जोकि उन्हें सारी उम्र किसी भी चीज़ को सीखने और उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है। गुणवत्ता से भरपूर मूलभूत शिक्षा के द्वारा हम अपने बच्चों और समाज के ...

प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा स्थगित, भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Image
 प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा स्थगित, भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी  भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून का शहडोल दौरा निरस्त हो गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक मोदी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही मौसम को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत रहेगा। प्रधानमंत्री अब दो वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद लालपरेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में देश के हर लोकसभा से चयनित तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री देशभर के 10 लाख बूथों पर एकत्रित बूथ कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित करेंगे। जिन तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत का मंत्र देंगे...